Stocks to Buy: ये Midcap Stocks दिलाएंगे कम समय में ज्यादा मुनाफा, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म के लिए यहां लगाएं दांव
गिरते बाजार में भी कुछ मिडकैप स्टॉक ऐसे हैं, जहां एक्सपर्ट्स को हरियाली दिख रही है. गिरते बाजार में भी इन शेयरों पर दांव लगाकर आप शॉर्ट टर्म में मुनाफा कमा सकते हैं.
घरेलू शेयर बाजार आज गुरुवार को वीकली एक्सपायरी के दिन गिरावट में चल रहा है. सेंसेक्स दिन के कारोबार में जहां लगभग 500 अंकों तक का नुकसान देख रहा था. वहीं, निफ्टी भी गिरकर 17,000 के लेवल पर आ गया था. मिडकैप इंडेक्स भी आज नुकसान देख रहा है. लेकिन गिरते बाजार में भी कुछ मिडकैप स्टॉक ऐसे हैं, जहां एक्सपर्ट्स को हरियाली दिख रही है. गिरते बाजार में भी इन शेयरों पर दांव लगाकर आप शॉर्ट टर्म में मुनाफा कमा सकते हैं.
हम यहां दो ब्रोकरेज कंपनी के स्टॉक एक्सपर्ट्स से बात कर रहे हैं जो आपको शॉर्ट टर्म, लॉन्ग टर्म और पोजीशनल टर्म के लिए 6 स्टॉक देंगे, जो आप गिरते बाजार में भी निवेश के लिए चुन सकते हैं. वहीं अगर आपके पास इनमें से कोई स्टॉक है तो आपकी क्या स्ट्रेटजी होनी चाहिए, इसे भी यहां समझिए.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
1. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks सुझाए हैं-
✨📊#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 13, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Karur Vysya Bank
Positional Term- KEI Industries
Long Term- CAMS@AnilSinghvi_ @MuditGoyal_ #StocksToBuy pic.twitter.com/3467PJ2Sme
Short Term- Karur Vysya Bank
शॉर्ट टर्म के लिए करूर वैश्य बैंक की सलाह है. इसपर हमारा फोकस भी रहा है. हाई और लो दिखा रहे हैं कि इसमें अच्छी तेजी आ सकती है. इसका शेयर प्राइस अभी 83 रुपये पर है, टारगेट प्राइस 92 तक रखा है, स्टॉपलॉस 78 पर रहेगा.
Positional Term- KEI Industries
पोजीशनल के लिए KEI Industries खरीदकर चलेंगे. इसका शेयर प्राइस अभी 1433 के आसपास है. 1560 तक अपसाइड जा सकता है, 1380 का स्टॉपलॉस रहेगा.
Long Term- CAMS
कैम्स को खरीदने की सलाह है. इसका शेयर प्राइस अभी 2580 के आसपास है. आज जो इसमें ब्रेकआउट देखने को भी मिल रहा है और अगर इस शेयर में सर्किट भी लग जाए तो हैरानी नहीं होगी. 4 महीने के लिए 3100 तक का टारगेट प्राइस रखा है, स्टॉपलॉस 2,430 रहेगा.
2. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी इन तीन स्टॉक्स पर दांव लगा रहे हैं-
✨📊#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 13, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Gabriel India
Positional Term- Transport Corporation
Long Term- Apcotex Industries@AnilSinghvi_ @s_sedani05 #StocksToBuy pic.twitter.com/XMdWBNVvdH
Short Term- Gabriel India
शॉर्ट टर्म के लिए ग्रैबिएल इंडिया का है. टू व्हीरल और कॉमर्शियल व्हीकल में शॉक ऑब्जर्वर इसी कंपनी के लगते हैं. आने वाले दो सालों में आय में 21 पर्सेंट तक का फायदा हो सकता है. शेयर प्राइस 152 पर है. 1 से 3 महीने के लिए टारगेट प्राइस 161 रुपये रहेगा.
Positional Term- Transport Corporation
पोजीशनल के लिए डोर टू डोर डिलीवरी वाली कंपनी है. मल्टीमोडल में लीडिंग ग्लोबल प्लेयर है. सरकार की लॉजिस्टिक योजना से भी इसको काफी फायदा मिलेगा. इसका शेयर प्राइस 777 के आसपास है. टारगेट प्राइस 3-6 महीने के लिए 920 रुपये पर है.
Long Term- Apcotex Industries
लॉन्ग टर्म के लिए ऐपकोटेक्स इंडस्ट्रीज़ है. लीडिंग सिंथेटिक रबर प्रोड्यूसर है. इसका शेयर प्राइस 561 रुपये के रेंज में है. 9 से 12 महीने के लिए इसका टारगेट प्राइस 703 रुपये है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:02 PM IST