एक्सपर्ट ने चुने 2 शेयर; खरीदारी की है सलाह! बंपर रिटर्न के लिए जरूर नोट कर लें ये TGT और Stop Loss
Stocks to Buy: मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी (Vikas Sethi) ने निवेशकों की बंपर कमाई के लिए ऐसे ही 2 शेयरों को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार से मुनाफा कमाना है तो पोर्टफोलियो में ऐसे स्टॉक्स को शामिल करना चाहिए, जो निवेशकों की शानदार कमाई करा सकें. बंपर रिटर्न के लिए ज़ी बिजनेस के कई डेली शोज़ पर स्टॉक्स बताए जाते हैं और निवेशकों को सलाह दी जाती है कि इन स्टॉक्स को वो अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी (Vikas Sethi) ने निवेशकों की बंपर कमाई के लिए ऐसे ही 2 शेयरों को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी की राय में इन दोनों शेयरों में कमाई के लिहाज से दांव लगाया जा सकता है. विकास सेठी ने दो मिडकैप स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है और दोनों ही स्टॉक्स कैश मार्केट से हैं.
किन दो शेयरों में दी खरीदारी की राय
मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने खरीदारी के लिए दो स्टॉक्स को चुना है. जिन स्टॉक्स को चुना है उनमें एक Godrej Ind और KNR Constructions है. यहां जानिए कि मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए इन दोनों कंपनियों को क्यों चुना है और टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस क्या दिया है.
⚡️📷सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 15, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Godrej Industries और KNR Constructions को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #anilsinghvi
📺#ZeeBusiness LIVE-📷https://t.co/xP13pfkLtW pic.twitter.com/xnCcm6oVVl
Godrej Ind में क्यों करें खरीदारी?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के फंडामेंटल्स दमदार हैं और इसका 40 फीसदी रेवेन्यू एक्सपोर्ट से आता है. दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 84 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. एक्सपर्ट का कहना है कि ये UnderValued स्टॉक है.
TRENDING NOW
ये भी पढ़ें: जबरदस्त Midcap Stocks; एक्सपर्ट्स ने कहा - 3 से 12 महीने में बनेगा तगड़ा प्रॉफिट, नोट कर लें स्टॉप लॉस और टारगेट्स
Godrej Ind - Buy
- CMP - 476.20
- Target - 500
- Stop Loss - 465
KNR Constructions में क्यों करें खरीदारी?
ये एक इंफ्रा स्टॉक है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी इंफ्रा और एग्रीकल्चर प्रोजेक्ट्स का काम लेती है. कंपनी के पास क्लाइंट्स अच्छे हैं. इस कंपनी ने अभी तक 6000 करोड़ रुपए के रोड प्रोजेक्ट्स कर लिए हैं. मौजूदा समय में कंपनी का फोकस मेट्रो और रेल प्रोजेक्ट्स पर है. घरेलू औ विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 40 फीसदी के आसपास है.
KNR Constructions - Buy
- CMP - 246.45
- Target Price - 260
- Stop Loss - 238
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:43 PM IST