एक्सपर्ट ने इंट्राडे में खरीदारी के लिए इन 6 शेयरों को चुना, नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stocks to Buy: शेयर बाजार में जोरदार हलचल है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट नीलेश जैन ने आज खरीदारी के लिए 5 शेयरों को पिक किया है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में जोरदार हलचल है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट नीलेश जैन ने आज खरीदारी के लिए 5 शेयरों को पिक किया है. इन शेयरों में Zomato, Indian Bank, TVS Motors, Aarti Ind, Mahanagar Gas, IGL के नाम शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इंट्राडे में तगड़ी कमाई हो सकती है.
खरीदारी के लिए 6 दमदार शेयर
1. सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन ने कहा कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर में खरीदारी की सलाह है. शेयर को 90 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर रखें. शेयर के लिए 100 और 105 रुपए का टारगेट है.
2. Indian Bank के शेयर में खरीदारी की राय है. शेयर कल 391 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. उन्होंने कहा कि शेयर 405 और 410 रुपए का लेवल टच कर सकता है. इसके लिए 380 रुपए का स्टॉपलॉस रखें.
TRENDING NOW
3. मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए ऑटो सेक्टर से TVS Motors के शेयर में खरीदारी की सलाह है. शेयर के लिए 1400 रुपए का टारगेट है. शेयर में खरीदारी के लिए 1365 रुपए का स्टॉपलॉस है.
4. नीलेश जैन ने Aarti Ind के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. शेयर को 472 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की राय है. शेयर के लिए 490 और 500 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है.
5. एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए Mahanagar Gas में भी निवेश किया है. शेयर के लिए 1040 और 1050 रुपए का टारगेट है. BSE पर शेयर एक फीसदी की मजबूती के साथ 1026.65 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
6. गैस सेक्टर से एक शेयर को IGL को पिक किया है. नीलेश जैन ने कहा कि शेयर 475 रुपए का अपसाइड टारगेट है. शेयर पर 452 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. एक्सचेंज पर करीब 4 फीसदी की मजबूती के साथ 462.50 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:29 AM IST