₹100 से कम कीमत का ये PSU स्टॉक 3 महीने में कराएगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज बुलिश; चेक करें TGT, Stop Loss
Stocks to Buy: टेक्निकल चार्ट पर कुछ शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस HDFC सिक्युरिटीज ने सरकारी कंपनी गेल (GAIL) पर अपनी पोजिशनल कॉल दी है. इस PSU स्टॉक में अगले एक से तीन महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to Buy: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार (19 दिसंबर 2022) को कारोबारी हफ्ते के पहले दिन तेजी देखने को मिली है. आईटी, फार्मा, पीएसयू बैंक और हेल्थकेयर को छोड़कर निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. बदलते ग्लोबल सेंटीमेंट्स के चलते पर बीते कुछ दिनों में बाजार में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इस बीच, टेक्निकल चार्ट पर कुछ शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस HDFC सिक्युरिटीज ने सरकारी कंपनी गेल (GAIL) पर अपनी पोजिशनल कॉल दी है. इस PSU स्टॉक में अगले एक से तीन महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह है. स्टॉक 21 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है.
GAIL
रेटिंग: Buy
टारगेट: 103.5/117
स्टॉप लॉस: 90
बाइंग रेंज: 95-97.7
CMP: 96.7 (16 दिसंबर 2022)
टाइम फ्रेम: 1-3 महीने
अनुमानित अपसाइड: 21 फीसदी
GAIL: ब्रोकरेज की राय
HDFC सिक्युरिटीज का कहना है कि गेल अपने अप्रैल 2022 के 116 रुपये के इमीडिएट हाई से करेक्ट हो चुकी है. सितबर 2022 के आखिर में स्टॉक ने 83 का सपोर्ट बनाया है, जो मोटे तौर पर स्टॉक के पिछले इंटरमीडिएट सपोर्ट से मेल खाता है. उसके बाद से स्टॉक ने बाउंस बैक किया है और एक हायर बॉटम बनाया है. इस प्रॉसेस में अपने हाल के शॉर्ट टर्म डाउनट्रेंड को भी उलट दिया है. एक नए अपट्रेंड की पुष्टि तब हुई, जब स्टॉक ने अच्छे वॉल्यूम स्वस्थ के दम पर 94 के पिछले हाई को को पार किया.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
ब्रोकरेज के मुताबिक, 14-सप्ताह के RSI जैसे वीकली मोमेंटम इडिकेटर्स ने बाउंस बैंक किया और अपने 9 वीक EMA को पार कर लिया है, जो एक पॉजिटिव संकेत है. इंटरमीडिएट टेक्निकल सेटअप भी पॉजिटिव दिख रहा है. हमारा मानना है कि आने वाले हफ्तों में स्टॉक में तेजी की संभावना है और इसलिए इसमें खरीदारी की सलाह हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business लाइव टीवी
02:06 PM IST