Stocks in news: आज एशियन पेंट्स, Lupin समेत ये शेयर रहेंगे फोकस में, लगा सकते हैं दांव
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत मिले हैं. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत मिले हैं. अमेरिकी बाजारों में दो दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा है. डाओ जोंस 100 अंक गिरा है. निफ्टी 1 फीसदी टूटा है. ग्लोबल मार्केट का असर भारतीय बाजार पर देखने को मिलेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
आज इन कंपनियों के नतीजे होंगे जारी
आज निफ्टी की 5 कंपनियां एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, ITC और टाटा कंज्यूमर नतीजे जारी करेंगी.
वायदा बाजार में केनरा बैंक, कोफोर्ज, डिक्सन टेक, L&T फाइनेंस, UBL समेत 11 नतीजों पर नजर रहेगी.
इन कंपनियों के नतीजे जारी-
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IndusInd Bank- नतीजे बेहतर रहे. NII 17.6% बढ़कर आई. मुनाफा 60.5 फीसदी बढ़कर आया. नेट NPA 0.67 फीसदी से घटकर 0.61 फीसदी जबकि ग्रॉस NPA 2.35 फीसदी से घटकर 2.11 फीसदी पर आए हैं.
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक- अनुमान से बेहतर नतीजे आए हैं. मुनाफा 23 फीसदी बढ़कर आया है. NII 43.8% बढ़कर आई है. NIM 6.2 फीसदी से घटकर 5.9% और ग्रॉस NPA 1.96 फीसदी से घटकर 1.9 फीसदी पर आया.
Havells- कंपनी का मुनाफा 38 फीसदी घटकर 187 करोड़ रुपये रहा. आय 14 फीसदी बढ़कर आई. मार्जिन 13.7 फीसदी घटकर 7.8 फीसदी पर आई.
Max Financial- अनुमान से बेहतर नतीजे रहे. मुनाफा 10.2 फीसदी घटकर 61.5 फीसदी रहा. नेट प्रीमियम 41.3 फीसदी बढ़कर 5801 फीसदी रही.
नवीन फ्लोरीन- कंपनी के कमजोर नतीजे आए. मुनाफा 8 फीसदी घटकर 58 फीसदी रहा. आय 5 फीसदी बढ़कर 419 करोड़ रुपये रही. मार्जिन 25 फीसदी से घटकर 22 फीसदी पर आए हैं.
OFFS- नतीजे कमजोर आए हैं. मुनाफा 19.1 फीसदी घटकर 398 करोड़ रुपये रहा. आय 1.9 फीसदी घटकर 1376 करोड़ रुपये रही. मार्जिन 50.9 फीसदी गिरकर 39.6 फीसदी रही.
परसिस्टेंट सिस्टम्स- कंपनी के नतीजे बेहतर रहे. मुनाफा 3.8 फीसदी बढ़कर 220 करोड़ रुपये रहा. आय 9.1 फीसदी बढ़कर 2049 करोड़ रुपये रही. डॉलर आय 5.8 फीसदी बढ़कर 25.56 करोड़ डॉलर रहा. मार्जिन 14.3 फीसदी से बढ़कर 14.6 फीसदी पर आए.
Metro Brands- नतीजे बेहतर आए हैं. मुनाफा 41.1 फीसदी बढ़कर आया. आय 46.7 फीसदी चढ़कर आई है. मार्जिन भी 29.8 फीसदी से उछलकर 30.9 फीसदी आए हैं.
खबरों वाले शेयर-
Suzlon Energy- राइट्स इश्यू बंद होगा. इश्यू प्राइस 5 रुपये प्रति शेयर है.
PTC Industries- फंड जुटाने पर बोर्ड बैठक है.
Tracxn Technologies- आईपीओ की आज लिस्टिंग है. इश्यू प्राइश 80 रुपये प्रति शेयर.
✨📉Asian Paints, Lupin और Delhivery Ltd समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 20, 2022
आज किन कंपनियों के आएंगे नतीजे?
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
🎯बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में...@Neha_1007 @ArmanNahar pic.twitter.com/1r6innTV9l
Lupin- USFDA ने पुणे प्लांट को 17 आपत्तियां जारी कीं.
Kaveri Seed- 27 अक्टूबर को शेयर बायबैक पर बोर्ड बैठक.
Delhivery Ltd- Q2 में मार्केट सेंटीमेंट में बदलाव नहीं. महंगाई से ग्राहकों का खर्च पर नरम रुख बरकरार. एक्सप्रेस पार्सल वॉल्यूम स्थिर रहे. Q2 के अंत में वॉल्यूम में बढ़ोतरी दिखी.
08:27 AM IST