इंट्राडे में इन स्टॉक्स में दिखेगी हलचल, खबरों और नतीजों के दम पर फोकस में रहेंगे; देखें शेयरों की लिस्ट
Stocks in News: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने के मिल रहा है. बाजार के उतार-चढ़ाव में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. इनमें से कुछ के नतीजे आने वाले हैं. कुछ के आने आज आने वाले हैं.
Stocks in News: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने के मिल रहा है. बाजार के उतार-चढ़ाव में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. इनमें से कुछ के नतीजे आने वाले हैं. कुछ के आने आज आने वाले हैं. साथ ही साथ खबरों के दम पर चुनिंदा शेयर इंट्राडे में फोकस में रहने वाले हैं. इसके अलावा चौथी तिमाही के GDP आंकड़ें भी आने वाले हैं. कैबिनेट की भी मीटिंग पर नजरें होंगी.
India Q4 GDP
RBI Monetary and Credit Information Review
TRENDING NOW
Vedanta- चेयरमैन अनिल अग्रवाल शाम 3 बजे शेयरहोल्डर्स से बातचीत करेंगे
मार्केट क्लोजिंग के बाद MSCI में बदलाव
Inclusion: Max healthcare, HAL, Sona BLW
Exclusion: Adani transmission, Adani total, Indus Tower
Cabinet likely @ 10.30 am, No CCEA
Ex Date:
SBI- Dividend Rs 11.3
Ex Date/ Record Date:
Macrotech Developers- Bonus issue 1:1
HDFC Life
प्रमोटर ABRDN कंपनी में अपना पूरा हिस्सा (1.66%) ब्लॉक डील के ज़रिये बेचेगा
3.57 करोड़ शेयर 563-585 के भाव में बेचेगा (0-3.75% डिस्काउंट)
टोटल डील साइज 2010.3 करोड़
HDFC Bank खरीद सकता है इस डील में हिस्सा
Sona BLW Precision Forgings
प्रमोटर Aureus Investment 1.9 करोड़ शेयर्स (3.25%) हिस्सेदारी ब्लॉक डील के ज़रिये बेचेगा
Base Size – 1,2 crore shares & Green Shoe Option – 0.7 crore shares
Rs 500/शेयर के भाव में बेचेगा (7.1% डिस्काउंट)
टोटल डील साइज 950 करोड़
बची हुई हिस्सेदारी (29.75%)पर 365 दिनों का लॉक-इन
Coal India
high ग्रेड नॉन कोकिंग कोल G2 to G10 की कीमत 8% से बढ़ाई
बढ़ी हुई दरें 31st May से लागू होंगी
कीमत बढ़ाने से FY24 में ~2703 Cr की अतिरिक्त आय (For the balance period of FY24)
Lupin
कंपनी ने भारत में Cetuximab दवाई लांच करने के लिए Enzene Biosciences के साथ
स्ट्रेटेजिक कोलैबोरेशन किया
Cetuximab सिर और गर्दन के कैंसर के लिए पेहला biosimilar हैं
Cetuximab को DCGI से मंजूरी मिल चुकी है
Cetuximab 100 mg की शीशी में उपलब्ध है
Sun Pharmaceutical Industries
कंपनी के Tildrakizumab Injection को चीन NMPA से मंजूरी मिली
Adults के Plaque Psoriasis के उपचार में दवा का इस्तेमाल
जून 2019 में कंपनी ने CMS के सब्सिडियरी को इंजेक्शन के ग्रेटर चीन में डेवलपमेंट, रेगुलेटरी फिलिंग के लिए outlicensed किया था
Minda Corporation
2 जून को बोर्ड बैठक में पूंजी जुटाने पर विचार
इक्विटी,प्रेफेरेंटिअल इशू, QIP या राइट्स इशू के जरिए पूंजी जुटाने पर विचार
PB Fintech
गैर प्रोमोटर Tencent Cloud Europe B.V ने 2.09% से हिस्सेदारी घटाई
हिस्सेदारी 8.37% से घटकर 6.28% की हो गई
ओपन मार्केट क जरिए 26 मई को हिस्सेदारी घटाई
Adani Ports Q4 FY23 (YoY)(Conso)
REVENUE 5796.85 cr VS 4140.76 Cr UP 40.0% (Est 5067.4 cr)
EBITDA 3271.34 Cr VS 2580.94 Cr UP 26.7% (ESt 3107.2 cr)
MARGIN 56.43 % VS 62.33 %(EST 61.32%)
PAT 1158.88 Cr VS 1102.61 Cr UP 5.1% (EST 1557 cr)
Exceptional loss 1273.38 cr
Profit before exceptional items & tax: 2192.58 cr vs 1251.76 cr UP 75.2%
Dividend of 5
Guidance for FY2024
Expected Revenue in FY 24 to be Rs 24,000-25,000 Cr
EBITDA for the period to be Rs 14,500-15,000 Cr
Net Debt to EBITDA to be reduced to ~2.5x
Capex for the period to be Rs 4,000-4,500 Cr
Expected Cargo volumes during the period to be 370-390 MMT
✨Vedanta, Macrotech Developers, HDFC Life और Sona BLW समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 31, 2023
किन कंपनियों के आएंगे नतीजे? जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007 #StockMarket pic.twitter.com/pkMIrjBBiz
Torrent Pharmaceuticals Q4FY23 YOY
Rev at Rs.2491cr vs 2131cr, +17% (Est Rs.2442cr)
Gross margins at 72% vs 71%
EBITDA at Rs.727cr vs 561cr, +30% (EST 734cr)
Margins at 29.2% vs 26.3% (Est 30%)
PBT Rs.433cr vs 398cr
PAT at Rs.287cr vs loss of Rs.118cr (Est 317cr)
Base has an exceptional loss of Rs.485cr
Other income at 9cr vs 56cr
Tax at Rs.146cr vs 31cr
QIP के ज़रिये 5000 करोड़ जुटाने को बोर्ड से मंज़ूरी
इक्विटी शेयर्स, कनवर्टिबल बांड्स / डिबेंचर्स के ज़रिये जुटाएगी पूंजी
Prestige Estate Projects Q4FY23 Conso YoY
Revenue 2632 cr Vs 2400 cr UP 9.7%
EBITDA 682 cr Vs 499 cr UP 37%
Margin 25.9% VS 20.8%
PAT 468 cr Vs 939 DOWN 50%
Other Income 306cr Vs 89cr
Exceptional Gain 12cr Vs 808cr
Declared final dividend of Rs.1.5
2000 करोड़ के NCDs के इशू को मंज़ूरी
RASHTRIYA CHEMICALS & FERTILIZERS LTD (CONSO) Q4 YoY
REVENUE ~4684 Cr Vs ~4110 Cr (UP 14%)
EBITDA ~196.7 Cr Vs ~368.8 Cr (DN 46.7%)
MARGIN 4.2% Vs 8.97% (DN)
PROFIT ~160 Cr Vs ~234 Cr (DN 31.62 %)
Exceptional gain on 93 Cr
~3.70/Sh फाइनल डिविडेंड का ऐलान
Indo Count Industries (CONSO) Q4 YoY
REVENUE ~ 807 Cr Vs ~654 Cr (UP 23.4%)
EBITDA ~144.11 Cr Vs ~95.82 Cr (UP 50.4%)
MARGIN 17.86% Vs 14.65% (UP)
PROFIT ~94.72 Cr Vs ~85.32 Cr (UP 11%)
~2/Sh फाइनल डिविडेंड का ऐलान
Patanjali Foods (conso) (yoy)
Revenue 7872.92 Cr Vs 6663.72 Cr, Up 18.14%
EBITDA 326.3 Cr Vs 406.07 Cr, DN 19.6%
Margin 4.14% Vs 6.09%
PAT 263.7 Cr Vs 234.4 Cr, Up 12.5%
Rs 6/sh डिविडेंड का ऐलान
AstraZeneca Pharma (conso) (yoy)
Revenue 284.7 Cr Vs 231.9 Cr, Up 22.7%
EBITDA 59.83 Cr Vs 37.89 Cr, Up 57.9%
Margin 21.01% Vs 16.3%
PAT 17.27 Cr Vs 27.98 Cr, DN 38.2%
Rs 16/sh डिविडेंड का ऐलान
Welspun Corp (conso) (yoy)
Revenue 4070.15 Cr Vs 2011.06 Cr, Up 102.3%
EBITDA 420.7 Cr Vs 71.2 Cr, Up 490.8%
Margin 10.3% Vs 3.5%
PAT 235.9 cr Vs 236.14 Cr, Dn 0.10%
Rs 5/sh डिविडेंड का ऐलान
कमर्शियल पेपर, NCD के प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 500 Cr जुटाने को मंजूरी
Royal Orchid Hotels (conso) (yoy)
Revenue 72.54 Cr Vs 39.5 Cr, Up 83.6%
EBITDA 21.8 Cr Vs 6.79 Cr, Up 221.06%
Margin 30% vs 17.18%
PAT 12.03 Cr Vs 31.67 Cr, DN 62.01%
Rs 2/sh डिविडेंड का ऐलान
सब्सिडियरी Icon हॉस्पिटैलिटी में अतिरिक्त 48.93% हिस्से का अधिग्रहण करेगी
34 Cr में हिस्सा खरीदेगी कंपनी
अधिग्रहण के बाद हिस्सा 48.83% से बढ़कर 100% हो जाएगा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:25 PM IST