39% रिटर्न के लिए इस Small Cap Stock पर लगा सकते हैं दांव, 9 महीने में पैसा किया डबल; देखें अगला टारगेट
Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने ग्रेविटा इंडिया पर BUY की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. 2023 में इस शेयर में तगड़ी तेजी देखने को मिली. बीते 9 महीने में शेयर में 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है.
Stocks to Buy
Stocks to Buy
Stocks to Buy: मिनरल्स एंड माइनिंग सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी ग्रेविटा इंडिया (Gravita India) के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने कवरेज शुरू किया है. बुधवार (11 अक्टूबर) को यह स्मॉल कैप स्टॉक (Small Cap Stock) हरे निशान में रहा. ब्रोकरेज का कहना है कि ग्रेविटा इंडिया ग्लोबल रीसाइक्लिंग के बन रहे अवसरों का फायदा उठाने के लिए तैयार है. ग्रेविटा नॉन-फेरस मेटल्स की दुनिया की दिग्गज रिसाइक्लिंग करने वाली कंपनी है. 2023 में इस शेयर में तगड़ी तेजी देखने को मिली. बीते 9 महीने में शेयर में 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है.
Gravita India: ₹1250 अगला टारगेट
ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने ग्रेविटा इंडिया पर BUY की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1250 रुपये रखा है. 10 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 901 पर बंद हुआ था. इस तरह, स्टॉक में मौजूदा भाव आगे 39 फीसदी का तड़गा रिटर्न मिल सकता है. इस साल अब तक इस शेयर में करीब 101 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. जबकि, बीते एक साल में शेयर 150 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. स्टॉक में तेज मूवमेंट को देखते हुए मार्केट रेगुलेटर सेबी और एक्सचेंज ने इसे ASM- 1 (एडिशनल सर्विलांस मेजर्स) कैटेगरी में रखा है.
Gravita India: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि ग्रेविट नॉन-फेरस मेटल्स जैसेकि लेड, एल्युमीनियम औ प्लास्टिक्स जैसे अन्य प्रोडक्ट्स को रिसाइकल करने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनियों में शामिल है. ग्रेविटा अर्गनाइज्ड रिसाइक्लिर्स के पास आने वाले स्क्रैप की बढ़ी हुई सप्लाई के लाभार्थियों में से एक रहा है, जिनके पास मौजूदा मल्टीनेशनल खरीद नेटवर्क, भारत में इम्पोर्ट लाइसेंस, OEM अप्रूवल और डायवर्सिफाइड कस्टमर नेटवर्क के साथ स्पेशलाइज्ड प्रोडक्ट डेवलप करने में सक्षम है. घरेलू बाजार में बेहतर उपलब्धता और विदेश में सस्ते स्क्रैप का लाभ लेने के लिए ग्रेविटा ने FY23–26 के दौरान 650 करोड़ रुपये कैपेक्स का प्लान किया है. इससे कंपनी की FY26 तक क्षमता 234 kmtpa से बढ़कर 553 kmtpa हो जाएगी.
TRENDING NOW
ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के एक्सपेंशन प्लान को रेगुलेटरी सपोर्ट मिलेगा. साथ ही साथ रिसाइकल पर ग्लोबल फोकस के चलते FY23–26 के दौरान volume/ revenue/ EBITDA/ PAT CAGR 31%/ 24%/ 28%/ 24% रह सकता है. स्टॉक पर 1250 रुपये टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज शुरू किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:22 PM IST