Paytm, Bajaj Finance, TCS, CONCOR समेत इन शेयरों पर रखें नजर, इंट्राडे में बनेगा कमाई का मौका!
Stocks in News: बाजार के प्रमुख इंडेक्स सुस्त खुल सकते हैं. क्योंकि ग्लोबल संकेत स्थिर हैं. इस दौरान चुनिंदा शेयर फोकस में हैं.
Stocks in News: शेयर बाजार में गुरुवार को सपाट कारोबार देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सुस्त खुल सकते हैं. क्योंकि ग्लोबल संकेत स्थिर हैं. इस दौरान चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. इन शेयरों में ASK Automotive, Birlasoft Ltd, One 97 Communications, IIFL Finance Ltd, TCS, RateGain Travel Technologies, BAJAJ FINANCE, Power Grid Corporation, CONCOR के शेयर शामिल हैं.
Tata Steel Long Products- Trading will be suspended from closing due to merger with Tata Steel
Ex Date
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Power Grid Corporation of India- Interim Dividend Rs 4
CONCOR- Interim Dividend Rs 3
SEBI Chairperson to address 20th Annual Capital Markets Conference at 10 AM
ODI World Cup 2023- Semi Final 2 - South Africa Vs Australia (Kolkata)
2026 FIFA World Cup Qualifier- 2nd Round- Kuwait Vs India at 10pm IST (Kuwait)
BAJAJ FINANCE
बजाज फाइनेंस पर RBI की कार्रवाई
RBI ने दो प्लान के तहत लोन देने पर रोक लगाई
ECOM, इंस्टा EMI कार्ड स्कीम के जरिए लोन पर रोक
रिजर्व बैंक के मुताबिक इन दो प्रोडक्ट के तहत ‘की फैक्ट स्टेटमेंट’ से जुड़ी तय प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है.
रिजर्व बैंक ने तुरंत नियमों के पालन का आदेश भी दिया है
RateGain Travel Technologies Ltd
QIP कल शाम को खुला
फ्लोर प्राइस ~676.66/शेयर, 5% discount to CMP
Nov 20 की बोर्ड बैठक में फाइनल इशू प्राइस तय होगा
Total size में ~200 Cr का greenshoe का ऑप्शन भी शामिल
Oversubscription के साथ कुल साइज Rs. 600 करोड़
कुल साइज 7.9% इक्विटी
Indicative इशू प्राइस Rs.643, मौजूदा भाव से 10% निचे
TCS
25 नवंबर बायबैक की रिकॉर्ड डेट तय
11 अक्टूबर को नतीजों के साथ बायबैक का ऐलान
4.09 Cr शेयरों के बायबैक को मंजूरी (1.12%)
बायबैक पर अधिकतम ~17,000 Cr खर्च करेगी
4,150/Sh के भाव पर होगा बायबैक
बायबैक टेंडर ऑफर के जरिए किया जाएगा
TCS
कर्मयारी यूनियन NITES ने TCS पर Unethical Transfer Practices का आरोप लगाया
Union Ministry of Labour and Employment को लिखी चिट्टी
NITES का कहने है की TCS employees को वर्क लोकेशन बदनले के लिए फाॅर्स कर रहा है
वर्क फ्रॉम होम खत्म होने के एक हफ्ते बाद आरोप लगाया
IIFL Finance Ltd
सब्सिडियरी IIFL Samasta Finance में इक्विटी शेयर के सब्सिक्रिप्शन के जरिए अतिरिक्त निवेश को बोर्ड ने मंजूरी दी
7.47 करोड़ शेयर 10/शेयर पर सब्सक्राइब करने को बोर्ड मंजूरी
~199 Cr के अतिरिक्त निवेश को मंजूरी
One 97 Communications Ltd
पेटीएम ने Amadeus के साथ करार किया
आर्टिफिशिएल इंटिलिजेंस के साथ ट्रैवल को बेहतर करने के लिए करार
करार के तहत Amadeus बुकिंग को आसान बनाने का काम करेगी
ग्लोबल फ्लाइट बुक करने और कस्टमर को बेस्ट डिल मिलेगा
Amadeus कंपनी दुनिया में ट्रैवल टेकनोलॉजी के लिए जानी जाती है
Bulk deal
ASK Automotive
Buyer
Goldman Sachs Fund bought 23.2 lakh shares at Rs 310.05 per share
Size Bought: 71.95 Cr
Birlasoft Ltd
BlackRock, Inc. ने 10 नवंबर को On Market Transaction के जरिए 0.03 % हिस्सेदारी बढ़ाई
हिस्सेदारी 4.99% से बढ़कर 5.02% हुई
08:03 AM IST