खबरों वाले शेयर: इंट्राडे में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर, खबरों और नतीजों के दम पर दिखेगा एक्शन
Stocks in News: शेयर बाजार में सोमवार को तेजी के संकेत मिल रहे हैं. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार की तेजी में चुनिंदा शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिलेंगे. ये स्टॉक्स नतीजों और खबरों के दम पर फोकस में रहे.
Stocks in News: शेयर बाजार में सोमवार को तेजी के संकेत मिल रहे हैं. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार की तेजी में चुनिंदा शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिलेंगे. ये स्टॉक्स नतीजों और खबरों के दम पर फोकस में रहे. इसमें Britannia Ind, COAL INDIA, Piramal Ent, Alembic Pharma, Equitas Small Finance Bank, Bank of India, Union Bank of India, Paytm, UPL, BAJAJ FINSERV, जैसे शेयर शामिल हैं.
आज आएंगे नतीजे
- UPL
- Exide Industries
- Pidilite Industries
- Aarti Industries
- Canara Bank
- Birlasoft
- Mahanagar Gas
DCX System- 6 महीनों का प्री-IPO लॉक इन खत्म होगा
R System International- डीलिस्टिंग ऑफर बंद होने वाला है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
FSDC की मीटिंग में शामिल होंगे FM निर्मला सीतारमण
Go First: NCLT में आज दो याचिकाओं पर सुनवाई
BAJAJ FINSERV
इंडिविजुअल सिंगल प्रीमियम - 35.58 Cr Vs 60.93 Cr, DN 41.6%
इंडिविजुअल नॉन सिंगल प्रीमियम - 268.87 Cr Vs 1116.9 Cr, DN 75.9%
ग्रुप सिंगल प्रीमियम- 125.71 Cr Vs 475.3 Cr, DN 73.5%
ग्रुप नॉन सिंगल प्रीमियम -NIL
ग्रुप ईयरली रिन्यूएबल प्रीमियम- 120.24 Cr Vs 23.02 Cr, UP 422.3%
कुल -550.40 Cr Vs 1676.15 Cr, DN 67.1%
Adani total gas and Adani transmission
MSCI ने दोनों कम्पनीज में घटाएगा फ्री float मई रिव्यु में
MSCI अब अडानी टोटल गैस का फ्री फ्लोट 14% और अडानी ट्रांसमिशन 25 फीसदी से 10% कर देगा
अदाणी टोटल गैस के शेयर में $ 9cr करीब Rs.730 करोड़ रुपये की बिकवाली संभव
Adani Transmission में करीब $13.2cr (Rs.1050cr) रुपये की बिकवाली संभव
Aditya Birla Fashion and Retail + TCNS Clothing
कंपनी TCNS Clothing में कंट्रोलिंग हिस्से का अधिग्रहण करेगी
कंपनी 1650 Cr में TCNS Clothing में 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी
कंपनी 1.87 करोड़ शेयर्स Rs 503/share open offer (2% discount) के जरिये अधिग्रहण करेगी
बाकि 1.42 करोड़ से 1.98 करोड़ शेयर्स का अधिग्रहण normally करेगी
Open offer से 29% हिस्सा बाकि 22% से 30.81% तक हिस्सा normally खरीदेगी
9-12 महीने के बीच अधिग्रहण पूरा किया जाएगा
TCNS के आदिग्रहण के लिए कंपनी क़र्ज़ के जरिये Rs 700 से 800 कर जुटाएगी
INDUSIND BANK
Mr. Ramaswamy Meyyappan ने Chief Risk Officer के पद से इस्तीफा दिया
Mr. Murlidhar Lakhara को Chief Risk Officer नियुक्त किया गया
THERMAX
कंपनी को Reliance Syngas से 271.5 करोड़ का ऑर्डर मिला
पावर प्लांट के सिविल वर्क्स के लिए आर्डर और MBoP के EPC के लिए आर्डर
पश्चिम भारत में स्थित नए ऑयल टू केमिकल (O2C) फैसिलिटी के लिए ऑर्डर मिला
प्रोजेक्ट को 16 महीने के भीतर पूरा करने की योजना
SJVN
GUVNL से 100 MW विंड पावर प्लांट के लिए बोली जीती
सब्सिडियरी SJVN ग्रीन एनर्जी ltd के जरिए बोली में भाग ली थी
प्रोजेक्ट की लागत करीब ~800 Cr की है
~3.17/यूनिट BOO ओपन कंपीटीटिव टैरिफ प्रोसेस के तहत बोली जीती
Build Own and Operate (BOO)
भारत में कहीं भी प्रोजेक्ट लगाई जा सकती है
पहले साल में यह प्रोजेक्ट 281 MU बिजली generate करेगी और 25 साल में 7,025 MU
यह प्रोजेक्ट से कंपनी का प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो 47,279 MW
PNC Infratech
कंपनी ने EPC प्रोजेक्ट के लिए HORCL के साथ 771.46 Cr का करार किया
Patli से New Patli और Sultanpur स्टेशन के बीच सिविल वर्क्स के लिए करार किया
30 महीने में प्रोजेक्ट पूरा करना होगा
HORCL: Haryana Orbital Rail Corporation
EPC: Engineering, Procurement, Construction
Britannia Industries Q4FY23 YOY
Rev at Rs.4023cr vs 3550cr, +13% (Est Rs.4018cr)
Gross margins at 45% vs 38%
EBITDA at Rs.801cr vs 550cr, +46% (Est 704cr)
Margins at 19.9% vs 15.5% (Est 17.5%)
PAT at Rs.558cr vs 378cr, +48% (Est 499cr)
Volume growth at 1% vs est of 2-2.5%
-Q4 में 11% की मजबूत वृद्धि दर्ज की
-ग्रामीण स्तर पर लगातार पहुंच बढ़ाई जा रही
-ग्रामीण स्तर पर 28000 डिस्ट्रीब्यूट का नेटवर्क है
-मुनाफे के मोर्चे पर पैकेजिंग, पाम ऑयल में सुधार से लागत कम हुई, हालांकि आटे का भाव चढ़ा है
-आटे और शुगर के साथ अन्य कमोडिटी पर नजर बनाएं हैं
-बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने पर हम सही मूल्य रखने का प्रयास जारी
COAL INDIA Q4FY23 CONSO YOY `Crs
REVENUE 38152 Vs 32709 +17% E: 35995
EBITDA 12768 Vs 9102 up 40% E: 10632
MARGIN 33.5% Vs 28% E: 29.5%
PAT 5533 Vs 6693 down 17% E: 8094
Numbers adjusted for `5870 Crs wage revision
Supply to power sector increased by 46.2mt YoY to 586.6mt.
FSA volume stood at 168mt (YoY/QoQ: +12%/ +6%) while FSA realization stood at INR 1,550/t + 5% YoY
E-auction premium for the quarter stood at 192%
E-Auction realization 4526 Vs 2437 +86% - Below estimate of `5047
Dividend of Rs 4/share
Piramal Ent Q4FY23, YoY, Consolidated
NII Down 4% to Rs 1128 cr v/s Rs 1171 cr
Loss of Rs 196 cr v/s profit of Rs 151 cr
MTM Loss of Rs 375 cr on Shriram investment
Disbursement Up 361%
Wholesale AUM Down 33%
Retail AUM Up 49%
Total AUM Down 1.8% to Rs 63989 cr v/s Rs 65185 cr
GNPA 3.8% v/s 4%, QoQ
NNPA 1.9% v/s 1.7%, QoQ
NIM 5.8% for FY23 v/s 5.3% for FY2 (Annualized )
Board Recommends Dividend of Rs 31 per share
Alembic Pharmaceuticals Q4FY23 Conso YoY
Revenue 1406 cr Vs 1416 cr DOWN 0.7%
EBITDA 212 cr Vs 160 cr UP 32%
Margin 15.1% VS 11.3%
PAT 153 cr Vs 22 cr UP 595%
Depreciation 74cr vs 123cr
Other Expenses 464cr vs 593cr
Total Tax Expense +36.4cr vs -6.7cr
Rs 8/ शेयर के डिविडेंड का एलान
Equitas Small Finance Bank Q4FY23
NII 707 CR VS 552 CR, UP 28%
Prov (YOY) 126 CR VS 123 CR UP 2%
Prov (QOQ) 126 CR VS 50 CR, UP 152%
PAT 190 CR VS 120 CR, UP 58%
GNPA (QOQ) 2.60 % VS 3.46%
NNPA (QOQ) 1.14% VS 1.73%
Rs 1/ शेयर के डिविडेंड का एलान
NIM 9.10% Vs 9.12%
Gross advances at Rs. 27,861 Crs with a growth of 35% YoY
Q4FY23 disbursement at Rs. 5,917 Crs, growth of 80% YoY
Bank of India Q4FY23 (stand) (YOY)
NII 5493 Cr Vs 3987 Cr, Up 37.7%
PAT 1350 Cr Vs 606 Cr, Up 122.7%
NIM (Global) 3.15% Vs 2.56%
NIM (Domestic) 3.59% Vs 2.9%
GNPA 7.31% Vs 7.66%
NNPA 1.66% Vs 1.61%
Rs 2/share डिविडेंड का ऐलान
✨UPL, DCX System और BAJAJ FINSERV समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 8, 2023
किन कंपनियों के आएंगे नतीजे?
जानिए #StocksInNews में...@VarunDubey85 @Neha_1007 pic.twitter.com/qhMC7PnWws
Union Bank of India Q4FY23 (stand) (YoY)
NII 8251 Cr Vs 6769 Cr, Up 21.8%
PAT 2782 Cr Vs 1440 Cr, Up 93.1%
NIM 2.98% Vs 2.75%
GNPA 7.53% Vs 11.1%
NNPA 1.7% Vs 3.68%
Rs 3/share डिविडेंड का ऐलान
Paytm Q4 FY23 (YoY)(Conso)
REVENUE 2334.5 cr VS 1540.9 Cr UP 51.5%
EBITDA -129.1 Cr VS -729.0 Cr
EBITDA before ESOP 234 cr (profit) vs -368 cr (loss) (YoY)
EBITDA before ESOP 234 cr vs 31 cr up 7.5 times (QoQ)
Loss -168.4 Cr VS -761.4 Cr (YoY)
Loss -168.4cr vs -392 cr (QoQ)
GMV 2.6 cr vs 3.6 cr up 38%
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:40 PM IST