Kotak Mahindra Bank: दमदार Q3 के बाद शेयर बनाएगा ताबड़तोड़ पैसा! 40% तक मिल सकता है रिटर्न, ब्रोकरेज ने दिए ये टारगेट
Kotak Mahindra Bank Share Price: ब्रोकरेज हाउसेस का कहना है कि बैंक के लिए दिसंबर तिमाही (Q3FY23) दमदार रही है. बिजनेस ग्रोथ भी मजबूत रही है. मार्जिन में आगे और इजाफा देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में स्टॉक की परफॉर्मेंस लगभग सपाट रही है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Kotak Mahindra Bank Share Price: कोटक महिंद्रा बैंक के दमदार Q3 नतीजों के बाद सोमवार (23 जनवरी) को स्टॉक्स में शुरुआती सेशन में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी की गई. बैंक का मुनाफा 31 फीसदी और ब्याज से आमदनी 30 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है. नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस का कहना है कि बैंक के लिए दिसंबर तिमाही (Q3FY23) दमदार रही है. बिजनेस ग्रोथ भी मजबूत रही है. मार्जिन में आगे और इजाफा देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में स्टॉक की परफॉर्मेंस लगभग सपाट रही है.
Kotak Mahindra Bank: क्या है ब्रोकरेज की राय
CLSA ने कोटक महिंद्रा बैंक पर आउटपरफॉर्म की राय दी है. हालांकि टारगेट प्राइस 2100 से घटाकर 2080 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक की तीसरी तिमाही दमदार रही है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NII) में 11 फीसदी (QoQ) की ग्रोथ रही, जो अनुमान से ज्यादा रहा है.
जेफरीज (Jefferies) ने कोटक बैंक पर 2470 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. बैंक का तीसरी तिमाही का मुनाफा 2800 करोड़ रहा, जो अनुमान से बेहतर है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में अनुमान से ज्यादा उछाल रहा. क्रेडिट कॉस्ट कम रहने से एसेट क्वालिटी बेहतर हुई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने कोटक बैंक पर 'इक्वलवेट' की राय दी है. टारगेट 2215 रुपये रखा है. वहीं, सिटी (Citi) ने बैंक पर 'न्यूट्रल' की रेटिंग दी है. टारगेट 2120 से घटाकर 2010 कर दिया है. जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने बैंक शेयर पर 'न्यूट्रल' रेटिंग के साथ 2070 का टारगेट दिया है.
ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर (Prabhudas Lilladhar) ने कोटक बैंक पर 2100 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बेहतर डिपॉजिट ग्रोथ से बैंक के लिए दिसंबर 2022 तिमाही में अच्छी रही है. बैंक की कोर अर्निंग्स (NII) अनुमान के मुताबिक रही है. क्रेडिट फ्लो मजबूत रही है.
शेयरखान (Sharekhan) ने बैंक शेयर पर 2250 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की बिजनेस ग्रोथ दमदार रही है. मार्जिन में लगातार तेजी देखने को मिली है. बैंक पर हमारा रुख पॉजिटिव है. नियर टर्म में बैंक के एमडी एंड सीईओ उदय कोटक के ट्रांजिशन पर फोकस रहेगा. उदय कोटक दिसंबर 2023 में रिटायर होने वाले हैं.
ICICI डायरेक्ट ने कोटक महिंद्रा बैंक पर 12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. 2175 रुपये का लक्ष्य रखा है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि बैंक की आल राउंड परफॉर्मेंस दमदार रही है.
Kotak Mahindra Bank: 40% की दिखेगी तेजी
कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक पर जेफरीज सबसे ज्यादा बुलिश है. ग्लोबल ब्रोकरेज ने शेयर पर 2470 रुपये का टारगेट दिया है. 20 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 1763 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा स्टॉक में आगे 40 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. बीते एक साल में इस शेयर का रिटर्न सपाट (2.5 फीसदी) रहा है.
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का 31 दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में स्टैंडअलोन प्रॉफिट 31 फीसदी बढ़कर 2,792 करोड़ रुपये (YoY) रहा. पिछले साल समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 2131 करोड़ रुपये रहा था. तीसरी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की इंटरेस्ट इनकम 30% से ज्यादा बढ़कर 5653 करोड़ रुपये रही. एक वर्ष पहले समान तिमाही में बैंक की NII 4334 करोड़ रुपये रही थी. बैंक की एसेट क्वालिटी ज़ी बिज़नेस के अनुमानों के अनुरूप थी क्योंकि इसकी ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) या बैड लोन 2.08% तिमाही-दर-तिमाही से घटकर 1.9% हो गई और नेट एनपीए 0.55% से घटकर 0.43% हो गया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:54 PM IST