₹1100 का भाव टच करेगा ये प्राइवेट बैंक शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो; 5 साल में 230% दे चुका है रिटर्न
Stocks to buy: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने ICICI बैंक के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है.बीते 10 साल ट्रैक देखें, तो हर 4 साल में इस शेयर ने निवेशकों का पैसा डबल या इससे ज्यादा किया है.
(Representational)
(Representational)
Stocks to buy: प्राइवेट सेक्टर के ICICI बैंक के शेयर में मंगलवार (16 मई) को हल्की तेजी है. बीते एक साल में शेयर में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है और यह अपने 52 हफ्ते के हाई करीब ट्रेड कर रहा है. यह बैंक शेयर लंबी अवधि में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते 10 साल ट्रैक देखें, तो हर 4 साल में इस शेयर ने निवेशकों का पैसा डबल या इससे ज्यादा किया है. बेहतर आउटलुक को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने ICICI बैंक के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है.
ICICI Bank: ₹1100 नया टारगेट
गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने ICICI बैंक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1100 रुपये रखा है. 15 मई 2023 को शेयर का भाव 946 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 16 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है.
ICICI बैंक एक मल्टीबैगर शेयर है. बीते 5 साल में इसमें निवेशकों को 230 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. इसका मतलब कि अगर किसी ने 5 साल पहले 1 लाख का निवेश इस शेयर में लगाया है, तो आज उसकी वैल्यू 3.30 लाख रुपये से ज्यादा है. ICICI बैंक के शेयर ने 30 नवंबर 2022 को 958 रुपये पर 52 हफ्ते का हाई बनाया था. BSE पर स्टॉक का मार्केट कैप 6,64,092 करोड़ रुपये रहा.
ICICI Bank: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि सीईओ मीटिंग टेकअवेज में बैंक को ग्रोथ/ROA हाई बने रहने की उम्मीद देखने को मिली है. बैंक सीईओ के साथ मीटिंग में तीन बड़ी बातें सामने आई है. पहला, बैंक के पास पर्याप्त प्रोविजनिंग बफर है. दूसरा बैंक का फोकस प्रोडक्ट केंद्रित से कस्टमर केंद्रित हो रहा है. तीसरा, बैंक डिपॉजिट मोबेलाइजेशन को लेकर गंभीर है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:38 PM IST