मार्केट की हलचल में ट्रेडिंग का मौका, खबरों वाले इन शेयरों पर रखें नजर, Vibhor Steel Tubes IPO की लिस्टिंग
गिफ्ट निफ्टी भी हल्की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा. इससे पहले सोमवार को नए ऑल टाइम टच किया. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं.
शेयर बाजार में मंगलवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल मार्केट से सपाट संकेत हैं. गिफ्ट निफ्टी भी हल्की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा. इससे पहले सोमवार को नए ऑल टाइम टच किया. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं, जोकि खबरों और नतीजों समेत अन्य ट्रिगर्स से रडार पर रहेंगे.
F&O: ABB India
Cash: Elantas Beck (India)
Tata Steel: 9.97 करोड़ इक्विटी शेयर्स लिस्ट होंगे (Post scheme of amalgamation amongst Tata Steel and Tata Metaliks)
TRENDING NOW
IPO:
Vibhor Steel Tubes IPO Listing (Issue Price: Rs 151, Issue Size: 72.17cr, Entire is Fresh issue, Subscription: 320x)
Ex Date:
Coal India-Interim Dividend Rs 5.25
Apollo Hospitals Enterprise- Interim Dividend Rs 6
Aurobindo Pharma-Interim Dividend Rs 1.5
HAL-Interim Dividend Rs 22
PFC- Interim Dividend Rs 3.5
SAIL-Interim Dividend Rs 1
RESULTS
CIE AUTO DEC QUART YOY
REVENUE 2240 VS 2247 –0.3%
EBITDA 327 VS 293 +12%
MARGIN 14.6% VS 13%
PAT 169 VS LOSS OF 658 Cr
Last year loss on fair value of assets 923 Cr.
+ Dividend of 5/share
HDFC Bank
बैंक का लॉन्ग टर्म पर फोकस
लम्बी अवधि में अर्निंग अच्छी रहेगी
लिक्विडिटी के हालत पहले के मुकाबले थोड़े सुधरे हैं
ब्रांच में निवेश जारी रहेगा
PayTM पेमेंट बैंक के कारोबार बंद होने के चलते बैंक कुछ मौके तलाश सकती है
बैंक के डिस्ट्रीब्यूशन का फायदा ग्रुप कंपनियों को मिलेगा
पिछले साल अट्रिशन की दिक्कत थी , फिलहाल सुधरी है, इसपर और काम करेंगे
लोन ग्रोथ से ज्यादा EPS ग्रोथ पर होगा फोकस
WHIRLPOOL (LTP:1332)
Whirlpool India में `3735 cr ($45 Cr) की ब्लॉक डील संभव
प्रमोटर Whirlpool Mauritius 24% हिस्सा बेच सकता है
फ्लोर प्राइस: `1230/Sh, CMP से 7.5% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील संभव
डील की बेस साइज 15% और अपसाइज 9%
ब्लूमबर्ग के हवाले से खबर
KOTAK MAHINDRA BANK LTD
Joint MD के पद पर K.V.S. Manian री-डेजिग्नेट हुए
डिप्टी MD के पद पर Shanti Ekambaram री-डेजिग्नेट हुईं
CFO के पद पर Devang Gheewalla नियुक्त हुए
प्रेसिडेंट & ग्रुप CFO के पद पर डेजिग्नेट हुए
कार्यकाल 1 अप्रैल से शुरू होगा
वर्तमान प्रेसिडेंट & ग्रुप CFO Jaimin Bhatt का कार्यकाल 31 मार्च को पूरा होगा
NBCC (India) Ltd
~369 Cr के 3 ऑर्डर मिले
रानी लक्ष्मी बाई सेंट्रल यूनिवर्सिटी के इंफ्रा डेवलपमेंट के लिए ~332 Cr का ऑर्डर
रानी लक्ष्मी बाई सेंट्रल यूनिवर्सिटी से मिला ऑर्डर
तेलंगाना में सिंगल कोर्ट कांप्लेक्स और रेसिडेंशियल क्वार्टर के लिए ~12.17 Cr का ऑर्डर
तेलंगाना HC से मिला ऑर्डर
नोएडा स्थित ICAI भवन के रिनोवेशन वर्क के लिए ~25 Cr का ऑर्डर शामिल
Institute of Chartered Accountants of India से मिला ऑर्डर
Angel One Ltd
22 फरवरी को बोर्ड की बैठक होगी
प्रेफरेंशियल इश्यू, QIP, पब्लिक ऑफरिंग के जरिए फंड जुटाने पर विचार
FUND /PROMOTER ACTION
LUMAX AUTO TECHNOLOGIES LTD
DSP MF के अलग-अलग स्कीमों के तहत शेयर 3.5 Lk खरीदे
हिस्सा 6.87% से बढ़कर 7.39% हुआ
ओपन मार्केट के जरिए 15 फरवरी को सौदा हुआ
MINDA CORP
Public shareholder(Investor)BELA AGARWAL sold all stake 1.08 cr (4.54%) shares at 403 per share
Sell value 437 cr
Buyers
MOTILAL OSWAL MUTUAL FUND bought 43.70 lakh shares (1.83%)at 403 per share
Buy Value: 176 cr
KOTAK MAHINDRA MUTUAL FUND bought 45.43 lakh shares (1.90%) at 403 per share
Buy Value: 183 cr
ADITYA BIRLA SUN LIFE MUTUAL FUND bought 3.50 lakh (0.15%) at 403
Buy Value: 141 cr
SOCIETE GENERALE bought 3.47 lakh (0.15%) shares at 403
Buy Value: 14 cr
AXIS MUTUAL FUND bought 2.50 lakh (0.10%) shares at 403
Buy Value: 10 cr
MONIKA GARWARE bought 2.50 lakh (0.10%) shares at 403
Buy Value: 10 cr
Total Buy Value: 407 cr
Sula Vineyards
FDI, VERLINVEST ASIA PTE. LTD. sold 70.42 lakh (8.34%) shares at 576.78 per share
Sell Value: 406 cr
Foreign Company, MOUSSERENA LP sold 29 lakh (3.44%) shares at 575.47 per share
Sell Value 166.8 cr
Total Sell Value: 573 cr (11.78%)
MORGAN STANLEY ASIA SINGAPORE PTE bought 8.65 lakh (1.03%) shares at 575 per share
Buy Value 49.7 cr
08:03 AM IST