खबरों के दम पर ये स्टॉक्स दिखाएंगे एक्शन, आज 5 IPO में पैसा लगाने का मौका, जानें पूरी डीटेल्स
Stocks in News: शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल संकेत मिलेजुले हैं. बाजार पर फेड मिनट्स का असर देखने को मिल सकता है. इसमें चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं.
Stocks in News: शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल संकेत मिलेजुले हैं. बाजार पर फेड मिनट्स का असर देखने को मिल सकता है. इसमें चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं. इसमें BPCL, Wipro, IDBI Bank, Texmaco Rail, TCS, IPCA, NALCO समेत Honasa Consumer का शेयर शामिल है. आज का दिन प्राइमरी मार्केट के लिहाज से खास है. क्योंकि निवेशकों के पास IREDA, Tata Technologies, Fedbank Financial Services, Flair Writing Industries, Gandhar Oil Refinery India के IPO में निवेश का मौका है.
आज आएंगे Q2 नतीजे
Honasa Consumer (Q2FY24)
Ex Date
IPCA Laboratories-Interim Dividend Rs 2
NALCO-Interim Dividend Rs 1
HG Industries-Merger with Greenlam Industries (shareholders to get 1 equity share of Greenlam Industries for every 1 held in HG Ind)
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
PM Narendra Modi to chair virtual G20 leaders’ summit at 5.30 pm
RBI Governor Mr Shaktikanta Das will speak at the ‘FIBAC 2023’ event
IREDA IPO Today 2nd Day (Day 1 update)
Total: 1.95x
QIB: 1.34x
NII: 2.73x
Retail: 1.97x
Employees: 2.1x
Tata Technologies IPO
22-24 नवंबर तक खुला रहेगा इश्यू
प्राइस बैंड: 475-500 रुपए
लॉट साइज : 30 शेयर
कुल इश्यू साइज- 3042.5 करोड़, (पूरा इशू OFS)
कंपनी ने 67 एंकर इन्वेस्टर्स से 791 करोड़ जुटाए
500 के भाव पर 1.58 करोड़ शेयर जारी किये
एंकर निवेशक: Fidelity Funds (5.3%), SBI Funds (5.3%), ICICI Pru Funds (5.3%), BNP Paribas (4.05%), SBI Life Insurance Co (4.05%), Nippon India Funds (4.04%) आदि जैसे नाम
Fedbank Financial Services IPO
22-24 नवंबर तक खुला रहेगा इश्यू
प्राइस बैंड: 133-140 रुपए
लॉट साइज : 107 शेयर
कुल इश्यू साइज: 1092.3 करोड़ रुपए
OFS: 492.3 करोड़ रुपए
कंपनी ने 22 एंकर इन्वेस्टर्स से 324.7 करोड़ जुटाए
140 रुपए के भाव पर 2.31 करोड़ शेयर जारी किये
एंकर निवेशक: Nippon India Funds (7.7%), SBI Life Insurance Co (7.7%) HDFC Funds (7.7%), HDFC Life Insurance Co (7.7%) Societe Genral (6.1%) आदि जैसे नाम
Flair Writing Industries IPO
22-24 नवंबर तक खुला रहेगा इश्यू
प्राइस बैंड: 288-304 रुपए
लॉट साइज : 49 शेयर
कुल इश्यू साइज: 593 करोड़ रुपए
OFS: 301 करोड़ रुपए
कंपनी ने 23 एंकर इन्वेस्टर्स से 178 करोड़ जुटाए
304 रुपए के भाव पर 58.51 लाख शेयर जारी किये
एंकर निवेशक: SBI Funds (19.2%), HDFC Funds (5.6%), Kotak Mutual Fund (5.6%), Aditya Birla Funds (5.6%), Tata Mutual Funds (5.6%), SBI Life Insurance Co (5.6%), आदि जैसे नाम
Gandhar Oil Refinery India IPO
22-24 नवंबर तक खुला रहेगा इश्यू
प्राइस बैंड: 160-169 रुपए
लॉट साइज : 88 शेयर
कुल इश्यू साइज: 500.7 करोड़ रुपए
OFS: 198.7 करोड़ रुपए
कंपनी ने 16 एंकर इन्वेस्टर्स से 150 करोड़ जुटाए
169 रुपए के भाव पर 88.9 लाख शेयर जारी किये
एंकर निवेशक: ICICi Pru ELSS Fund (17.8%), HDFC Mutual Fund (17.8%), Whiteoak Capital Fund (12%), Morgan Stanley Asia (Singapore)PTE (10%) , Aditya Birla Sun Life Insurance Co (6.7%) आदि जैसे नाम
TCS
US सुप्रीम कोर्ट ने EPIC सिस्टम कॉरपोरेशन से जुड़े मामले पर कंपनी की याचिका खारिज की
US court of appeals के आर्डर के खिलाफ दर्ज याचिका को खारिज किया
कंपनी को $14 Cr हर्जाने का भुगतान करेगी (INR 1166 करोड़)
इसके चलते Q3FY24 में कंपनी $12.5 करोड़ का एक्सेप्शनल आइटम रिकॉर्ड करेगी (INR 1041 करोड़)
20 नवंबर को आर्डर दिया
Texmaco Rail & Engineering (CMP-148.85 BSE)
कंपनी ने कल QIP लॉन्च किया
200 करोड़ के ग्रीन शू ऑप्शन के साथ कुल QIP इशू साइज 750 करोड़
फ्लोर प्राइस :`135.90/Sh (On 8.7% Discount to yesterday’s close)
24 नवंबर को बोर्ड बैठक में QIP के इश्यू प्राइस पर विचार
Indicative Price- 129.11/Sh (Discount of 13,3% to CMP)
IDBI Bank
बैंक में हिस्सा बेचने के लिए सरकार ने RFP रद्द किया
बिडिंग में कम इंटरेस्ट के चलते एसेट वलुएर के अपॉइंटमेंट को रद्द किया गया
जल्द नया RFP (Request For Proposal ) लाया जायेगा
सितम्बर में सरकार ने एसेट valuer के अपॉइंटमेंट के लिए RFP मंगवाना शुरू किया था
Wipro
कंपनी ने NVIDIA के साथ करार किया
हेल्थकेयर Insurance कंपनियों को जेनेरेटिव AI सुविधा देने के लिए किया करार
NVIDIA के AI एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर के ज़रिये कंपनी हैल्थकारे क्लाइंट्स को गेनेरेटिवे AI की सुविधा देगी
BPCL
29 नवंबर को बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार
Promoter/Fund Action
Bank Of Baroda
LIC ने बैंक में 24.39 लाख शेयर खरीदे
कंपनी की बैंक में हिस्सेदारी 4.98% से बढ़कर 5.03% हुई
20 नवंबर को ओपन मार्केट के जरिए हिस्सेदारी बढ़ाई
Signatureglobal India Ltd
Non- Promoters, ASTORNE CAPITAL VCC ARVEN sold 11.07 lakh (0.8%) shares at 725.01
Public shareholder, NOMURA INDIA INVESTMENT FUND MOTHER FUND BUY 9.40 lakh shares at 726.40 per share Nomura India Investment Mother fund stake raised to 2% from 1.33%
08:09 AM IST