खबरों और नतीजों के दम पर एक्शन दिखाएंगे ये शेयर, तैयार कर लें लिस्ट
Stocks in News Today: शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन तेजी की संभावना है. बाजार की मजबूती में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे. इनमें खबरों और नतीजों वाले शेयर शामिल हैं.
Stocks in News Today: शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन तेजी की संभावना है. बाजार की मजबूती में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे. इनमें खबरों और नतीजों वाले शेयर शामिल हैं. Coal India, Hindalco Ind, Adani Ports and SEZ, Chambal fertilizers, Aarti Industries, Siemens के शेयर नतीजों के चलते फोकस में रहेंगे. RBI MPC मीटिंग शुरु होगी. Concord Biotech IPO में पैसा लगाने की अंतिम तारीख है.
आज आएंगे तिमाही नतीजे
- Nifty: Coal India, Hindalco Ind, Adani Ports and SEZ
- F&O: Chambal fertilizers, Aarti Industries, Siemens
RBI MPC मीटिंग शुरु होगी, जो 10 अगस्त तक चलेगी
कॉरपोरेट एक्शन वाले शेयर
- Jay Bharat Maruti- बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ शेयर विभाजन पर विचार
- Talbros Automotive-बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ शेयर विभाजन पर विचार
- Maruti Suzuki-सुजुकी मोटर के गुजरात प्लांट के अधिग्रहण पूरा करने के तरीके पर बोर्ड बैठक
- Piramal Pharma- राइट इश्यू खुलेगा (Period- 8th to 17th Aug, No of Shares- 12.96 Crore,,Price- 81)
- TCNS Clothing-ओपन ऑफर खुलेगा (Period- 8th to 23rd Aug, No of Shares- 1.87cr, Price- 503)
- Ashiana Housing- शेयर बायबैक बंद होगा (Period-2 to 8 Aug, Price- 301, No of Shares- 18.27 lakh)
- NIIT Learning Systems- NIIT से डीमर्ज होने के बाद आज लिस्ट होगी
Ex Date:
Power Grid Corp of India- Final Dividend Rs. 4.75
Concord Biotech IPO (अंतिम दिन)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
QIB: 1.61x
NII:5.22x
Retail: 2.26x
Employees: 15.68x
Total: 2.72x
SBFC Finance Total IPO
QIB: 203.61x
NII : 51.82x
Retail:11.59x
Employees: 6.19xx
Total : 74.06x
General Insurance Premium Data July 2023 (YoY)
ICICI Lombard: 2389 Cr Vs 1960 Cr, Up 21.8%
New India Assurance: 3255 Cr Vs 2989 Cr, Up 8.8%
Bajaj Allianz General Insurance: 3762 Cr Vs 2495 Cr, Up 50.7%
SBI General Insurance: 1099 Cr Vs 681 Cr, Up 61.3%
Total General Insurance: 26629 Cr Vs 23395 Cr, Up 13.8%
Star Health & Allied Insurance: 1274 Cr Vs 1091 Cr, Up 16.7%
Total Health Insurance: 2665 Cr Vs 2148 Cr, Up 24.06%
Bajaj Allianz Life Insurance Company
New Business Premium 745 Cr Vs 719 Cr, up 3.6% (MoM)
खबरों वाले शेयर
PAYTM
Paytm Payments Services के statutory ऑडिटर्स ने इस्तीफा दिया
M/s. Price Waterhouse Chartered Accountants LLP (PwC) का इस्तीफा
ऑडिटर्स ने कोई चिंता नहीं जताई
M/s. S.R. Batliboi & Associates LLP नए ऑडिटर्स नियुक्त
HDFC BANK
FTSE Emerging all cap index में बैंक का वेटेज बढ़ेगा
वेटेज में बढ़ोतरी 3 चरणों में होगी
सितंबर, दिसंबर और मार्च के इंडेक्स रिव्यू में वेटेज बढ़ेगा
Sept review का announcement 18-Aug-23 को होगा
adjustments 15-Sept-23 को होगा
अनुमानित इनफ्लो USD 450-500mn (Rs.3700cr -4150cr)
BEML
बंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से 3177 Cr के ऑर्डर के लिए LOA मिला
Rolling स्टॉक 5RS-DM के सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला
PFC
11 अगस्त को बोर्ड की बैठक
मीटिंग में नतीजे के साथ बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार
बैठक में डिविडेंड के ऐलान पर विचार
GRAPHITE INDIA LTD
बोर्ड ने 1.02 लाख sq.ft जमीन बेचने को दी मंजूरी
986.13 Cr में जमीन बेचगी कंपनी
Tata Realty & Infrastructure की सब्सिडियरी जमीन खरीदेगी
TRIL Bengaluru Real Estate Five और TRIL Bengaluru Real Estate Six जमीन खरीदेगी
बंगलुरु साउथ तालुका में जमीन स्थित है
RailTel Corporation of India
कंपनी को Pimpri Chinchwad Smart City, Pune से 10 साल के लिए ऑर्डर मिला
PCSCL सीटी नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर के monetisation और एंड टू एंड सर्विस देने के लिए मिला ऑर्डर
आर्डर के लिए Revenue sharing मॉडल होगा
70 करोड़ की सालाना अनुमानित आय
कुल आय 700 Cr
PCSCL: Pimpri Chinchwad Smart City Ltd
Godrej Consumer Products Q1FY24 YOY CONSOL
Rev at Rs.3449cr vs 3125cr, +10% (Est Rs.3491cr)
Gross margins at 54% vs 47%
EBITDA at Rs.643cr vs 521cr, +23% (Est Rs.696cr)
Margins at 18.6% vs 16.7% (EST 19.9%)
PAT at Rs.319cr vs 345cr, -8% (EST 433cr)
Exceptional loss of Rs.82cr vs 2cr
Tax expenses at rs.161cr vs 109cr, +48%
तमिलनाडु, मध्यप्रदेश में नया मैन्युफैक्चरिंग साइट लगाने को बोर्ड मंजूरी
नए मैन्युफैक्चरिंग साइट लगाने के लिए कंपनी 900 Cr का capex करेगी
नए साइट से कंपनी की होम केयर और पर्सनल केयर की क्षमता 20% से बढ़ जाएगी
⚡️आज Coal India, Chambal fertilizers और Maruti Suzuki समेत कौन से शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 8, 2023
किन कंपनियों के आएंगे जून तिमाही के नतीजे?
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन? जानिए #StocksInNews में@ArmanNahar @Neha_1007
Zee Business LIVE- https://t.co/mpOnbBhS3r pic.twitter.com/UUMNUX0bp7
Tata Chemicals Q1FY24 Conso YoY
Revenue 4218 cr Vs 3995 cr UP 5.6% (est 4603)
EBITDA 1043 cr Vs 1015 cr UP 3% (est 1013)
Margin 24.7% VS 25.4% (est 22%)
PAT 523 cr Vs 593 cr DOWN 12% (est 544)
Cost of Materials 702cr vs 780cr
Finance Cost 123cr VS 80cr
Soda Ash Volumes down by -9.3% (YoY)
Torrent Pharma Q1FY24 YOY CONSOL
Rev at Rs.2591cr vs 2347cr, +10% (Est Rs.2639cr)
Gross Margins at 75% vs 72%
EBITDA at Rs.791cr vs 712cr, +11% (Est 806cr)
Margins at 30.5% vs 30.3% (Est 31%)
PAT at Rs.378cr vs 354cr, +7% (Est 361cr)
Onmobile Global (conso) (yoy)
Revenue 137 Cr Vs 135 Cr, Up 1.4%
EBITDA 11 Cr Vs 8 Cr, Up 37.5%
Margin 8% Vs 5.9%
PAT 10 Cr Vs 4 Cr, Up 150%
Gland Pharma (conso) (yoy)
Revenue 1209 Cr Vs 857 Cr, Up 41%
EBITDA 294 Cr Vs 270 Cr, Up 8.8%
Margin 24.3% Vs 31.5%
PAT 194 Cr Vs 229 Cr, Dn 15.2%
Prakash Vithal Baliga COO नियुक्त
नियुक्ति 7 अगस्त से प्रभावी होगी
Sobha (conso) (yoy)
Revenue 908 Cr Vs 565 Cr, Up 60.7%
EBITDA 65 Cr Vs 73 Cr, Dn 10.9%
Margin 7.1% Vs 12.9%
PAT 12 Cr Vs 5 Cr, Up 140%
PB Fintech (conso) (yoy)
Revenue 666 Cr vs 505 Cr, Up 20%
EBITDA Loss of 77 Cr Vs loss of 234 Cr
Loss of 12 Cr vs Loss of 204 Cr
Other Income of 91 Cr Vs 47 Cr (yoy)
कंपनी की सब्सिडियरी Policybazar Insurance brokers में 700 करोड़ कैपिटल का infusion होगा
कंपनी की सब्सिडियरी Paisabazaar Marketing और Consulting में 200 करोड़ कैपिटल का infusion होगा
कंपनी की सब्सिडियरी PB Fintech FZ-LLC में 200 करोड़ कैपिटल का infusion होगा
05:05 PM IST