ये हैं मजबूत फंडा वाले स्टॉक्स, 6-9 महीने के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह, 20% तक मिलेगा रिटर्न
Stocks to BUY: अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश का नजरिया रखते हैं तो मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स में पोजिशन लेने की सलाह दी जाती है. HDFC Securities ने मजबूत फंडा वाले दो स्टॉक्स को अगली 2-3 तिमाही के लिए चुना है. जानिए टारगेट प्राइस क्या है.
Stocks to BUY: अगर आप शेयर बाजार के निवेशक हैं तो दो बातें अहम हो जाती हैं. सबसे महत्वपूर्ण है कि आपका निवेश लंबी अवधि के लिए हो. इसके लिए जरूरी है कि आप क्वॉलिटी स्टॉक्स में पोजिशन लें. क्वॉलिटी स्टॉक्स की सबसे बड़ी पहचान होती है कि, इनके फंडामेंटल्स काफी मजबूत होते हैं. यही वजह है कि निवेशकों का पैसा ज्यादा सुरक्षित रहता है. ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने फंडामेंटल आधार पर C. E. Info Systems (MapmyIndia) लिमिटेड और Cyient Ltd में निवेश की सलाह दी है. आइए टारगेट प्राइस समेत ट्रिगर्स को जानते हैं.
MapmyIndia का बिजनेस
C.E. Info Systems लिमिटेड भारत की एडवांस डिजिटल मैपिंग कंपनी है. ग्लोबली इसे Mappls और भारत में MapmyIndia के नाम से जाना जाता है. कंपनी का बिजनेस मॉडल मजबूत है, जिसके कारण फाइनेंशियल्स हेल्दी हैं. इस कंपनी में प्रमोटर्स के पास 53.31 फीसदी, इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के पास 9.91 फीसदी, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के पास 36.78 फीसदी हिस्सेदारी है.
MapmyIndia target price
TRENDING NOW
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, मंगलवार यानी 28 फरवरी को यह स्टॉक 1147 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 1155-1170 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. गिरावट आने पर 1043-1054 के रेंज में इसे ऐड करें. पहला टारगेट 1283 रुपए और बुल केस का टारगेट 1377 रुपए का दिया गया है. यह टारगेट वर्तमान स्तर से 20 फीसदी से ज्यादा है. 2-3 तिमाही के लिए निवेश की सलाह दी गई है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1715 रुपए और न्यूनतम स्तर 1023 रुपए है.
Cyient के लिए टारगेट प्राइस
Cyient Ltd. में भी अगली 2-3 तिमाही के लिए निवेश की सलाह दी गई है. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 28 फरवरी को यह स्टॉक 944 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 995 रुपए और न्यूनतम स्तर 724 रुपए है. 956-976 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. उससे ज्यादा गिरावट आने पर 856-874 रुपए के दायरे में इसे ऐड करें. पहला टारगेट 1064 रुपए और बुल केस का टारगेट 1131 रुपए का दिया गया है. टारगेट प्राइस करीब 19 फीसदी ज्यादा है.
Cyient का बिजनेस मॉडल
Cyient एक इंजीनियरिंग आईटी कंपनी है. इसका कारोबार एयरोस्पेस एंड डिफेंस, ट्रांसपोर्टेशन, इंडस्ट्रियल, एनर्जी, नैचुरल रिसोर्स, सेमीकंडक्टर, इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसे स्ट्रैटिजिक सेगमेंट में फैला हुआ है. कंपनी का रेवेन्यू मजबूत और स्थिर बना हुआ है. बीते एक दशक का रेवेन्यू ग्रोथ 10 फीसदी CAGR रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:06 PM IST