खबरों वाले इन शेयरों में दिखेगा तगड़ा एक्शन, बाजार की हलचल में बनेगा ट्रेड का मौका
बाजार पर मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का असर रहेगा. बाजार की हलचल में खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे.
शेयर बाजार में बुधवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार पर मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का असर रहेगा. बाजार की हलचल में खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में Patanjali Foods, Vodafone Idea, TVS Motor Company, Titan Company, GE T&D India, CMS Info Systems, ICICI Lombard General Insurance Co, BSE, Senco Gold शामिल हैं. साथ ही Juniper Hotels IPO की लिस्टिंग है.
आज आएंगे नतीजे
KSB
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बोर्ड मीटिंग पर रहेगी नजर
Punjab & Sindh Bank- बोर्ड बैठक में 2000 Cr तक फंड जुटाने पर विचार
Swan Energy-बोर्ड बैठक में QIP के इशू प्राइस पर विचार
Union Bank of India: 22.1 करोड़ इक्विटी शेयर्स लिस्ट होंगे (allotted to QIBs)
IPO Listing
Juniper Hotels- IPO Listing (Issue price: Rs 360, Issue Size: 1800 Cr (Entire is fresh issue), Subscription: 2.08x)
Ex Date
Fiem Industries- Bonus issue 1:1
IPO Update
Platinum Ind IPO- Day 2 Today (Day 1 Update)
Total –8.04x
Retail - 10.21x
NII- 13.58x
QIB - 0.07x
Exicom Tele-Systems IPO - Day 2 Today (Day 1 Update)
Total – 10.01x
Retail –27.11x
NII- 19.03x
QIB - 0.73x
Capital Small Finance Bank Q3FY24
NII (YOY) 87 cr Vs 86 cr UP 1%
Prov(YOY) 1.6 cr Vs 3.9 cr DOWN 59%
Prov (QoQ) 1.6 cr Vs 1.8 cr DOWN 11%
PAT (YOY) 28.9 cr Vs 28.2 cr UP 2%
GNPA (QOQ) 2.97% VS 2.73%
NNPA (QOQ) 1.53% VS 1.36%
खबरों वाले शेयर
NSE Indices rebalancing
इंडेक्स मेंटेनेंस Sub -Committee (Equity) की आज बैठक होगी
NSE के कई indices में बदलावों को लेकर कमेटी लेगी फैसला
निफ्टी के कई इंडेक्स के लिए स्टॉक सिलेक्शन का नया पैमाना आया
निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉल कैप के लिए नया पैमाना
निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स के लिए भी नया नियम
Patanjali Foods
Patanjali Ayurved के आयुर्वेदिक दवाओं के विज्ञापनों के मामले में कंपनी की सफाई
मामले में SC की टिप्पणियां Patanjali Foods के लिस्टेड कारोबार से संबंधित नहीं
Patanjali Foods लिस्टेड कंपनी में फूड और पाम ऑयल कारोबार
दवाओं का कोई बिजनेस लिस्टेड कंपनी में नहीं
कोर्ट की टिप्पणी से कंपनी पर कोई असर नहीं
Supreme Court ने पतंजलि के MD बालाकृष्णन के ख़िलाफ़ जारी किया कंटेम्प्ट नोटिस
ग़लत एडवर्टिजमेंट के मामले में जारी हुई नोटिस
Vodafone Idea
बोर्ड से 20,000 Cr तक का फंड जुटाने को मंजूरी मिली
इक्विटी और इक्विटी लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स के ज़रिये फंड जुटाने को मंज़ूरी मिली
साथ ही इक्विटी और Debt के जरिए 45,000 Cr जुटाने का प्लान
डेब्ट फंडिंग के लिए कंपनी की लेनदारों से बात शुरू
2 अप्रैल 2024 को EGM में फंड जुटाने के लिए शरहोल्डर्स से मंजूरी ली जाएगी
फंड का इस्तेमाल क्षमता विस्तार में किया जाएगा
फंड जुटाने में प्रोमोटर/फाउंडर्स भी हिस्सा ले सकते हैं
TVS Motor Company
11 मार्च को बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड के ऐलान पर विचार
डिविडेंड के ऐलान होने पर 19 मार्च रिकॉर्ड डेट
Titan Company
CaratLane के बचे 1.19 Lk शेयरों की खरीद के लिए करार (0.36%)
60.08 Cr में 1.19 Lk शेयरों को खरीदेगी कंपनी
हिस्सा खरीदने के बाद CaratLane में कंपनी की हिस्सेदारी 99.64% से बढ़कर 100% होगी
ट्रांजेक्शन 31 मार्च तक पूरा होगा
GE T&D India
पावर ग्रिड से 370 Cr का ऑर्डर मिला
अलग-अलग ट्रांसमिशन सिस्टम के लिए 765 kV का शंट रिएक्टर का सप्लाई के लिए आर्डर FY25-26 में रिएक्टर्स की सप्लाई करेगी
Bulk & Block Deal
CMS Info Systems
Seller
Promoter Sion Investment Holdings sold 4.18 crore Shares (26.69%) at 370.38/ Share
The promoter has fully exited the company...
Now company has no promoter
Total Sell Size: 1547 Crore
Buyers
There are total 13 Buyers who bought in total 2.55 Crore Shares at 370/Share
Total Buy Size: 945 Crore
Buyers who already have stake in company
Abu Dhabi Investment Authority bought 8.46 Lakh Shares (0.54%)
Stake increased from 2.36% to 2.9%
Nomura Funds bought 43.1 Lakh Shares (2.75%)
Stake Increased from 3% to 5.75%
ICICI Prudential Mutual Fund bought 56.1 Lakh Shares (3.58%)
Stake Increased from 3.89% to 7.47%
Other Buyers Include
Societe Generale (0.5%), Mathew Cyriac (0.82%), IIFL Securities (0.8%), Morgan Stanley Asia Singapore (0.6%), Kotak Mahindra Mutual Fund (2.3%)
ICICI Lombard General Insurance Co
Buyer
Promoter ICICI Bank bought 80.98 Lakh Shares (1.65%) at 1,666.35/ Share
Stake increased from 47.91% to 49.5%
Total Buy Size:1356 cr
Seller (All Sell are at 1,666.35/ Share)
Bharti Enterprises sold 62.50 Lakh Shares (1.2%)
Mirae Asset Mutual Fund Sold 5 Lakh Shares
Fidelity Funds sold 2.2 Lakh Shares
Dendana Investments Mauritius sold 9284 Shares
Total Sell Size: 1162cr
BSE
Seller
Marshall Wace Investment Strategies fund sold 47,014 Shares at 2,278.95/ Share
Buyer
Societe Generale bought 47,014 Shares at 2,278.95/ Share
Senco Gold
Public Shareholder Saif Partners India sold 6 Lakh Shares (0.77%) at 875.08/ Share
Stake reduced from 11.63% to 10.86%
08:04 AM IST