M&M के शेयर में आपने लगाया है पैसा? Q3 नतीजों के ब्रोकरेज ने बताई इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी, देखें नया टारगेट
M&M Share price: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक अपनी पीयर ग्रुप में आउटपरफॉर्म कर सकता है.
(File Image)
(File Image)
M&M Share price: ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के स्टॉक में सोमवार (13 फरवरी) को शुरुआती सेशन में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. कंपनी ने शुक्रवार को तीसरी तिमाही (Q3FY23) के नतीजे जारी किए. M&M का दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 14.5 फीसदी बढ़ा है. रेवेन्यू में भी 41 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक अपनी पीयर ग्रुप में आउटपरफॉर्म कर सकता है.
Mahindra & Mahindra: क्या है ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर की रेटिंग 'BUY' से घटाकर 'आउटपरफॉर्म' कर दी है. टारगेट भी 1592 से घटाकर 1583 रुपये प्रति शेयर किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की तिमाही नतीजे उम्मीद से नीचे रहे हैं. इसकी वजह ट्रैक्टर एबिट मार्जिन का अनुमान से कम रहना है. ऑटोमोटिव बिजनेस में कंपनी की परफॉर्मेंस बेहतर बनी हुई है. SUVs और ट्रैक्टर्स दोनों सेगमेाट से वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है. ब्रोकरेज का कहना है कि रेटिंग इसलिए डाउनग्रेड किया है, क्योंकि स्टॉक में YTD एक तेज रनअप देखने को मिला है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने M&M पर 1472 के लक्ष्य के साथ 'ओवरवेट' की राय बनाए रखी है. जेफरीज (Jefferies) ने स्टॉक पर 'अंडरपरफॉर्म' की राय दी है. टारगेट 1100 से बढ़ाकर 1165 रुपये किया है.
जेपी मॉर्गन ने M&M पर 'ओवरवेट' की राय दी है. टारगेट 1500 से बढ़ाकर 1520 किया है.गोल्डमैन सैश (Goldman Sachs) ने महिंद्रा एंड महिंद्रा पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1550 से बढ़ाकर 1600 किया है. नोमुरा ने ऑटो स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1616 से बढ़ाकर 1718 रुपये किया है.
10 फरवरी 2023 को शेयर का भाव 1365.45 पर बंद हुआ था. सोमवार (13 फरवरी) के कारोबार में स्टॉक में शुरुआती सेशन के दौरान गिरावट देखने को मिली है.
Mahindra & Mahindra: कैसे रहे Q3 नतीजे
महिंद्रा एंड महिंद्रा का दिसंबर 2022 तिमाही में सालाना आधार पर प्रॉफिट में 14.5 फीसदी बढ़कर 1528 करोड़ होा गया. एक साल पहले की समान तिमाही में यह 1335 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू में 41 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. यह 15349 करोड़ रुपये से बढ़कर 21654 करोड़ रुपये हो गया. ऑपरेशनल प्रॉफिट यानी EBITDA में 56 फीसदी की तेजी आई और यह 1803 करोड़ से बढ़कर 2814 करोड़ रहा. मार्जिन में 130 बेसिस प्वाइंट्स की तेजी दर्ज की गई और यह 11.7 फीसदी से बढ़कर 13 फीसदी पर पहुंच गया.
एग्रीकल्चर बिजनेस में अच्छा ग्रोथ दर्ज किया गया है. एग्री बिजनेस का EBIT मार्जिन 16.6 फीसदी रहा, जबकि ऑटो बिजनेस का EBIT मार्जिन 6.7 फीसदी रहा. कंसोलिडेटेड आधार पर ऑटो और फार्म बिजनेस का रेवेन्यू 21074 करोड़ रहा जो ऑल टाइम हाई है. सालाना आधार पर इसमें 42 फीसदी की तेजी रही. प्रॉफिट बिफोर इंटरेस्ट एंट टैक्स यानी PBIT 2029 करोड़ का रहा. सालाना आधार पर इसमें 64 फीसदी की तेजी रही. स्टैंडअलोन आधार पर AUTO+FARM बिजनेस की बात करें तो रेवेन्यू में 42 फीसदी का उछाल आया और यह 21074 करोड़ रहा. PBIT 64 फीसदी उछाल के साथ 2029 करोड़ रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:24 PM IST