Stocks in News: Torrent Pharma, Tata Motors समेत आज ये शेयर रहेंगे फोकस में, कमाई के लिए लगाएं दांव
ग्लोबल मार्केट में फिर सुस्ती है. लगातार 6वें दिन डाओ जोंस और S&P500 गिरे हैं. हालांकि, नैस्डैक में हल्की बढ़त रही. लेकिन SGX निफ्टी 100 अंकों से अधिक गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. ग्लोबल मार्केट का घरेलू स्टॉक मार्केट पर असर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट में फिर सुस्ती है. लगातार 6वें दिन डाओ जोंस और S&P500 गिरे हैं. हालांकि, नैस्डैक में हल्की बढ़त रही. लेकिन SGX निफ्टी 100 अंकों से अधिक गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. ग्लोबल मार्केट का घरेलू स्टॉक मार्केट पर असर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
इन खबरों पर नजर
RBI MPC की बैठक आज से शुरू होगी.
PM मोदी आज मंत्री परिषद के साथ बैठक करेंगे.
TRENDING NOW
11 बजे कैबिनेट और CCEA की बैठक होगी.
ITI Ltd- सरकार को शेयर जारी करने पर बोर्ड बैठक.
Thomas Cook- डिविडेंड की मंजूरी के लिए बोर्ड बैठक है.
Tata Motors- टाटा टियागो EV, टोयोटा कोरोला हायब्रिड लॉन्च होगी.
Concor- कंपनीकी AGM.
आज का एक्स-डेट
Pondy Oxide- बोनस इश्यू 1:1 का
Ram Ratna Wires- बोनस इश्यू 1:1 का
US- फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल, FOMC मेंबर बुलार्ड का भाषण.
खबरों वाले स्टॉक्स
Torrent Pharma- 2000 करोड़ रुपये में Curatio हेल्थ केयर का अधिग्रहण करेंगे. 1 महीने में अधिग्रहण पूरा किया जाएगा. अधिग्रहण से 600 से अधिक MR, 900 स्टॉकिस्ट मिलेंगे.
BHEL- NTPC से 1320 MW का थर्मल पावर प्लांट का ऑर्डर मिला है. EPC मोड में 2x600 MW का प्रोजेक्ट लगाने का ऑर्डर मिला.
Motherson Sumi Wiring- बोनस शेयर जारी करने पर 30 सितंबर को बोर्ड बैठक.
✨📉Thomas Cook (India), Tata Tiago EV और TORRENT PHARMA समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 28, 2022
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
🎯बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में...@AshishZBiz @ArmanNahar pic.twitter.com/QVkEQ209u6
GOCL Corp- हैदराबाद में 12.25 एकड़ जमीन की बिक्री पूरी. 125.11 करोड़ रुपये की बिक्री प्रक्रिया पूरी हुई.
Power Grid- RIL के प्रोजेक्ट में निवेश के लिए बोर्ड की मंजूरी. जामनगर रिफाइनरी खंभालिया IST ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट. 327.71 करोड़ रुपये की लागत से प्रोजेक्ट पूरा होगा.
BPCL- LIC ने 2.01 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है. हिस्सेदारी 7.03 फीसदी से बढ़कर 9.04 फीसदी हो गई.
Olectra Greentech, JBM Auto- टेस्टिंक के लिए अनिवार्य नियम लागू करने की सीमा बढ़ी.
08:00 AM IST