Stocks in News: Q4 नतीजों और खबरों के दम पर इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन! लिस्ट देखकर लगाएं दांव
Stocks in News: आज किन कंपनियों के नतीजे आएंगे और किन स्टॉक्स पर नजर रहेगी, इसके लिए आज के Stocks in News की लिस्ट तैयार है. शेयर बाजार में इंट्राडे के लिहाज से किन स्टॉक्स पर नजर बनाकर रख सकते हैं.
नतीजों और खबरों के दम पर इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर
नतीजों और खबरों के दम पर इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर
Stocks in News: ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले हैं. ऐसे में भारतीय बाजार में भी कई स्टॉक्स पर नजर रहेगी. इसके अलावा तिमाही नतीजे पेश करने का सीजन अभी भी जारी है. ऐसे में आज किन कंपनियों के नतीजे आएंगे और किन स्टॉक्स पर नजर रहेगी, इसके लिए आज के Stocks in News की लिस्ट तैयार है. शेयर बाजार में इंट्राडे के लिहाज से किन स्टॉक्स पर नजर बनाकर रख सकते हैं और किन शेयरों पर निवेशकों और ट्रेडर्स की नजर रहेगी, यहां इनकी लिस्ट देख सकते हैं.
इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
Nifty: HDFC, Hero Motocorp, Adani Enterprises
F&O: Dabur India, Tata Power, TVS Motor Company, IDFC, United Breweries
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Cash: Firstsource Solutions, 360 One Wam, Aptus Value Housing Finance India, Blue Star, Bombay Dyeing & Mfg, Ceat, Mindspace Business Parks Reit, Rane Engine Valve, Vinyl Chemicals (India), De Nora India, Entertainment Network (India), Punjab Chemicals and Crop Protection, Sundram Fasteners, Jammu & Kashmir Bank, Rattanindia power, Transformers and Rectifiers (India)
Blue Star- बोर्ड बैठक में नतीजे और बोनस जारी करने पर विचार
Go First के मामले पर NCLT की सुनवाई
Petronet LNG ने पेश किए नतीजे
Weak, below Estimates
Q4FY23, QoQ , Standalone
Revenues Down 12% to Rs 13873.9 cr v/s 15775.9 cr ( Est 14000 cr )
EBITDA Down 43.7% to Rs 943.1 cr v/s Rs 1675.4 cr ( Est 1570 cr)
Margins Down to 6.8% v/s 10.6% ( Est 11.2%)
Profit Down 48% to Rs 614.3 cr v/s Rs 1180.5 cr
3/शेयर अंतिम डिविडेंड की घोषणा
मिलिंद तोरवाणे एडिशनल डायरेक्टर पद पर नियुक्त किए गए
मार्च तिमाही में दाहेज LNG टर्मिनल 77% क्षमता के साथ काम किया
वेस्ट कोटर पर स्थित17.5 MTPA टर्मिनल का संचालन कंपनी करती है
कोच्चि टर्मिनलनिकट भविष्य में ऊपरी स्तर पर संचालित की जाएगी
LNG की कीमत में नरमी घरेलू मांग को बढ़ाएगा
घरेलू कंपनियां आगे लंबी अवधि की LNG आयात से जुड़े करार कर सकती हैं
कतर के साथ लंबी अवधि के लिए LNG आयात अनुबंध आगे बढ़ाने पर गंभीरता से चर्चा जारी
दाहेज प्लांट में 2 अतिरिक्त LNG स्टोरेज टैंक बना रहें, मई 2024 तक दोनों टैंक काम करने लगेंगे
Tata Chemicals
Q4FY23 Conso YoY ~Margins in line with Est, Everything else above Est
Revenue 4407 cr Vs 3481 cr UP 26.6% (Est 4360)
EBITDA 965 cr Vs 657 cr UP 47% (Est 940)
Margin 21.9% VS 19% (Est 21.6%)
PAT 711 cr Vs 463 cr UP 54% (Est 449)
Rs 17.5/ Share डिविडेंड का एलान
Aavas Financiers Q4FY23 (stand) (YoY) - Good performance
NII Up 17.51% to Rs 283.3 Cr Vs 241.07 Cr
PAT Up 9.6% to Rs 126.7 Cr Vs 115.6 Cr
NIM 8.28% Vs 8.23%
GNPA 0.92 Vs 1.13% (QoQ)
NNPA 0.68 Vs 0.87% (QoQ)
कंपनी NCDs के जरिए 8500 करोड़ जुटाएगी
सुशील कुमार अग्रवाल का MD पद से इस्तीफा
सचिंदर भिंडर MD के पद पर नियुक्त, 3 मई से प्रभावी
Sula Vineyards Ltd (CONSO) Q4 YoY
REVENUE ~113.24 Cr Vs ~106.4 Cr (UP 6.4%)
EBITDA ~30.83 Cr Vs ~28.52 Cr (UP 8.1%)
MARGIN 25.69% Vs 25.53% (UP)
PROFIT ~14.24 Cr Vs ~13.59 Cr (UP 4.8)
5.25/Sh डिविडेंड का ऐलान
विशिष्ट और प्रीमियम वाइन्स से आय में 29% का उछाल दिखा
आय में विशिष्ट (Elite) प्रोडक्ट का योगदान 24.05% से घटकर 23.89% रहा
आय में प्रीमियम प्रोडक्ट का योगदान 46.52% से बढ़कर 48.43% रहा
आय में किफायती प्रोडक्ट का योगदान 13.62% से बढ़कर 11.45% रहा
आय में लोकप्रिय प्रोडक्ट का योगदान 15.81% से बढ़कर 16.23% रहा
Sona BLW Precision Q4FY23 Conso YoY
Revenue 743 cr Vs 548 cr UP 35.6%
EBITDA 200 cr Vs 133 cr UP 50%
Margin 27% VS 24.3%
PAT 120 cr Vs 105 cr UP 14%
Bajaj Consumer Care Q4FY23
Revenue 249.41 Cr Vs 218.24 Cr, Up 14.28%
EBITDA 41.69 Cr Vs 34.71 Cr, Up 20.1%
Margin 16.71% Vs 15.9%
PAT 40.46 Cr Vs 35.82 Cr, Up 12.9%
Rs 5/शेयर डिविडेंड का ऐलान
KEC INTERNATIONAL LTD (CONSO) Q4 YoY
REVENUE ~5525 Cr Vs ~4275 Cr (UP 29.2%)
EBITDA ~283.46 Cr Vs ~251.9 Cr (UP 12.5%)
MARGIN 5.13% Vs 5.89% (DN)
PROFIT ~72.17 Cr Vs ~112 Cr (DN 35.56%)
विमल केजरीवाल के कार्यकाल विस्तार को मंजूरी
MD&CEO के पद पर 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक दोबारा नियुक्ति को मंजूरी
₹3/Sh डिविडेंड का ऐलान
इन स्टॉक्स पर खबरों के आधार पर नजर
Central Bank Of India
गो एयरलाइंस में एक्सपोजर पर सफाई दी
31 मार्च तक गो एयर में कुल एक्सपोजर ~1990 Cr
31 मार्च तक आउटस्टैंडिग एक्सपोजर ~1305 Cr
इमरजेंसी लाइन के तहत जारी किया एक्सपोजर ~684 Cr जिसकी क्रेडिट गारंटी भारत सरकार ने दी
31 मार्च तक एक्सपोजर एडवांसेज का 0.91%
IEX
अप्रैल में वॉल्यूम में 6% की बढ़ोतरी (YoY)
अप्रैल में वॉल्यूम 6% बढ़कर 7928 MU (YoY)
DAM वॉल्यूम 8.5% बढ़कर 4332 MU (YoY)
DAM: Day-Ahead Market
RTM वॉल्यूम 26% बढ़कर 2152 MU (YoY)
RTM: Real-Time Electricity Market
फोकस में रहेंगे ये स्टॉक्स
Cognizant Numbers (YoY)
Revenue $ 481.2 Cr Vs 482. 6 Cr, DN 0.3%
EPS $1.11 Vs $1.08
Operating Margin 14.6% Vs 15%
G R Infraprojects
737.17 Cr के हाईवे प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित
यूपी (कौशांबी) में 38.25 Km 4 लेन हाईवे प्रोजेक्ट के लिए बोली लगाई थी
टेंडर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मंगाई थी
730 दिनों में प्रोजेक्ट पूरा किया जाएगा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:21 PM IST