Stocks in News: खबरों और नतीजों वाले शेयरों पर रहेगी नजर, इंट्राडे में बनेगा कमाई का मौका
Stocks in News: आज बाजार की नजर नतीजों से पहले Axis Bank, Tech Mahindra, Indus Towers, Jubilant Foodworks पर रहने वाली है. इसके अलावा कल नतीजे पेश करने वाली कंपनियों के शेयरों पर रहेगी.
Stocks in News: शेयर बाजार अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते मजबूत शुरुआत हो सकती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकते हैं. बाजार की मजबूती में चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं. आज बाजार की नजर नतीजों से पहले Axis Bank, Tech Mahindra, Indus Towers, Jubilant Foodworks पर रहने वाली है. इसके अलावा कल नतीजे पेश करने वाली कंपनियों के शेयरों पर रहेगी. साथ ही खबरों वाले शेयरों पर फोकस रहने वाला है. प्राइमरी मार्केट में Blue Jet healthcare IPO खुलेगा.
आज आएंगे नतीजे
- Nifty: Axis Bank, Tech Mahindra
- F&O: Indus Towers, Jubilant Foodworks
Sonata Software- बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ बोनस शेयर जारी करने पर विचार
50% IPO Anchor Lock in Ending (30 Days)-
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Yatra Online, Signature Global (India), Sai Silks (Kalamandir)
Change in Nifty 500 from closing
- Exclude- Kirloskar Ferrous Industries
- Include- Concord Biotech
Cabinet likely at 10:30am
Ex Date
Infosys-Interim Dividend Rs 18
Blue Jet healthcare IPO
आज से 27 अक्टूबर तक खुला रहेगा
प्राइस बैंड : 329-346/sh
इश्यू साइज : 840cr (OFS : Rs.840cr)
कंपनी ने एंकर बुक के जरिये 252 करोड़ जुटाए
ICICI Pru (12%), HDFC MF (10%), Nippon Life (10%), AB Sun life (6.7%) and more
Vedanta
सोनल श्रीवास्तव ने CFO पद से इस्तीफा दिया
निजी कारणों के चलते इस्तीफा दिया
24 अक्टूबर के close से इस्तीफा प्रभावी
अजय गोयल CFO पद पर नियुक्त
30 अक्टूबर से पद संभालेंगे
कंपनी के ‘घरवापसी’ re-hiring प्रोग्राम के तहत अजय गोयल वापिस कंपनी से जुड़े
23 अक्टूबर 2021 से 09 अप्रैल 2023 के बीच कंपनी के acting CFO थे
UBL
महाराष्ट्र सरकार ने बीयर पर टैक्स कम करने की संभावना का आकलन करने के लिए एक समिति का गठन किया
एक्साइज टैक्स बढ़ने के बाद बियर की बिक्री में गिरावट होने के वजह यह कदम उठाया
समिति अन्य राज्यों के टैक्स Structure का आकलन करके रिपोर्ट देगी
उम्मीद है कि समिति एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी
Lupin
Fluconazole दवा को USFDA से मंजूरी
Fluconazole दवा Diflucan® की जेनेरिक की बिक्री को मंजूरी
USFDA से दवा की ब्रिकी को मिली मंजूरी
प्रोडक्ट का निर्माण भारत के पीथमपुर फैसिलिटी में होगा
Fluconazole दवा का USA में सालाना कारोबार $4.3 Cr (Rs.358cr)
PAYTM
विजय शेखर शर्मा ने VSS इन्वेस्टमेंट के नाम से अल्टरनेट इन्वेस्टमेंट फंड लॉन्च किया
सेबी ने `20 Cr के AIF स्कीम ग्रीन शू `10 Cr के साथ लॉन्च किया
AI और इलेक्ट्रिक गाडियों से जुड़े स्टॉटअप के लिए फंड
मुख्य रुप से भारतीय ग्राहकों और कारोबार को ध्यान में रखकर फंड लॉन्च
Godawari Power & Ispat
3 नवंबर को बोर्ड की बैठक में नतीजों के साथ शेयर विभाजन पर विचार
Power Mech Projects
बोर्ड से QIP इश्यू प्राइस `3881.17/शेयर को मंजूरी
फ्लोर प्राइस से 5% डिस्काउंट पर इशू प्राइस, floor price Rs.4085
Size: Rs.350cr
Prestige Estates Projects
कंपनी में ABRDN एशिया ने हिस्सेदारी 0.0228% घटाई
हिस्सेदारी 3.0846% से घटकर 3.0618% हुई
20 अक्टूबर को ओपन मार्केट के जरिए हिस्सेदारी घटाई
Bulk Deals
Amber Enterprises
Franklin Templton Mutual fund bought 2 lakh shares (0.59%) at Rs 2820 per share
Size Bought: 56.4 Cr
Torrent Pharma Q2FY24 YOY
Brazil biz outperforms
Rev at Rs.2660cr vs 2291cr, +16% (Est Rs.2623cr)
Gross margins at 75% vs 72%
EBITDA at Rs.825cr vs 679cr, +22% (Est Rs.805cr)
Margins at 31% vs 29.6% (Est 31%)
PAT at Rs.386cr vs 312cr, +24% (Est Rs.389cr)
India rev +18% (Est 14% growth)
US rev -15% (Est flat)
Germany rev +21%
Brazil rev +36% (Est 20-22% growth)
PNB Housing Finance Q2FY24 Conso
NII Up 1.8% to Rs 661cr cr v/s Rs 649 cr , YoY
Profit Up 45.8% to Rs 383 cr v/s Rs 263 cr, YoY
GNPA 1.78% v/s 3.76%, QoQ
NNPA 1.19% v/s 2.59%, QoQ
NIM 3.95% v/s 3.86%, QoQ
Total Disbursement Up 16.3% YoY to Rs 4180 cr
Total Loan Book Up 5.2% YoY to Rs 60852 cr
Retail loan book Up 12.2% to Rs 58471 cr
AUM Up 2.2% YoY to Rs 67415 cr
Kewal Kiran Clothing Q2 (conso)(yoy)
Rev 262.5 CR VS 226.3 CR, UP 16.0%
EBITDA 61.7 CR VS 50.0 CR, UP 23.4%
Margin 23.5% VS 22.1%
PAT 49.7 CR VS 39.1 CR, UP 27.0%
Mahindra Logistics (conso) (yoy)
Revenue 1365 Cr Vs 1326 Cr, Up 2.9%
EBITDA 54 Cr Vs 68 Cr, Dn 20.5%
Margin 3.9% Vs 5.1%
Loss of 15 Cr Vs Profit of 12 Cr
Other expenses of 43 Cr Vs 27 Cr (yoy)
Employee benefit expense of 103 Cr Vs 83 Cr (yoy)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:52 AM IST