इस महीने SBI Cards, एयरटेल समेत इन 5 स्टॉक्स में करें निवेश, मिल सकता है 30% तक रिटर्न
Stocks to Buy in October: कोटक सिक्योरिटीज ने टेलीकॉम से लेकर हेल्थकेयर, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी तक लंबी अवधि में बंपर रिटर्न के लिए लार्ज और मिड-कैप सेगमेंट में दांव लगाए. इसमें निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिल सकता है.
लंबी अवधि में बंपर रिटर्न के लिए लार्ज और मिड-कैप सेगमेंट में दांव लगाए. (File Photo)
लंबी अवधि में बंपर रिटर्न के लिए लार्ज और मिड-कैप सेगमेंट में दांव लगाए. (File Photo)
Stocks to Buy in October: घरेलू ब्रोकरेज हाउस कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) ने अपनी मार्केट आउटलुक रिपोर्ट में कहा कि भारतीय बाजार ग्लोबल मार्केट के ट्रेंड को फॉलो करेगा. ब्रॉर्डर मार्केट का वैल्युएशन हाई है. बाजार में करेक्शन से लंबी अवधि के लिए आकर्षक वैल्युएशन वाले क्वालिटी वाले स्टॉक्स में निवेश का मौका बनेगा. कोटक सिक्योरिटीज ने टेलीकॉम से लेकर हेल्थकेयर, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी तक लंबी अवधि में बंपर रिटर्न के लिए लार्ज और मिड-कैप सेगमेंट में दांव लगाए. इसमें निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिल सकता है.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बाजार फिलहाल कंसोलिडेशन फेज में हैं और बाकी इमर्जिंग मार्केट की तुलना में बेहतर प्रदर्शन जारी रखने की संभावना है. हालिया डेटा से पता चलता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था बेहतर स्थिति में है. उसने एसबीआई कार्ड्स, भारती एयरटेल, अपोलो हॉस्पिटल, कमिंस इंडिया और एचसीएल टेक्नोलॉजीज का स्टॉक चुना.
इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SBI Cards and Payment Services- ब्रोकरेज हाउस कोटक सिक्योरिटीज ने SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकिंग फर्म ने प्रति शेयर टारगेट 1150 रुपये रखा है. 4 अक्टूबर 2022 को एसबीआई कार्ड्स का स्टॉक 893.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव आगे 29% का रिटर्न शेयर में मिल सकता है.
ब्रोकरेज के मुताबिक, इसमें लगभग 105 फीसदी की अर्निंग ग्रोथ, सालाना आधार पर 22 फीसदी OP प्रॉफिट ग्रोथ और सालाना आधार पर प्रोविजंस में करीब 30 फीसदी कमजोरी की उम्मीद है. सालाना आधार पर स्पेंड ग्रोथ 80 फीसदी जबकि सालाना आधार पर कार्ड ग्रोथ करीब 20 फीसदी रह सकता है.
HCL Technologies- ब्रोकिंग फर्म ने एचसीएल टेक्नोलॉजीज स्टॉक्स पर दांव लगाया है. एचसीएल टेक SaaS पोर्टफोलियो में गैप पर फोकस कर रहा है. स्टॉक 16x FY24E EPS के आकर्षक वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहा है. 5% की डिविडेंड यील्ड है. उसने प्रति शेयर टारगेट 1165 रुपये प्रति शेयर रखा है. 4 अक्टूबर 2022 को शेयर 945.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 23% का रिटर्न मिल सकता है.
Cummins India- कोटक सिक्योरिटीज के मुताबिक, कमोडिटी की कीमतों में उतार-चढ़ाव ने कारोबार के विकास को प्रभावित किया है. घरेलू और निर्यात बाजारों में नए उत्पादों से अपसाइड जोखिम पैदा होते हैं. 4 अक्टूबर 2022 को स्टॉक 1216 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इस भाव से आगे स्टॉक में 12% तक रिटर्न मिल सकता है.
Apollo Hospitals- ब्रोकिंग फर्म ने अपोलो हॉस्पिटल में खरीदारी की सलाह दी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 4850 रुपये का टारगेट रखा है. 4 अक्टूबर 2022 को शेयर 4402.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इस भाव से आगे 10% का रिटर्न शेयर में मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का हेल्दी कोर परफॉर्मेंस, Q1FY23 में हॉस्पिटल मार्जिन 200 बीपीएस क्रमिक रूप से बढ़कर 23.9% हो गया. ऑफलाइन फार्मेसी मजबूत हो रही है. 24/7 निवेश और बढ़ेगा. कंपनी को अगले कुछ वर्षों में कैपेक्स की कम जरूरत है.
Bharti Airtel- कोटक सिक्योरिटीज ने देश की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल पर दांव लगाया है. उसके मुताबिक, 1QFY23 में टेलीकॉम कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे. 1QFY23 में ऑपरेशनल प्रिंट मजबूत रहा. फ्री कैशफ्लो (FCF) लीज और ब्याज भुगतान के बाद बढ़कर 6700 करोड़ रुपये हो गया. ARPU में बढ़ोतरी, सब्सक्राइबर-मिक्स सुधार और 5G रोलआउट से एयरटेल को फायदा होगा. 4 अक्टूबर 2022 को स्टॉक 808.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से स्टॉक में आगे 3 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
02:16 PM IST