शेयर बाजार में खरीदारी के बीच इन स्टॉक्स पर रखें नजर, इंट्राडे में बनेगा ट्रेड का मौका
बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर एक्शन के लिए तैयार हैं. इनमें खबरों वाले शेयर भी शामिल हैं. इक्विटी के साथ प्राइमरी मार्केट में भी हलचल है. आज (13 मार्च) को JG Chemicals IPO की लिस्टिंग है.
शेयर बाजार में बुधवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर एक्शन के लिए तैयार हैं. इनमें खबरों वाले शेयर भी शामिल हैं. इक्विटी के साथ प्राइमरी मार्केट में भी हलचल है. आज (13 मार्च) को JG Chemicals IPO की लिस्टिंग है. Popular vehicles IPO में निवेश का दूसरा दिन है.
Patanjali Foods-बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार
Subramanian Swamy के Axis Max Life डील के खिलाफ याचिका पर दिल्ली HC में सुनवाई
IIFL Finance बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
Bajaj Auto- Buyback to Close (Period: 6-13 March, No. of shares: 40 lakh, Price: 10000, Tender Offer)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Rashi Peripherals, Jana Small Finance Bank & Capital Small Finance Bank - 50% IPO Anchor Lock In Ending (30 Days)
Jupiter Life Line Hospitals- Pre IPO Investors Lock in Ending
Tata Group in focus: आज PM मोदी Gujarat और असम में टाटा ग्रुप के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट का शिलान्यास करेंगे (Virtually at 10.30 AM)
IPO:
JG Chemicals- IPO Listing ( Issue Price: Rs 221, Issue Size: 251.2 Cr, OFS: 86.2cr, Fresh Issue; 165 cr, Subscription:27.78x)
Cabinet Meeting at 12pm
SEBI Chairperson Madhabi Puri Buch will attend the 5th NISM research conference at 09:15 AM
IPO Update
Popular vehicles IPO
Total 0.27x
QIB Nil
NII 0.11x
Retail 0.47x
Employee 3.8x
ITC
BAT ब्लॉक डील के जरिए ITC में हिस्सा बेच सकता है
ब्लॉक डील के जरिए BAT 3.5% हिस्सा बेच सकता है
ITC में 43.69 Cr शेयरों की ब्लॉक डील संभव
प्राइस बैंड: `384-400.25/शेयर पर ब्लॉक डील संभव
अधिकतम 5% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील संभव
ब्लॉक डील के जरिए $210 Cr (~16,775 Cr) जुटाएगी
सौदे के बाद भी BAT 25.5% हिस्से के साथ बड़ी भागीदार होगी
BAT: British American Tobacco
CITI, BoFA सौदे के लिए ब्रोकर होंगे
PAYTM
NPCI से थर्ड पार्टी प्रोवाइडर लाइसेंस की अर्जी को मंजूरी संभव
15 मार्च तक NPCI पार्टी प्रोवाइडर लाइसेंस को मंजूरी दे सकती है
पेटीएम पेमेंट्स बैंक को बंद करने पर 15 मार्च की अंतिम समयसीमा में बदलाव नहीं होग
Paytm Payment Bank के खातों से बाजार में ट्रेडिंग करने वालों को BSE की नसीहत
Paytm Payment Bank में ही खाता तो समय रहते और भी किसी बैंक में खुलवाएं
Paytm Payment Bank के अलावा बैंक खाता नहीं तो ट्रेडिंग पर असर संभव
Pharma companies in focus
ज़ी बिजनेस की मुहिम का बड़ा असर
केंद्र सरकार की ओर से दवा कंपनियों को सख्त गाइडलाइन जारी
UCPMP गाइडलाइन जारी
डॉक्टरों को उपहार नहीं दे सकतीं दवा कंपनियां
फ्री सैंपल का भी होगा हिसाब
कॉन्फ्रेंस के नाम पर नहीं होंगे टूर
AUROBINDO PHARMA LTD
सब्सिडियरी ने Aseptic प्रोडक्ट्स की बिक्री शुरू की
सब्सिडियरी Eugia Pharma ने प्रोडक्ट्स की दोबारा बिक्री शुरू की
15 अप्रैल तक सभी लाइनें दोबारा शुरू होने की उम्मीद
यूनिट III में प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग अस्थाई तौर पर बंद की गई थी
Eugia Pharma: Eugia Pharma Specialities Ltd
ALERT: It was closed post USFDA Inspection
H.G. Infra Engineering Ltd
रेलवे से ~709 Cr के प्रोजेक्ट के लिए LoA जारी
66.88 Km डबल लाइन ट्रैक कंस्ट्रक्शन का LoA
DDU डिविजन के अंतर्गत गया-सोन नगर सेक्शन में कार्य करेगी
36 महीने में प्रोजेक्ट पूरा करेगी
Vedanta Limited
CAIRN UK को `77.6 Cr का भुगतान करे वेदांता: SEBI
डिविडेंड के भुगतान में देरी की वजह से SEBI का आदेश
ब्याज समेत डिविडेंड का भुगतान करे वेदांता: SEBI
Oriental Rail Infrastructure
रेलवे से अतिरिक्त 91 वैगन सप्लाई का ऑर्डर
ऑर्डर 2,964 से बढ़कर 3055 BOXNHL वैगन का हुआ
कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू बढ़कर ~1249 Cr हुआ
31 अगस्त 2024 तक सप्लाई करेगी
BOXNHL: Bogie Open Wagon Fitted
Note: RDSO से इंस्पेक्शन सर्टिफिकेट के बाद 90% राशि मिलेगी, 10% राशि प्रोडक्ट की जांच पर जारी होगा.
08:06 AM IST