2024 में तगड़ी कमाई के लिए कौन सा स्टॉक खरीदें? 40% रिटर्न के लिए एक्सपर्ट ने इस लॉजिस्टिक स्टॉक को चुना
Stocks to BUY in 2024: अगले साल निवेश के लिहाज से अच्छी क्वॉलिटी के स्टॉक्स की तलाश में हैं तो एक्सपर्ट ने लॉजिस्टिक स्पेस से Delhivery Share को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: नए साल के आगमन की तैयारी जोरों पर है. साल 2023 में शेयर बाजार ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस साल निफ्टी 50 इंडेक्स ने 18 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया. बाजार के जानकारों का मानना है कि 2024 में भी यह बुल रन जारी रहेगा. ऐसे में अगर आप 2024 के लिहाज से किसी अच्छी क्वॉलिटी के स्टॉक्स की तलाश में है तो एक्सपर्ट ने लॉजिस्टिक सेक्टर से Delhivery Share को निवेशकों के लिए चुना है.
Delhivery Share Price Target
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी ने कहा कि नए साल में निवेश के लिहाज से Delhivery Share एक अच्छा विकल्प है. यह शेयर 390 रुपए के करीब है. एक्सपर्ट ने कहा कि 360-390 रुपए के बीच में इसे गिरावट पर खरीदते रहें जिससे ऐवरेज प्राइस और नीचे का हो जाएगा. 2024 में यह शेयर 550 रुपए का स्तर दिखा सकता है. अगर स्टॉक में गिरावट आती है तो 310 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करें. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से 40% से ज्यादा है. अगर गिरावट पर एक्यूमुलेट करते हैं तो आपको रिटर्न और दमदार होगा.
✨एक शेयर जो देगा शानदार मुनाफा...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 22, 2023
अगले एक साल में कमाई होगी जोरदार...
एक्सपर्ट्स के NEW YEAR PICKS 2024...
🔸आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी का पसंदीदा शेयर #Delhivery क्यों खरीदें?#ZeeBizNewYear #StockMarket #investment @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/2Qc1S0uDP2
लॉजिस्टिक में Delhivery का बड़ा नाम
भारत में लॉजिस्टिक में Delhivery एक बड़ा नाम है. कंपनी के मार्केट शेयर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके क्लाइंट लिस्ट में टाटा मोटर्स, हैवल्स, मामा अर्थ जैसे नाम शामिल हैं जिनका ग्रोथ भी तेजी से हो रहा है. हाल ही में कंपनी ने AMAZON के साथ पार्टनरशिप की है जो एक बड़ा ट्रिगर हो सकता है.
Delhivery Share Price History
TRENDING NOW
Delhivery Share 390 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. साल 2023 मे इस स्टॉक ने 5 सितंबर को 452 रुपए का हाई और 27 जनवरी 2023 को 291 रुपए का लो बनाया था. यह इसका ऑल टाइम लो भी है. 21 जुलाई 2022 को इस शेयर ने 708 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. इस स्टॉक ने साल 2023 में 17 फीसदी का रिटर्न दिया है. ऐसे में अपसाइड अच्छे मूव देखने को मिल सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:24 PM IST