15 दिन में होगी मुनाफे की बारिश, खरीदें ये 2 Bank Stocks; जानें टारगेट-स्टॉपलॉस डीटेल
Stocks to BUY: पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिन के लिहाज से 2 Bank Stocks को चुना है. इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस समेत निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.
Bank Stocks to BUY: शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. बुधवार को सेंसेक्स 27 अंक फिसलकर 73876 और निफ्टी 19 अंक फिसलकर 22434 अंकों पर बंद हुआ. दरअसल अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और क्रूड ऑयल में तेजी है. इसके अलावा ताइवान में भूकंप के बाद सेंटिमेंट थोड़ा कमजोर हुआ है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए 15 दिन में कमाई वाले कुछ स्टॉक्स का चयन किया है. आइए टारगेट, स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
Central Bank of India Share Price
ब्रोकरेज ने सरकारी बैंक Central Bank of India में खरीद की सलाह दी है. बुधवार को यह शेयर 3.8 फीसदी की तेजी के साथ 65.60 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 64.40 - 65.10 रुपए के रेंज में इस स्टॉक में खरीद की सलाह है. तेजी की स्थिति में 72 रुपए का टारगेट दिया गया है. 63.40 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 76.90 रुपए है. एक हफ्ते में शेयर में 14.6 फीसदी की तेजी आई है.
City Union Bank Share Price
सिटी यूनियन बैंक का शेयर बुधवार को साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ 149.75 रुपए पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने 147-150 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. 163 रुपए का टारगेट और 144 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. पिछले 3 दिनों से लगातार इस स्टॉक में जोरदार तेजी है. 135 रुपए का शेयर 150 रुपए पर पहुंच गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 167.80 रुपए है और लो 119.50 रुपए है. एक हफ्ते में शेयर में 10.5 फीसदी और एक महीने में 8.4 फीसदी का उछाल आया है.
Finolex Industries Share Price
TRENDING NOW
Finolex Industries में भी खरीद की सलाह है. बुधवार को यह शेयर 4.7 फीसदी की तेजी के सथ 260 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 258-261 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 294 रुपए का टारगेट और 250 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक ने इंट्राडे में 261.80 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया है. एक हफ्ते में 4 फीसदी और एक महीने में 15.7 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:45 PM IST