खबरों के दम पर इन स्टॉक में रहेगा एक्शन, इंट्राडे के लिए तैयार कर लें शेयरों की लिस्ट
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेतों के चलते शेयर बाजार में शुरुआती कारोबा में एक्शन देखने को मिल सकता है. इसके चलते प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुल सकते हैं. इसमें चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर हलचल दिखा सकते हैं.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेतों के चलते शेयर बाजार में शुरुआती कारोबा में एक्शन देखने को मिल सकता है. इसके चलते प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुल सकते हैं. इसमें चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर हलचल दिखा सकते हैं. इसमें Gujarat Gas, ULTRATECH CEMENT, DR. REDDY'S LAB, Strides Pharma के शेयर शामिल हैं. बल्क डील के चलते Prism Johnson का शेयर भी फोकस में रहने वाला है. Cello World IPO आज से खुलेगा. इसके अलावा UPL, Marico, TVS Motor Company समेत अन्य कंपनियों के नतीजे आएंगे.
आज आएंगे Q2 नतीजे
- Nifty: UPL
- F&O: Marico, Petronet LNG, TVS Motor Company, DLF, GMR Airports Infra
Max Estates to be listed on NSE & BSE
Updater Services- 50% IPO Anchor Lock in Ending (30 Days)
Cello World IPO
आज से 1 नवंबर तक खुला रहेगा IPO
प्राइस बैंड : 617-648 रुपए प्रति शेयर
लॉट साइज: 23 शेयर
इशू साइज :1900 करोड़ रुपए (OFS: 1900 Cr, Fresh Issue: NA)
कंपनी ने एंकर बुक के जरिए 567 Cr जुटाए
Blue Jet Healthcare IPO बंद
TRENDING NOW
Total 7.95x
Retail 2.24x
NII 13.59x
QIB 13.72x
Gujarat Gas
कंपनी ने Rs 2.3/scm से इंडस्ट्रियल गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की
कीमत को बढ़ाकर Rs 45.6/scm किया
LNG की स्पॉट कीमतों में बढ़ोतरी के चलते कीमत बढ़ाई
1 नवंबर 2023 से कीमत लागू
ULTRATECH CEMENT
बोर्ड ने उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 13,000 Cr के निवेश को मंजूरी दी
अतिरिक्त 21.9 MTPA उत्पादन क्षमता विस्तार को मंजूरी
Q2FY24 में 75% तक क्षमता का उपयोग किया गया
FY26 से चरणों में उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जाएगा
Internal accruals के द्वारा क्षमता का विस्तार किया जाएगा
DR. REDDY'S LABORATORIES
Bachupally फैसिलिटी में USFDA ने रूटीन cGMP जांच पूरी की
बचुपल्ली फैसिलिटी को फॉर्म 483 के साथ 10 आपत्तियां जारी
हैदराबाद के बचुपल्ली में फॉर्मुलेशन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है
USFDA ने 19-27 अक्टूबर 2023 के बीच जाँच की
Strides Pharma
कंपनी ने सिंगापुर में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बेचने का ऐलान किया
सिंगापुर में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी $15m(Rs 125 cr) में बेचेगी
स्टेपडाउन सब्सिडियरी SPG ने Rxilient Biohub के साथ बाइंडिग करार किया
Rxilient Biohub: Rxilient Biohub Pte. Ltd.
मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बेचने के लिए करार
Q3 FY24 में ट्रांजैक्शन पूरा होने की उम्मीद
SPG: Strides Pharma Global Pte. Ltd
Bulk Deals
Prism Johnson (Mcap: 6838 Cr, Price: 136)
SBI MF ने कई स्कीमों के तहत 7.32 लाख शेयर (0.14%) हिस्सेदारी खरीदी
शेयर खरीद के बाद हिस्सा 4.92% से बढ़कर 5.06% हुआ
26 अक्टूबर को मार्केट से कंपनी के शेयरों की खरीद की गई
Seller
Hypnos fund Ltd sold 13.78 lakh shares (0.16%) at Rs 455 per share
Size Sold: 62.69 Cr
Buyer
Promoter, JSL Overseas Ltd bought 13.78 lakh shares (0.16%) at Rs 455 per share
JSL Overseas stake increased to 11.17% from 11.01%
Size Bought: 62.69 Cr
08:01 AM IST