Stocks in News: PVR, Bandhan Bank समेत इन शेयरों पर लगाएं दांव, खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट की चाल का भारतीय बाजारों पर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: चार दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को डाओ जोंस में हल्की बढ़त दिखी. हालांकि, नैस्डैक कल फिर 1 फीसदी टूटकर लगातार पांचवें दि दो साल के नए निचले स्तर पर बंद हुआ. SGX निफ्टी में हल्की तेजी से भारतीय बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हो सकती है. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
इन कंपनियों के नतीजे-
HCL टेक, विप्रो के आज नतीजे आएंगे. Nxt डिजिटल, स्टर्लिंग एंड विल्सन, रिन्यूएबल एनर्जी के नतीजे आएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
CPI का सितंबर का डेटा और IIP का अगस्त महीने डेटा आएगा.
कैबिनेट और CCEA की 10.30 बजे बैठक होगी.
Inox Leisure- आयनॉक्स-PVR के विलय पर शेयरहोल्डर्स की बैठक 12 बजे होगी.
Veranda Learning- बोर्ड बैठक में अधिग्रहण पर विचार किया जाएगा.
Universus Photo Imagings- वन टाइम स्पेशल अंतरिम डिविडेंड पर बोर्ड बैठक.
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया IPO- आज शेयर अलॉटमेंट, 71.93x सब्सक्राइब हुआ था.
अमेरिका- फेड मीटिंग के मिनट्स आएंगे.
अमेरिका- सितंबर PPI के आंकड़े आएंगे.
खबरों वाले शेयर-
Shivalik Bimetal- 1:2 बोनस इश्यू की एक्स-डेट.
Delta Corp- कंपनी के नतीजे बढ़िया आते हुए दिखे हैं. आय 260 फीसदी बढ़कर 270 करोड़ रुपये रही. मुनाफा बढ़कर 68 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 37% आया.
NMDC- स्टील प्लांट डीमर्जर के लिए MCA से मंजूरी मिली.
L&T Finance- सब्सिडियरी L&T Investment MGMT की बिक्री को मंजूरी.
Inox Leisure- PVR, Bandhan Bank, Universus Photo समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 12, 2022
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@ArmanNahar pic.twitter.com/EnJFjUBRr7
Gujarat Pipavav- कंटेनर ट्रेन हैंडल वॉल्यूम में 7 फीसदी का उछाल, कंटेनर हैंडल 157 से बढ़कर 186 (YoY).
IndusInd Bank- गोल्डमैन सैक्स ने 1167.53 रुपये पर 69.66 लाख शेयर खरीदे. रूट वन फंड ने 1168.26 रुपये पर 1.20 करोड़ शेयर बेचे.
Motilal Oswal Fin- जॉन हैनॉक इंटरनेशनल फंड ने 5 लाख शेयर बेचे.
02:10 PM IST