Paytm, Mamaearth, Maruti, MCX, DLF समेत इन शेयरों में बनेगा कमाई का मौका, देखें पूरी लिस्ट
Stocks in News: शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकते हैं. क्योंकि ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं.
Stocks in News: शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकते हैं. क्योंकि ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं. इस तरह के सेंटीमेंट वाले बाजार में चुनिंदा शेयर भी रडार पर होंगे, जोकि बल्क डील, खबरों और अन्य ऐलानों से एक्शन दिखा सकते हैं. इन शेयरों में Siemens, Blue Jet healthcare, Aeroflex Industries, eMudhra & Ethos, Honasa Consumer, Cello World, Honasa Consumer, Texmaco Rail, Maruti Suzuki, EICHER MOTOR, Fortis Healthcare, MCX, समेत अन्य शामिल हैं.
आज आएंगे नतीजे
Siemens Q4
Lock-in ending
Blue Jet healthcare- 50% IPO Anchor Lock-in (30 Days)
Aeroflex Industries- 50% IPO Anchor Lock-in (90 Days)
eMudhra & Ethos - 1.5 year Lock-in on 20%
Honasa Consumer: शार्ट टर्म ASM में शामिल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Change in Price Band
Honasa Consumer: From 20% to 10%
Global
USA- Consumer Confidence for Nov
Cello World Q2FY24 Conso QoQ
Revenue 488.9cr vs 471.8cr up 3.6%
EBITDA 120.3cr vs 119.2cr up 0.9%
Margin 24.6% vs 25.3%
PAT 86.6cr vs 82.8cr up 4.6%
Tata Tech IPO- closed (Day 3 Update)
QIB ~ 203.41X
NII ~ 62.11X
Retail ~ 16.50X
Employee ~ 3.70X
Reservation portion Shareholder ~ 29.20X
Total ~69.43X
Flair Writing IPO- closed (Day 3 Update)
QIB ~ 122X
NII ~ 35.23X
Retail ~ 13.73X
Total ~ 49.28X
Gandhar Oil IPO closed (Day 3 Update)
QIB ~ 129.06X
NII ~ 64.34X
Retail ~ 29.93X
Total ~ 65.63X
Fedbank Financials IPO closed (Day 3 Update)
QIB ~ 3.48X
NII ~ 1.49X
Retail ~ 1.88X
Employee ~ 1.34X
Total ~ 2.24X
Honasa Consumer
सूत्रों के हवाले से खबर
Honasa Consumer में इस हफ्ते ब्लॉक डील संभव
150 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील संभव
Employee ESOP वाले 31 लाख शेयर्स बेच सकते है
डील मौजूदा भाव से करीबन 5-6% डिस्काउंट पर संभव
कोटक (ब्रोकर) इन्वेस्टर की तलाश में
Texmaco Rail (CMP: 154.25 )
24th नवंबर को बंद हुआ QIP
QIP इश्यू प्राइस 129.11 /Sh
फ्लोर प्राइस 135.90 से 4.99% डिस्काउंट
CMP से 16.3 % डिस्काउंट
कुल 5.80 cr शेयर का एलोकेशन
QIP के जरिए 750 cr जुटाया
QIP के जरिये 5.8 करोड़ शेयर आल्लोट किये गए
SOCIETE GENERALE (14.5%), ABU DHABI INVESTMENT AUTHORITY (10.2%), BOFA SECURITIES EUROPE (6.7%) उनके नाम जिन्हे 5% से ज्यादा अल्लोत्मेंट किया गया
Maruti Suzuki
गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान
जनवरी से गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान
बढ़ती महंगाई के चलते कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला
EICHER MOTOR
रॉयल एनफील्ड की 2 बाइक लांच की
लिक्विड -कूल्ड इंजन के साथ नई हिमालयन 450 और कस्टम मेड Shotgun 650 हुए लांच
हिमालयन 450
3 अलग वेरिएंट और 5 रंगों में उपलब्ध
हिमालयन 450 की स्पेशल कीमत `2.69 Lk
भारत में 31 दिसंबर तक स्पेशल प्राइस पर मिलेगी
नई हिमालयन 450 की कीमत UK में £5,750 और Europe में €5900
Shotgun 650
Royal Enfield Shotgun 650 ने अपनी वैश्विक शुरुआत (Global debut ) 24 नवंबर 2023 को किया
Shotgun 650 Motoverse Edition भी लंच किया
Shotgun 650 Motoverse Edition एक स्पेशल एडिशन सिर्फ 25 मोटरसाइकिल का motorverse कम्युनिटी के लिए लंच किया
सिर्फ 25 नवंबर 2023 की रात तक उसकी बुकिंग ओपन थी
Shotgun 650 Motoverse Edition की कीमत 4.25 लाख (ex शौरूम )
जनवरी 2024 से उसकी डिलीवरी चालू होगी
Fortis Healthcare/Fortis Malar Hospitals
फोर्टिस हेल्थकेयर की 3 सब्सिडियरी ने MGM हेल्थकेयर के साथ किया 128 cr का BTA
BTA: Business Transfer Agreement
फोर्टिस मलार ,फोर्टिस हेल्थ मैनेजमेंट और Hospitalia ईस्टर्न ने किया BTA
चेन्नई,स्थित मलार हॉस्पिटल और हॉस्पिटल की ज़मीन और बिल्डिंग को बेचने के लिए किया BTA
कुल डील की वैल्यू Rs 128 cr
MCX
कंपनी के बोर्ड ने पुराने प्लेटफार्म के लिए MCXCCL से टेक्नोलॉजी कॉस्ट रिकवर करने का फैसला लिया
पुराने Resource Sharing Agreement के तहत 15 अक्टूबर 2023 तक “pay for use basis” पर चार्ज करेगी कंपनी
16 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक 35 करोड़ का बचा खर्चा ओल्ड प्लेटफार्म पर MXC करेगी
MCXCCL, की ऑपरेशनल जरुरत के लिए कंपनी 25 करोड़ का unsecured loan/ Inter Corporate Deposit जरुरत के हिसाब से देगी
रिवाइज्ड कॉस्ट शेयरिंग अभी पेंडिंग है
MCXCCL की टेक्नोलॉजी कॉस्ट MCX और MCXCCL के बिच शेयर की जाती हे
16 अक्टूबर से टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म नए प्लेटफार्म पर आ गयी है
टेक्नोलॉजी कॉस्ट ट्रांसफर प्राइसिंग नॉर्म्स के तहत फाइनल के गयी हे जिसपर Statutory ऑडिटर का कन्फर्मेशन बाकि
Multi Commodity Exchange Clearing Corporation Ltd. (MCXCCL)
MCXCCL: कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी हे
DLF
- कंपनी के दफ्तर में ED के छापे
- ED ने रेड में जांच से जुड़े दस्तावेज जब्त किए
- सुपरटेक मामले में ED की DLF दफ्तर में रेड
- कंपनी ने दस्तावेज उपलब्ध कराकर जांच में पूरा सहयोग दिया
-कंपनी ने re-iterate किया
- यह ट्रांसक्शन कारोबार के आर्डिनरी कोर्स में किया गया है
-कंपनी ने हमेशा कारोबार जमीन के लॉ के मुताबित और हाईएस्ट स्टैण्डर्ड से किया है
PB Fintech Ltd
सब्सिडियरी पोलिसीबाज़ार इन्शुरन्स ब्रोकर्स Pvt ltd में 350 cr का निवेश किया
कंपनी को 593/- के भाव से 58.04 लाख शेयर अलॉट किया
पूरा ट्रांसक्शन कॅश में हुआ
कंपनी ने निवेश की जानकारी 7 अगस्त 2023 को ही दे दी थी
यह निवेश से पोलिसीबाज़ार की फाइनेंसियल हेल्थ में आएगा मजबूती
कंपनी के पास पहले से ही पॉलिसीबाजार में 100% हिस्सेदारी
Newgen Software
बोर्ड बैठक में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी
1:1 रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी मिली
1 के बदले 1 बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी मिली
बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट 12 जनवरी तय
CE Info Systems
बोर्ड बैठक में फंड जुटाने को मंजूरी
QIP के जरिए `500 Cr जुटाने को मंजूरी
One 97 Communications Ltd
Sellers
Berkshire Hathaway's unit, BH INTERNATIONAL HOLDINGS sold all its stakes 1.56 cr (2.46%) shares at 877.29 per share
Total sell size 1370.6 cr
Buyers
2 foreign investors have bought 1.86% stake in One 97 Communications
COPTHALL MAURITIUS INVESTMENT Ltd bought 75.75 lakh (1.19%) shares at 877.20 per share
COPTHALL MAURITIUS buy size 664.5 cr
According to Finra data, Copthall Mauritius Investment Limited is a private investment firm in the finance sector. It is a subsidiary of J.P.Morgan Chase & Co
GHISALLO MASTER FUND LP bought 42.75 lakh (0.67%) shares at 877.20 per share
GHISALLO MASTER FUND buy size 375 cr
GHISALLO MASTER fund is a hedge fund from the Cayman Islands.
Total Buy size 1039 cr
08:25 AM IST