₹70 का लेवल टच करेगा ये ऑटो शेयर; कंपनी टर्नअराउंड को तैयार, स्टॉक दिखाएगा तेजी
Stocks to buy: ऑटोमोबाइल्स सेक्टर की कंपनी मदरसन सुमी वायरिंग (Motherson Wiring) के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की सलाह दी है.
Stocks to buy
Stocks to buy
Stocks to buy: ऑटोमोबाइल्स सेक्टर की कंपनी मदरसन सुमी वायरिंग (Motherson Wiring) के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट 70 रुपये रखा है. कंपनी ने हाल ही में अपनी सालाना रिपोर्ट जारी किया है. इसमें कंपनी ने भविष्य में ग्रोथ को सपोर्ट देने के लिए कैपेसिटी बढ़ाने पर फोकस देने की बात कही है. मदरसन वायररिंग ऑटो कम्पोनेंट और इक्विपमेंट बनाने वाली प्रमुख कंपनी है.
Motherson Sumi Wiring: 70 का टारगेट
मोतीलाल ओसवाल ने Motherson Sumi Wiring पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 70 का रखा है. 21 अगस्त 2023 को शेयर का भाव 60.05 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 18 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते 6 महीने में शेयर में 18 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है.
Motherson Sumi Wiring: क्या है ब्रोकेरज की राय
मोमतीलाल ओसवाल का कहना है कि रॉ मैटीरियल्स की कीमतें स्थिर रहने और नए प्लांट बनने से ऑपरेशनल टर्नअराउंट देखने को मिलेगा. मदरसन सुमी वायरिंग ने वित्त वर्ष 2023 की सालाना रिपोर्ट में अपने फोकस क्षेत्र को बताया है. कंपनी का फोकस इलेक्ट्रिफिकेशन ट्रेंड, लोकलाइजेशन और 40 फीसदी से ज्यादा ROCE मेन्टेन करने पर है. कंपनी का लगातार फोकस कैपेसिटी और R&D को बढ़ाने पर है. इस साल कंपनी ने 3 नए प्लांट जोड़े हैं. वित्त वर्ष 2024 में ये तीनों प्लांट से मैक्सिमम कैपेसिटी पर काम करने लगेंगे.
TRENDING NOW
ब्रोकरेज का कहना है, इलेक्ट्रिफिकेशन पर कंपनी के फोकस से इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि कंपनी ने EV प्रोडक्शन और हाई-वोल्टेज वायर हार्नेस के लिए चेन्नई में डेडिकेटेड लाइन बनाई है. कंपनी के लिए FY23 चुनौतीपूर्ण रहा है और EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 190 बेसिस प्वाइंट घटकर 11.1 फीसदी रह गया है. इस अवधि में कंपनी को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. हालांकि, 2HFY24 से ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस में धीरे-धीरे रिकवरी देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज का मानना है कि स्टॉक अच्छी वैल्युएशन का हकदार है. शेयर 39.7x/31.6x FY24E/25E ट्रेड कर रहा है. 70 (~35x Sep’25E EPS) के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:17 PM IST