SJVN, MCX, IRCTC, MRF समेत अन्य इन शेयरों पर रखें नजर, इंट्राडे में बनेगा कमाई का मौका
Stocks in News: शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार तेजी जारी रह सकती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकते हैं. बाजार के हलचल में चुनिंदा शेयर में कमाई कर सकते हैं.
Stocks in News: शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार तेजी जारी रह सकती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकते हैं. बाजार के हलचल में चुनिंदा शेयर में कमाई कर सकते हैं, जो खबरों के चलते एक्शन दिखा सकते हैं. इन शेयरों में Ramkrishna Forgings, TVS Motor Company, IDBI Bank, SJVN, MCX, JSW Infrastructure, Interglobe Aviation, Spicejet, Delhivery, IRCTC समेत अन्य शेयर शामिल हैं.
Ramkrishna Forgings- 1.63 Crore shares issued on QIP to be listed
Ex Date
IRCTC-Interim Dividend Rs 2.5
Metropolis Healthcare- Interim Dividend Rs 4
Info Edge (India)- Interim Dividend Rs 10
United Spirits-Interim Dividend Rs 4
MRF- Interim Dividend Rs 3
Page Industries- Interim Dividend Rs 75
Tata Steel Long Products- Merger with Tata Steel
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Chhattisgarh State Election phase 2
Madhya Pradesh State Election
Delhivery
Delhivery में 3.1 Cr शेयरों की ब्लॉक डील
डील के जरिए सॉफ्टबैंक 4.2% हिस्सा 1250 cr में बेच सकती हैं
ब्लॉक डील के लिए प्राइस रेंज: `404-414/शेयर (0-2% discount)
कंपनी में सॉफ्टबैंक की फिलाल हिस्सेदारी 14.46%
Interglobe Aviation/Spicejet in Focus
अक्टूबर पैसेंजर ट्रैफिक
घरेलु पैसेंजर ट्रैफिक में 10.8% (yoy) की बढ़त के साथ 1.26 करोड़ पर रहा
Airline Passengers (in lakhs)
Indigo: 79.1
Air India: 13.3
Vistara: 12.3
Air Asia: 8.31
Spicejet: 6.2
Akasa Air: 5.25
अक्टूबर में घरेलू मार्केट शेयर
Oct Sep
Indigo: 62.6% vs 63.4%
Air India: 10.5% vs 9.8%
Vistara: 9.7% vs 10%
Air Asia: 6.6% vs 6.7%
Spicejet: 5% vs 4.4%
Akasa Air: 4.2% vs 4.2%
JSW Infrastructure
कंपनी को कर्नाटक Maritime बोर्ड, कर्नाटक सरकार से 4,119 Cr के प्रोजेक्ट के लिए LoA मिला
Keni, कर्नाटक में All Weather Deepwater ग्रीनफील्ड पोर्ट के डेवलपमेंट के लिए LoA मिला
PPP मॉडल के तहत मिला LOA
कंपनी को कर्नाटक Maritime बोर्ड को cargo handling पर Per MT basis पर रॉयल्टी देनी होगी
30 साल के लिए Concession करार किया
प्रोजेक्ट की शुरुवाती क्षमता 30 MTPA होगी
PPP - Public Private Partnership
MCX
सूत्रों के हवाले से खबर
कल MCX पर कई बार ट्रेडिंग में दिक़्क़त
कुछ ब्रोकर्स ने सौदे कैंसिल होने की शिकायत की
SJVN
कंपनी ने SECI के साथ 200 MW विंड पावर प्रोजेक्ट के लिए पावर परचेज करार किया
SECI- Solar Energy Corporation of India
सब्सिडियरी SGEL ने SECI के 1200 MW के विंड पावर प्रोजेक्ट के लिए tariff based बिडिंग में हिस्सा लिया था
SGEL: SJVN Green Energy
SGEL ने 200 MW विंड पावर प्रोजेक्ट को डेवलप करने की बिडिंग जीती
SGEL को BOO आधार पर 200 MW `3.24 प्रति यूनिट के टैरिफ पर मिला
BOO: Build Own and Operate
करार के तहत SGEL देशभर में कही भी 200 MW का विंड पावर प्रोजेक्ट डेवेलोप करेगी
प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत `1,400 Cr
प्रोजेक्ट के पहले साल में 48.2 करोड़ यूनिट बिजली पैदा होने की उम्मीद
प्रोजेक्ट नवंबर 2025 तक शुरू होगा
IDBI Bank
Tuhina Kant Pandey का बयान (DIPAM Secretary)
IDBI बैंक विनिवेश पर Commit नहीं कर सकते
RBI की जांच जारी
IDBI बैंक का विनिवेश मार्च 2024 से पहले होने की कल्पना न करें
TVS Motor Company
कंपनी ने EMIL FREY के साथ स्ट्रैटेजिक करार किया
यूरोपियन मार्केट में कंपनी के प्रोडक्ट्स की बिक्री के लिए किया करार
करार के तहत EMIL FREY यूरोप में कंपनी के प्रोडक्ट्स का इम्पोर्ट और डिस्ट्रीब्यूशन करेगी
Emil Frey यूरोप में एक बड़ी ऑटोमोबाइल इम्पोर्टर और रिटेलर हैं (100-year-old company)
जनवरी 2024 से फ्रांस में कंपनी के प्रोडक्ट्स की बिक्री शुरू
07:57 AM IST