₹200 से सस्ते शेयर में आने वाली है तूफानी तेजी, BUY का अच्छा मौका; सालभर में 200% मिला रिटर्न
Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने जोमैटो (Zomato) के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस बढ़ाया है. आज शेयर 4.5 फीसदी उछलकर 52 वीक के नए हाई पर पहुंच गया.
Stocks to Buy
Stocks to Buy
Stocks to Buy: शेयर बाजार में रिजल्ट (Q3FY24) सीजन अब लगभग समाप्त हो गया है. कई कंपनियां तीसरी तिमाही के शानदार नतीजों के बाद निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. इनमें न्यू एज कंपनी जोमैटो (Zomato) भी है. नतीजों के बाद जोमैटो पर तेजी बनी हुई है. गुरुवार (15 फरवरी) को कारोबारी सेशन में जोमैटो 4.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 52 वीक के नए हाई पर पहुंच गया. ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने जोमैटो (Zomato) के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस बढ़ाया है.
Zomato Share Target Price
CLSA ने जोमैटो पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 181 से बढ़ाकर 227 रुपये किया है. 14 फरवरी 2024 को जोमैटो 152 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक करीब 50 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में यह शेयर 200 फीसदी (Zomato Share Price history) से ज्यादा उछल चुका है. जबकि 6 महीने में शेयर करीब 70 फीसदी की तेजी दिखा चुका है.
गुरुवार (15 फरवरी) को शेयर शुरुआती कारोबारी सेशन में 4.5 फीसदी उछल कर 52 वीक के नए हाई 159.20 पर पहुंच गया. शेयर का 52 वीक लो 49 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 1,38,294 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
Zomato: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
CLSA का कहना है कि कंपनी अभी छोटी है लेकिन प्रॉफिट पूल का एक तेजी से उभरता हुआ हिस्सा है. तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजों से स्टेबल प्रॉफिटैबिलिटी का रास्ता दिखाई दिया है. शेयर में आने वाले दिनों में अच्छा-खासा उछाल आ सकता है. अगर फूड डिलिवरी के लिए बेस केस नहीं काम करता है, तब भी तेजी देखने को मिल सकती है.
जोमैटो को अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट 138 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी को 347 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था. दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का रेवैन्यू 69 फीसदी उछलकर 3288 करोड़ हो गया. एक साल पहले यह 1948 करोड़ रुपये था.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:30 PM IST