बैंक निफ्टी की मंथली एक्सपायरी पहली बार बुधवार को होगी; आज इन शेयरों पर रखें नजर, खबरों का दिखेगा असर
बाजार पर बैंक निफ्टी की मंथली एक्सपायरी का भी असर रहेगा. बाजार की इस हलचल में चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर एक्शन के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
शेयर बाजार में मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल सकता है. बाजार पर बैंक निफ्टी की मंथली एक्सपायरी का भी असर रहेगा. बाजार की इस हलचल में चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर एक्शन के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इन शेयरों में Religare Ent, Piramal Enterprises, Cipla, Sanofi India, Wockhardt, Angel One, Aster DM Healthcare, CDSL, Texmaco Rail, Dwarikesh Sugar समेत अन्य शामिल हैं.
First Wednesday monthly expiry of Bank Nifty
कई NSE Indices में Closing से बदलाव होंगे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Nifty 50
Drop: UPL
Add:Shriram Finance
Dwarikesh Sugar: Buyback to open (Period: 27th March to 3rd April 2023, No. of shares: 30 lakh shares, Price: Rs 105, Tender offer)
Route Mobile: Proximus Opal open offer to begin (Period: 27th March to 12th April 2024, No. of shares: 1.64 Cr (26%) shares, Price: 1626, Tender offer)
Texmaco Rail & Engineering & Karnataka Bank-बोर्ड बैठक में QIP के इशू प्राइस पर विचार
PCBL-बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
Juniper Hotels- 50% IPO Anchor Lock in ending (30 Days)
CDSL (CMP: 1785)
CDSL में ब्लॉक डील संभव
Stan Chart ब्लॉक डील के जरिए अपना पूरा 7.18% हिस्सा बेचेगी
डील के लिए फ्लोर प्राइस: `1672/Sh तय (6.5% discount to CMP)
CDSL में ब्लॉक डील के जरिए 75 Lk शेयर बेचेगी
ब्लॉक डील से $15.1 Cr जुटाएगी
JP मॉर्गन ब्लॉक डील लांच करेंगे
Aster DM Healthcare (CMP: 438.5)
`1950 करोड़ की ब्लॉक डील लांच
डील के लिए फ्लोर प्राइस: `400/Sh तय (8.5% discount to CMP)
Olympus ब्लॉक डील के जरिए 9.8% हिस्सा बेचेगी
ब्लॉक डील से $23.5 Cr जुटाएगी
ब्लॉक डील के बाद 75 दिनों का लॉकउप होता है
Angel One (CMP: 2750)
आज लॉन्च हो सकती है Angel One की QIP
1500 Cr का QIP लॉन्च करने की योजना
QIP के लिए इंडिकेटिव प्राइस `2555/Sh संभव (CMP से 6% डिस्काउंट संभव)
1 अप्रैल को QIP के इशू प्राइस को लेकर बोर्ड बैठक
ICICI Securities, मोतीलाल डील के बैंकर
पूंजी का इस्तेमाल एक्सचेंज मार्जिन और कारोबार के विस्तार के लिए किया जायेगा
Wockhardt (CMP: 536)
QIP का इशू प्राइस `517/शेयर तय किया जायेगा (फ्लोर प्राइस पर 4.97% का डिस्काउंट)
इशू 20 मार्च को खुलकर 26 मार्च तक चला
Cipla / Sanofi India
भारत में CNS पोर्टफोलियो विस्तार के लिए Cipla के साथ एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनरशिप की
सनोफी इंडिया के 6 CNS ब्रांड्स का डिस्ट्रीब्यूशन Cipla संभालेगी
CNS: Central Nervous System
Piramal Enterprises
पीरामल कैपिटल & हाउसिंग फाइनेंस में कंपनी ने `2000 करोड़ का निवेश किया
राइट्स इशू के ज़रिये पूंजी निवेश किया
Religare Ent
ED ने `124 करोड़ के एसेट जब्त किये
रेलिगरे फिनवेस्ट मनी लॉन्डरिंग से जुड़ा मामला
07:36 AM IST