बाजार की हलचल में एक्शन दिखाएंगे ये स्टॉक्स, खबरों का रहेगा असर, देखें पूरी लिस्ट
बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे, जिन पर खबरों का असर रहेगा. साथ ही GPT Healthcare IPO में पैसा लगाने का आज आखिरी मौका है.
शेयर बाजार में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार पर ग्लोबल मार्केट का असर रहेगा. गिफ्टी निफ्टी लाल निशान में है. जबकि अमेरिकी, जापान और चीन के बाजार में तेजी है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे, जिन पर खबरों का असर रहेगा. साथ ही GPT Healthcare IPO में पैसा लगाने का आज आखिरी मौका है.
आज आएंगे नतीजे
- Stovec Industries
Canara Bank- बोर्ड बैठक में शेयर विभाजन पर विचार
Grauer & Weil (India) - बोर्ड बैठक में बोनस शेयर जारी करने पर विचार
Associated Alcohols & Breweries-बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
Tourism Finance Corporation- बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
EPACK Durable- 50% IPO Lock in Ending (30 Days)
Tata Technologies & Gandhar Oil Refinery - 50% IPO Lock in Ending (90 Days)
Pyramid Technoplast- Pre IPO-Investor Lock in Ending
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वित्त मंत्री की देश के सभी सेक्टर से जुड़े स्टार्टअप के साथ बैठक
IPO Update
Juniper Hotels IPO Closed (Final Update)
Total – 2.08x
Retail – 1.28x
NII- 0.85x
QIB – 2.96x
GPT Healthcare IPO to Close Today (Day 2 Update)
Total -0.85x
Retail – 1.24x
NII –0.79x
QIB –0.19X
Rain Industries Q4CY23 Conso YoY
मुनाफे से घाटे में आयी कंपनी
Revenue 4101 cr Vs 5457 cr DOWN 24.8%
Adjusted EBITDA Loss 537.6 cr Vs Adjusted EBITDA 657.3 cr
Margin NA VS 12%
Loss 1119 cr Vs PAT 90 cr
Finance Cost 245cr vs 150cr
Sanofi India Q4CY24 (Stand) (yoy)
Revenue 694 Cr Vs 672 Cr, Up 3.2%
EBITDA 187 Cr Vs 167 Cr, Up 11.9%
Margin 26.9% Vs 24.8%
PAT 138 Cr Vs 131 Cr, Up 5.3%
Rs 50/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
Rs 117/शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान
24th मई 2024 को डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा
HUDCO
सरकार ओपन मार्केट के जरिए 33.70 Lk शेयर बेचेगी (0.17%)
25% की minimum पब्लिक शेयरहोल्डिंग करने के लिए बिक्री
एक या अधिक चरणों में बिक्री की योजना
12 महीने के अंदर बिक्री पूरा करने का लक्ष्य
Note: वर्तमान में सरकार की हिस्सेदारी 75.17% है, जिसे घटाकर 75% तक हो जायेगा.
Note: भाव, तारीख की घोषणा नहीं की गई
कंसल्टेंसी सर्विसेज, एसेट मोनेटाइजेशन एक्टिविटी में सहयोग के लिए NBCC (India) के साथ करार
One 97 Communications
RBI ने NPCI से कहा है कि वो Paytm की थर्ड पार्टी ऐप बनने के आवेदन की समीक्षा करे
थर्ड पार्टी ऐप मंजूरी मिलने पर Paytm हैंडल दूसरे बैंकों में शिफ्ट हो
NPCI से 4-5 बैंकों को Paytm सर्विस प्रोवाइडर के रूप में मंजूरी संभव
Paytm पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के साथ सेटलमेंट खाते खोल सकता है
UPI कंसंट्रेशन रिस्क लिमिट करने के लिए कदम (Not for GFX)
Axis के बाद, HDFC और Yes बैंक ने Paytm UPI कारोबार के लिए 3rd party application का आवेदन जमा किया
KOTAK MAHINDRA BANK
Kotak Mahindra General Insurance में Zurich Insurance company अब 70% हिस्सा खरीदेगी
70% हिस्सा single tranche में खरीदेगी
~5560 Cr में 70% हिस्सा खरीदेगी
अधिग्रहण capital infusion और share purchase से करेंगे
2 नवंबर को 51% हिस्सा बिक्री के लिए ~4051 Cr में करार हुआ था
19% अतिरिक्त हिस्सा के विकल्प के साथ 51% का अधिग्रहण करार हुआ था
अन्य शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया है
51% हिस्सा खरीद/बिक्री के लिए 30 जून 2024 का समयसीमा तय की गई थी
HDFC Bank
RBI ने HDFC Credila में HDFC Bank के 90% हिस्सा बिक्री को मंजूरी दी
HDFC Bank ने X पे दी जानकारी
“बैंक का FASTAg अब पूरी तरह से आपरेशनल है”
JSW Infrastructure
कंपनी को V.O. Chidambaranar Port Authority से ऑर्डर मिला
नॉर्थ कार्गो बर्थ-III के मैकेनाइजेशन का ऑर्डर मिला
कंपनी DBFOT आधार पर पोर्ट का संचालन करेगी
लेटर ऑफ अवॉर्ड के 30 दिनों में कंसेशन करार होगा
Transformers And Rectifiers (India)
Power Grid Corporation से कंपनी को 232 Cr का ऑर्डर मिला
3-Phase Auto Transformers के डिजाइन, उत्पादन, टेस्टिंग, सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला
ऑर्डर को 21 महीने में पूरा करना है
Rites
कंपनी को IIT भुबनेश्वर, उड़ीसा में permanent कैंपस के infrastructure को बनाने के लिए `414 करोड़ का आर्डर मिला
कंपनी को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट consultant appoint किया गया
20 जनवरी को कंपनी इस प्रोजेक्ट के लिए H1 बिडर घोषित हुई थी
PUNJAB & SIND BANK
~2000 Cr तक फंड जुटाने पर 28 फरवरी को विचार
इक्विटी, राइट्स इश्यू, QIPs, बॉन्ड के जरिए जुटाने पर विचार
मंजूरी से 12 महीने में एक या अधिक चरणों में जुटाएगी
UNION BANK OF INDIA
QIP 23 फरवरी को बंद हुआ
QIBs में 3000 Cr के लिए अर्जी दी
QIP का इश्यू प्राइस ~135.65/Sh तय
23 फरवरी की क्लोजिंग से 7% डिस्काउंट पर तय
~142.78/Sh फ्लोर प्राइस के मुकाबले 4.99% डिस्काउंट पर इश्यू प्राइस तय
08:05 AM IST