एक्सपर्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए चुना GNA Axles, जानें टारगेट-स्टॉपलॉस डीटेल
2 कारोबारी सत्रों से लगातार शेयर बाजार में गिरावट है. एक्सपर्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए GNA Axles को चुना है. जानिए इसके लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या दिया गया है.
Stocks to BUY: शेयर बाजार में दो कारोबारी सत्रों से लगातार गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स 66282 और निफ्टी 19751 अंकों पर है. FII ने शुक्रवार को 317 करोड़ रुपए की खरीदारी की थी. विदेशी निवेशकों के रुख में थोड़ा बदलाव हुआ है. वे बीच-बीच में खरीदारी भी कर रहे हैं. नेट आधार पर अक्टूबर में अब तक FPI ने करीब 9800 करोड़ रुपए की बिकवाली की.
Nifty के लिए 19800 का स्तर महत्वपूर्ण
ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने कहा कि अगर निफ्टी 19800 के ऊपर 2-3 सत्रों तक क्लोजिंग देता है तो आगे बाजार में तेजी बनती है. IT सेक्टर की कुछ कंपनियों ने गाइडेंस कमजोर दिया जिसके कारण शेयर दबाव में दिखे. 15 अक्टूबर को HDFC Bank का रिजल्ट आ रहा है. नए हफ्ते में बाजार खुलने पर इस रिजल्ट का बड़ा असर होगा. मिडकैप और स्मॉलकैप में बीते हफ्ते करीब 0.9 फीसदी तक तेजी रही. यहां स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन दिखेगा.
अगले हफ्ते कैसे खुलेंगे बाजार, किन बातों का रखें ध्यान?
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 13, 2023
जानने के लिए देखिए #BazaarAgleHafte अनिल सिंघवी के साथ।@AnilSinghvi_ @rainaswati @SandeepKrJainTS @shivangisarda https://t.co/noSeSbNrej
जानें एक्सपर्ट का टारगेट और स्टॉपलॉस
एक्सपर्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए ऑटो एंशिलियरी कंपनी GNA Axles को चुना है. यह शेयर 456 रुपए पर है. 490 रुपए का टारगेट और 440 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक के लिए 52वीक हाई 1065 रुपए और लो 313 रुपए है. यह स्टॉक लगातार पिटा है. एक हफ्ते में 2 फीसदी, एक महीने में 12 फीसदी, तीन महीने में 50 फीसदी, इस साल अब तक 32 फीसदी और एक साल में 30 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:53 AM IST