Vedanta, Tata Motors समेत ये शेयर कराएंगे धुआंधार कमाई! सुस्ती में भी चमकेगा पोर्टफोलियो
ट्रेडिंग के लिहाज से ये शेयर दमदार रिटर्न दे सकते हैं. हालांकि बाजार में सुस्ती का ट्रेंड देखने को मिल रहा है लेकिन बाजार में सुस्ती के बीच भी खरीदारी के कई मौके होते हैं और इनका फायदा उठाकर मोटा पैसा कमाया जा सकता है.
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी 24 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार सुस्ती के साथ ट्रेड कर रहे हैं. सुस्ती के बीच भी निवेशकों के पास पैसा लगाने का मौका है. मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में कुछ स्टॉक्स को चुना है. ये शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से चुने गए हैं. इन शेयरों को इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से खरीदा जा सकता है. इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए इन शेयरों पर मार्केट एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस भी दिया है. ट्रेडिंग के लिहाज से ये शेयर दमदार रिटर्न दे सकते हैं. हालांकि बाजार में सुस्ती का ट्रेंड देखने को मिल रहा है लेकिन बाजार में सुस्ती के बीच भी खरीदारी के कई मौके होते हैं और इनका फायदा उठाकर मोटा पैसा कमाया जा सकता है.
इंट्राडे के लिहाज से खरीदें ये शेयर
1. विकास सेठी के फेवरेट स्टॉक
Tata Motors - Buy
TRENDING NOW
Target - 990
Stop Loss - 965
PCBL - Buy
Target - 540
Stop Loss - 518
Vedanta - Buy
Target - 462
Stop Loss - 448
2. विश्वेश चौहान ने चुने ये शेयर
Hero MotoCorp - Buy
Target - 6400
Stop Loss - 6100
Finolex Cables - Buy
Target - 1680/1990
Stop Loss - 1460
3. कुणाल सरावगी कहां बुलिश
Siemens - Buy
Target - 7100/7250
Stop Loss - 6850
L&T Fin - Buy
Target - 187/190
Stop Loss - 181
4. सुमीत बगडिया ने चुना ये शेयर
Dr Reddy's - Buy
Target - 6750/6825
Stop Loss - 6550
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:40 AM IST