बाजार खुलते ही इन स्टॉक्स में दिखेगा तगड़ा एक्शन, बनाएं महीने के पहले दिन की कमाई की स्ट्रैटेजी
Stocks in News: शेयर बाजार में नवंबर महीने के पहले दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल सकते हैं. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं. इसमें नतीजों और खबरों वाले शेयर फोकस में रहने वाले हैं.
Stocks in News: शेयर बाजार में नवंबर महीने के पहले दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल सकते हैं. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं. इसमें नतीजों और खबरों वाले शेयर फोकस में रहने वाले हैं. इसके अलावा आज नतीजे जारी करने वाली कंपनियों के शेयरों में भी एक्शन रहेगा. साथ ही प्राइमरी मार्केट में 2 IPO में पैसा लगाने का मौका है.
आज आएंगे नतीजे
Nifty: Hero Motocorp, Sun Pharmaceutical, Tata Steel, Britannia Industries
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
F&O: Godrej Consumer Products, Indraprastha Gas, LIC Housing Finance, REC, Ambuja Cements, India Cements
Orient green Power Co-बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ राइट्स शेयर जारी करने पर विचार
Safari Industries (India)- बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ बोनस शेयर जारी करने पर विचार
Auto Sales for October
Bajaj Finance- बजाज फिनसर्व को इशू किये जाने वारंट की कीमत तय करने के लिए बोर्ड बैठक
Gujarat Gas -इंडस्ट्रियल गैस की बढ़ी हुई कीमते लागु होगी.कीमत को Rs 2.3/scm से बढाकर Rs 45.6/scm किया
Likhitha Infra- lock in on 20% shares to open
Patanjali to move out of ASM segment ( Was in ASM Since 22nd August)
Blue Jet healthcare- IPO Listing (Issue Price -346, Issue Size- 840.27cr, Subscription-7.95x)
Ex Date
Nestle India-Interim Dividend Rs 140
CELLO WORLD IPO Day 2 update
Total 1.44x
Retail 1.05x
NII 4.36x
QIB 0.05x
HONASA IPO –Day 1 Update (Today is day 2)
Total 0.13x
Retail 0.34x
NII 0.3x
QIB 0.10x
Oil & Gas Stocks in Focus
सरकार ने पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफॉल टैक्स बढ़ाया
विंडफॉल टैक्स में ~750/टन की बढ़ोतरी
~9050/टन से बढ़ाकर ~9800/ टन किया
डीजल एक्सपोर्ट पर विंडफॉल टैक्स बढ़ाया
~4/लीटर से घटाकर ~2/लीटर किया गया
ATF पर ड्यूटी ~1/लीटर से घटाकर शून्य/लीटर किया
नई दरें 1 नवंबर से प्रभावी होंगी
Interglobe in Focus
OMCs ने घटाए हवाई ईंधन के दाम
तीन बार की लगातार वृद्धि के बाद बढ़ोतरी पर ब्रेक
ATF के दाम में रुपए 1074/ KL की कमी
आज से लागू होंगी नई कीमतें
Restaurant Stocks in Focus
OMCs ने 19kg वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए
आज से 101.50 रुपए तक महंगा हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर
-हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है
LUPIN LTD
कंपनी को USFDA से EIR मिला
Mandideep Unit-2 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को EIR मिला
USFDA ने 7 अगस्त से 11 अगस्त के बीच की थी जांच
NAI के तहत जांच पूरी हुई
NAI:No Action Indicated"
EIR: Establishment Inspection Report
Ethos Ltd QIP लॉन्च
बोर्ड से फ्लोर प्राइस `1627.49/इक्विटी शेयर को मंजूरी, 1.7% discount to CMP Rs 1656.15( BSE)
इश्यू डेट 31st October, 2023
Zaggle Prepaid Ocean Services Ltd/Kotak Mahindra Bank Limited.
कोटक महिन्द्रा बैंक के साथ को-ब्रांड करार किया
करार से corporates को फाइनेंशियल suite उपलब्ध होगा
जिसमें कोटक की पेरोल बैंकिंग सर्विसेज, सैलरी अकाउंट के साथ को-ब्रांड प्री-पेड कार्ड शामिल हैं
तीन साल के लिए ~76 Cr में करार किया गया
कंपनी ने Toshiba Software (India) के साथ करार किया
56.8 लाख का ऑर्डर मिला, 36 महीने में पूरा करना होगा
कस्टमर सर्विस एग्रीमेंट के लिए ऑर्डर मिला
JSW Energy Ltd
JMD&CEO प्रशांत जैन ने समय से पहले इस्तीफा दिया
समय से पहले प्रशांत जैन ने लिया रिटायरमेंट
31 जनवरी 2024 तक पद पर बने रहेंगे (नई नियुक्ति तक सहयोग करेंगे)
सक्रिय व्यावसायिक जीवन से अलग होने, निजी कारणों से इस्तीफा
JMD&CEO: Joint Managing Director & CEO
Note: JSW समूह में 28 सालों से जुड़े हैं
NBCC (India) Ltd
कंपनी को 100.79 Cr के 2 ऑर्डर मिले
Directorate General, C.P.W.D. से 60.79 Cr का ऑर्डर मिला
DTRF एरिया में LED Flood Light प्रोवाइड करने के लिए ऑर्डर मिला
DTRF:Dampa Tiger Reserve Forest
Navodaya Vidyalaya Samiti से 40.00 Cr का ऑर्डर मिला
JNV Khagariya (Bihar) में फेज Aand B काम के लिए ऑर्डर मिला
RCF
JV Talcher Fertilizers Limited में निवेश को Rs 1184 cr से बढ़ाकर Rs 2170 cr करने के लिए बोर्ड से मिली मंजूरी
अब CCEA के अप्रूवल का होगा इंतज़ार
Bharti Airtel (conso) (qoq)
Q2FY24 Q1FY24 %QOQ
Rev 37044 CR VS 37440 CR, DOWN -1.1% (37800 est)
EBITDA 19514 CR VS 19599 CR, DOWN -0.4% (19700 est)
Margin 52.7% VS 52.3% (52.1% est)
PAT 1340 CR VS 1613 CR, DOWN -16.9% (2250 est)
Adj PAT 2910 CR VS 5029 CR, DOWN -42.1%
ARPU 203 VS 200, UP 1.5% (203 est)
सालाना आधार पर 4G/5G ग्राहकों की संख्या में 2.72 Cr की बढ़ोतरी
दूसरी तिमाही में प्रोस्ट पेड सेगमेंट में 10 Lk नए ग्राहक जुड़े
प्रति ग्राहक डाटा खपत 19.6% बढ़कर 21.7 GB/महीना (YoY)
होम बिजनेस में 4.71 Lk नए ग्राहक जोड़े
डिजिटल TV कस्टमर की संख्या 1.57 Cr दर्ज
L&T Q2 FY24 (YoY) (Conso)
REVENUE 51024.04 cr VS 42762.61 Cr UP 19.3% (Est 51074 cr)
EBITDA 5631.99 Cr VS 4893.44 Cr UP 15.1% ( EST 5500 Cr)
MARGIN 11.04 % VS 11.44 % (EST 11%)
PAT 3223 Cr VS 2229 Cr UP 44.6% (Est 3108 cr)
SEBI के पूर्व चेयरमैन अजय त्यागी इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त
Q2 में कंपनी ने ISRO के साथ करार किया
FY23-24 के दूसरे छमाही में बेहतर प्रदर्शन करेगी' (Concall, CFO)
कंपनी भारत में चिप डिजाइन सेंटर खोलेगी
सेमीकंडक्टर चिप कारोबार में ~830 Cr तक के निवेश को मंजूरी
Tata consumer products Q2FY24 YOY CONSOL
Rev at Rs.3734cr vs 3363cr, +11% (Est Rs.3659cr)
Gross margins at 42.5% vs 41.8%
EBITDA at Rs.538cr vs 434cr, +24% (Est Rs.501cr)
Margins at 14.4% vs 12.9% (Est 13.7%)
PAT at Rs.338cr vs 328cr, +3% (Est Rs.294cr)
Other income at Rs.90cr vs 29cr
Max Financial Services Q2FY24, (Conso) (YOY)
Gross Written Premium Up 14.2% to Rs 6625 Cr Vs Rs 5801 Cr (Est: 6730 Cr)
APE Up 40.9% to Rs 1653 Cr Vs Rs 1173 Cr (Est: 1640 Cr)
VNB Up 11.5% to Rs 416 Cr Vs Rs 373 Cr (Est: 490 Cr)
VNB Margins 24% Vs 26.7% (Est: 30.1%)
AUM Up 18.5% to Rs 1.34 lakh Cr Vs Rs 1.13 lakh Cr (Est: 1.34 lakh Cr)
Solvency 184% Vs 196% (Est: 191%)
PAT Up 190% to Rs 148 Vs Rs 51 Cr (Est: 120 Cr)
Navin Fluorine International Q2FY24 Conso YoY
Revenue 472 cr Vs 419 cr UP 12.6% (est 515)
EBITDA 99 cr Vs 94 cr UP 5% (est 127)
Margin 20.9% VS 22.3% (est 24.7%)
PAT 60.5 cr Vs 57.8 cr UP 5% (est 75)
Rs 7 के डिविडेंड का एलान किया (अंतरिम डिविडेंड Rs 5 + स्पेशल डिविडेंड Rs 3)
10 नवंबर रिकॉर्ड डेट तय
JSPL Q2FY24 CONSO YOY
REVENUE 12250 VS 13521 -9% est: 12445
EBITDA 2285 Vs 1931 +18% est: 2399
MARGIN 18.7% Vs 14.3% est: 19.3%
PAT 1390 Vs 219 +535% est: 1090
Last year exceptional loss of 898 Cr.
Net debt increased from 6812 to 7313 Cr QoQ
Raw material prices started firming from Aug
Birlasoft (conso) (qoq)
Q2FY24 Q1FY24 %QOQ
Rev 1310 CR VS 1263 CR, UP 3.7% (1292 est)
$Rev 15.83 CR VS 15.36 CR, UP 3.1% (15.6 est)
EBIT 185.7 CR VS 172.2 CR, UP 7.8% (174 est)
Margin 14.2% VS 13.6% (13.5% est)
PAT 145 CR VS 137.5 CR, UP 5.5% (134 est)
~CC revenue growth of 3.1% (qoq) (1.9% est)
~Strong order-booking with deals TCV of $271 Mn
~Attrition rate: 15% vs 18.8% (qoq)
08:13 AM IST