बाजार की तेजी में ये स्टॉक्स खबरों के दम पर दिखाएंगे एक्शन, 2 IPO में भी निवेश का मौका, जानें डीटेल्स
अच्छे ग्लोबल संकेतों से शुक्रवार को मार्केट पॉजिटिव शुरुआत कर सकते हैं. बाजार की मजबूती में खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे.
शेयर बाजार में धमाकेदार खरीदारी देखने को मिल सकती है. अच्छे ग्लोबल संकेतों से शुक्रवार को मार्केट पॉजिटिव शुरुआत कर सकते हैं. बाजार की मजबूती में खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे. साथ ही नतीजों और अन्य कॉरपोरेट एक्शन के चलते भी शेयरों में हलचल रहेगा. इक्विटी मार्केट के साथ प्राइमरी मार्केट में धूम रहेगी. निवेशकों के पास आज 2 IPO में निवेशक का मौका है.
आज आएंगे तिमाही नतीजे
Foseco India, Rain Industries, Sanofi India
Indiabulls Housing Finance- Partly paid rights shares to be listed
Union Bank-बोर्ड बैठक में QIP के इश्यू प्राइस पर विचार
Atul- Buy Back to Close (Period- 21st Nov 2023 - 23rd Feb 2024, No of Shares- 66,666, Price-7500, Open Market)
IREDA- 50% IPO anchor Lock in to open (90 Days)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Cinema Lovers Day
PVR INOX- Tickets to be available at Rs 99
Ex Date:
Bosch- Interim Dividend Rs 205
Bharat Forge-Interim Dividend Rs 2.5
NALCO-Interim Dividend Rs. 2
Sun TV Network-Interim Dividend Rs 2.5
Record Date:
Zydus Lifesciences-Buy Back of Shares (No of Shares: 59.70 Lakhs, Price: 1005, Tender Offer)
Kaveri Seed Company- Buy Back of Shares (No of Shares: 44.82 Lakhs, Price: 725, Tender Offer)
IPO Update
Juniper Hotels IPO to Close Today (Day 2 Update)
Total – 0.23x
Retail - 0.87x
NII- 0.14x
QIB - 0.06x
GPT Healthcare IPO- Day 2 Today (Day 1 Update)
Total -0.37x
Retail - 0.66x
NII –0.18x
QIB - 0
Jana Small Finance Bank Q3FY24 Stand
NII (YOY) 548 cr Vs 441 cr UP 24%
Prov(YOY) 161 cr Vs 166 cr DOWN 3%
Prov (QoQ) 161 cr Vs 160 cr UP 1%
PAT (YOY) 135 cr Vs 119 cr UP 13%
GNPA (QOQ) 2.19% VS 2.44%
NNPA (QOQ) 0.71% VS 0.87%
ICICI Bank
27 मार्च को शेयरहोल्डर्स की बैठक में ICICI Securities के डीलिस्टिंग पर मंजूरी लेंगे
NCLT के आदेश पर शरहोल्डर्स की बैठक बुलाई
3 बजे बैठक में मंज़ूरी लेंगे
NCLT, अहमदाबाद बेंच से स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी मिल चुकी है
Vodafone Idea
27 फरवरी को बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
राइट्स इश्यू,QIP, FPO, प्रेफरेंशियल इशू डेब्ट सिक्योरिटीज के ज़रिये फंड जुटाने पर विचार
Prataap Snacks
कंपनी ने ITC के कंपनी में हिस्सा खरीद योजना की खबर का खंडन किया
कंपनी ने कहा किसी तरह की चर्चा नही
Godrej Properties
कंपनी के पक्ष में बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
CIDCO के 2 प्लॉट का allotment cancel करने का फैसला रद्द
बॉम्बे हाईकोर्ट ने CIDCO को प्लॉट के कीमत स्वीकार करने के लिए 10 हफ्ते का समय दिया
साथ ही दोनों प्लॉट के लीज डीड को पूरा करने को भी कहा
Sona BLW Precision Forgings
ऑटो PLI स्कीम के तहत एक प्रोडक्ट को मंज़ूरी मिली
E-2W के लिए हब व्हील ड्राइव मोटर प्रोडक्ट को PLI स्कीम के तहत मंज़ूरी मिली
कंपनी पहली ऑटोमोटिव कॉम्पोनेन्ट मैन्युफैक्चरर है जिससे ऑटो PLI स्कीम का सर्टिफिकेशन मिला हैं
ऑटो PLI स्कीम के तहत के तहत कंपनी ने अलग-अलग उत्पादों के लिए 7 आवेदन दिए थे
IRCTC
IRCTC ने Swiggy के साथ करार किया
IRCTC ई-कैटरिंग पोर्टल से pre-ordered meals के सप्लाई के लिए करार
पहले चरण में बंगलुरु, भुवनेश्वर,विजयवाडा और विशाखापट्टनम स्टेशनों पर सेवा उपलब्ध होगी
PoC के तौर पर IRCTC ई-कैटरिंग पोर्टल से सप्लाई करेगी
PoC: Proof of Concept
Angel One
बोर्ड से इक्विटी, सिक्योरिटीज से 2000 Cr तक की पूंजी जुटाने को मंजूरी मिली
07:52 AM IST