बाजार खुलते ही दिखेगा Q4 बिजनेस अपडेट और खबरों वाले शेयरों में एक्शन, देखें स्टॉक लिस्ट
इंडेक्स हल्की मजबूती के साथ शुरुआत कर सकते हैं. बाजार की हलचल में खबरों और Q4 बिजनेस अपडेट के चलते एक्शन रहेगा.
शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार हलचल देखने को मिल सकता है. प्रमुख इंडेक्स हल्की मजबूती के साथ शुरुआत कर सकते हैं. बाजार की हलचल में खबरों और Q4 बिजनेस अपडेट के चलते एक्शन रहेगा. इन शेयरों में Wipro, Titan Company, TATA STEEL, GCPL, BPCL, PNB समेत अन्य शामिल हैं.
Trigger
NSE कैश और F&O सेगमेंट में 4 नए indices लॉन्च करेगा
Nifty Tata Group 25% Cap,
Nifty 500 Multicap India Manufacturing 50:30:20,
Nifty 500 Multicap Infrastructure 50:30:20,
Nifty Mid Small Healthcare
आज आएंगे नतीजे
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Cash- Popular Vehicles, Transformers & Rectifiers (India)
R K Swamy & Mukka Proteins- 50% IPO Anchor Lock in Ending (30 Days)
Ex Date:
Sun TV Network-Interim Dividend Rs 3
Bharti Hexacom IPO Update
Total: 29.88x
QIB: 48.57x
NII: 10.52x
Retail: 2.83x
NESTLE INDIA
कंपनी की Swiss parent Société des Produits Nestlé S.A को रॉयल्टी भुगतान में बढ़ोतरी को मंजूरी
अगले 5 साल में Nestlé S.A. को अपना भुगतान मौजूदा 4.5% प्रति वर्ष से बढ़ाकर 5.25% कर देगी
रॉयल्टी फीस हर साल 0.15%/वर्ष की दर से बढ़ेगी
नया रॉयल्टी शुल्क 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगा
AUROBINDO PHARMA LTD
सब्सिडियरी Eugia Steriles Private Limited की नई इंजेक्टेबल फैसिलिटी में USFDA ने जांच की
नई इंजेक्टेबल फैसिलिटी अनकापल्ली, आंध्र प्रदेश में स्थित है
USFDA ने 3 आपत्तियों के साथ जांच पूरी की
28 मार्च-5 अप्रैल के बीच फैसिलिटी की जांच की
आपत्तियां प्रोसिड्यूरल नेचर की हैं
तय समय में जवाब देगी
Strides Pharma Science
USFDA ने सब्सिडियरी स्ट्राइड्स अलाथुर प्राइवेट की फॉर्मुलेशन फैसिलिटी
को रुटीन GMP जांच के बाद 2 आपत्ति जारी की, USFDA ने 1-5 अप्रैल के बीच की जांच की
Vodafone Idea( CMP Rs 13.3)
प्रमोटर Oriana Investments Pte. Ltd ( Aditya Birla Group) को 14 .87 प्रति शेयर के भाव पे 139 .5 cr शेयर जारी करने को बोर्ड की मंजूरी
Preferential इशू के जरिये Rs 2075 cr जुटाए
बोर्ड ने Authorised share capital को 75000 cr से बढ़ाकर Rs 1 लाख cr करने को मंजूरी दी
JSW Energy
Rs 485/शेयर के इश्यू प्राइस से QIP के जरिए `5000 करोड़ जुटाए
फ्लोर प्राइस ~510.09/शेयर से 4.02% का डिस्काउंट पर रहा
कंपनी का QIP 3.2 गुना सब्सक्राइब किया गया
QIP के जरिये कुल 10 .31 cr शेयर की अलॉट करने को मंजूरी
GQG, ब्लैकरॉक, नोमुरा, वेलिंगटन, UBS और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) इसमें शामिल हुए
सभी कंपनी की लंबी अवधि की विकास संभावनाओं में विश्वास करते हुए शामिल हुए
INDIABULLS REAL ESTATE LTD
~फ्लोर प्राइस ~111.51/शेयर के भाव पर शेयरों के प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट से ~3911 करोड़ जुटाएगी
~प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस प्रेफरेंशियल इश्यू, convertible warrants के जरिए फंड जुटाने को मंजूरी
~एम्बेसी ग्रुप, बैली गिफोर्ड एंड कंपनी, ब्लैकस्टोन रियल एस्टेट फंड, क्वांट एक्टिव फंड,
पूनावाला फाइनेंस, माइक्रो लैब्स, मेबैंक, उत्पल शेठ, कैपरी ग्लोबल, यश शेयर्स एंड स्टॉक,
आलिधरा जैसे निवेशक प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट से ~3911 करोड़ का निवेश करेंगे
Rs 1853 करोड़ रुपये के एंटरप्राइस वैल्यू में एम्बेसी ग्रुप से रेसिडेंशियल एसेट्स का अधिग्रहण करेगी
बोर्ड से Embassy Residency `120.50 Cr के enterprise value पर अधिग्रहण को मंजूरी
बोर्ड से Embassy East Avenue `117.10 Cr के enterprise value पर अधिग्रहण को मंजूरी
बोर्ड से Embassy Eden `465.70 Cr के enterprise value पर अधिग्रहण को मंजूरी
बोर्ड से BLU Annex `1150 Cr के enterprise value पर अधिग्रहण को मंजूरी
BSE
इक्विटी F&O सौदों के लिए लिमिट प्राइस प्रोटेक्शन होगा
16 अप्रैल से लागू करने का ऐलान किया
भाव के तय रेंज से ऊपर या नीचे होने पर सौदे सिस्टम से रिजेक्ट होंगे
Bandhan Bank Ltd
MD & CEO पद से Chandra Shekhar Ghosh रिटायर होंगे
9 जुलाई को Chandra Shekhar Ghosh रिटायर होंगे
बोर्ड बैठक में वर्तमान कार्यकाल पूरा होने पर चर्चा हुई
Note: 10 जुलाई 2015 से Chandra Shekhar Ghosh MD & CEO का पद संभाल रहे हैं.
Concall at 8 AM on 8th April
Wipro
Thierry Delaporte ने MD & CEO के पढ़ से इस्तीफा दिया
कंपनी ने Mr. Srinivas Pallia को MD & CEO नियुक्त किया
पिछले 3 दशक से Mr. Srinivas Pallia Wipro के साथ जुड़े हुए है
Titan Company Limited~Q4 Business Update
Q4 में आय में 17 % की ग्रोथ रही (YoY)
ज्वेलरी सेगमेंट में 18% सेल्स ग्रोथ (YoY)
वॉच & wearables सेगमेंट में 6% सेल्स ग्रोथ (YoY)
Eyecare सेगमेंट में सेल्स ग्रोथ 1% घटी (YoY)
कैरेटलेन सेगमेंट में 30% सेल्स ग्रोथ (YoY)
जनवरी-मार्च में 86 स्टोर खोले, कुल रिटेल स्टोर की संख्या 3035 हुई
TATA STEEL~Q4 and FY24 Update
कुल बिक्री 77 लाख टन से बढ़कर 78.2 लाख टन , 1.6% की बढ़ोतरी
India क्रूड स्टील डिलीवरी 51.5 लाख टन से बढ़कर 54.1 लाख टन, +5% (yoy)
कुल प्रोडक्शन 77.3 लाख टन से बढ़कर 78.6 लाख टन हुआ , 1.7% की बढोत्तरी
India क्रूड स्टील प्रोडक्शन 51.5 लाख टन से बढ़कर 53.8 लाख टन, +4.5% (yoy)
GODREJ CONSUMER PRODUCTS ~Q4 Business Update
कंसोलिडेटेड (आर्गेनिक) स्तर पर हाई सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ
कंसोलिडेटेड (आर्गेनिक) स्तर पर मिड सिंगल डिजिट आय ग्रोथ संभव
EBITDA (incl. forex) मार्जिन में सालाना आधार पर बढ़त जारी
India
~देश में संचालन की स्थिति नरम बनी हुई है
भारत में आर्गेनिक कारोबार में हाई सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद
Indonesia
इंडोनेशियाई कारोबार में डबल-डिजिट आय और वॉल्यूम ग्रोथ जारी
GAUM (Godrej Africa, USA, and Middle East)
हाई सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ और डबल-डिजिट CC आय ग्रोथ रही
BPCL~FY24 business update
FY24 में अबतक की सबसे अधिक 50.95 MMT बिक्री दर्ज
FY24 में इथेनॉल ब्लेंडिंग 11.7%
PNB ~Q4 Business Update
Q4 में कुल एडवांसेज 11.5% बढ़कर ~9.86 Lk Cr (YoY)
Q4 में कुल डिपॉजिट 7% बढ़कर ~13.70 Lk Cr (YoY)
CASA डिपॉजिट 2.6% बढ़कर ~5.51 Lk Cr (YoY)
कुल बिजनेस 8.8% बढ़कर ~23.56 Lk Cr (YoY)
BANK OF BARODA~Q4 Business Update
Q4 में ग्लोबल एडवांसेज 12.41% बढ़कर ~10.89 Lk Cr (YoY)
Q4 में ग्लोबल डिपॉजिट 10.24% बढ़कर ~13.26 Lk Cr (YoY)
Q4 में ग्लोबल बिजनेस 11.20% बढ़कर ~24.16 Lk Cr (YoY)
Cholamandalam Investment and Finance Company
कुल डिस्बर्समेंट
Q4 में 21020 करोड़ से बढ़कर 24600 करोड़ (YoY) - UP 17%
FY24 में 66532 करोड़ से बढ़कर 88300 करोड़ (YoY) - UP 33%
AUM 35% बढ़कर 1.53 लाख करोड़
Q4 में कलेक्शन एफिशिएंसी 130%
मार्च 2024 तक लिक्विडिटी 8100 करोड़ है
VOLTAS
Voltas achieves the highest ever landmark of selling ACs in FY24.
कंपनी ने FY24 में सबसे अधिक AC की बिक्री की
कंपनी ने वित्त वर्ष के दौरान AC के 20 लाख यूनिट्स बेचे, वॉल्यूम में 35% का ग्रोथ
ये उपलब्धि भारत में किसी भी वित्त वर्ष में किसी भी ब्रांड द्वारा AC की अब तक की सबसे अधिक बिक्री होगी
INFO EDGE (INDIA) ~Q4 Update
कंपनी ने स्टैंडअलोन बिलिंग के बिजनेस अपडेट जारी किए
स्टैंडअलोन बिलिंग 748.6 करोड़ से बढ़कर 826.9 करोड़ , Up 10.5% (YoY)
FSN E-Commerce Ventures Nykaa (Q4 FY24 update)
लगभग 30% का GMV ग्रोथ (YoY)
आय और NSV में लगभग 25%-28% का ग्रोथ
FY24 के कुल आय में लगभग 24-26% का ग्रोथ
Q4 में ‘Pink Love Sale’ के BPC वर्टीकल का GMV में लगभग 30% का ग्रोथ
फैशन वर्टीकल का GMV में होगा लगभग 25%-28% का ग्रोथ
Q4 में कस्टमर अधिग्रहण, प्लेटफार्म कन्वर्शन और यूजर लेवल ग्रोथ में मजबूत गति
FORCE MOTORS
~कुल उत्पादन: 3152 यूनिट्स vs 2421 यूनिट्स, +30.2% (yoy)
~घरेलू बिक्री: 3248 यूनिट्स vs 2428 यूनिट्स, +33.8% (yoy)
~एक्सपोर्ट सेल्स: 420 यूनिट्स vs 106 यूनिट्स, +296% (yoy)
07:39 AM IST