Stocks in News: आज टाटा मोटर्स, HCL, Infosys, Adani Wilmar समेत इन कंपनियों में कमाई के मौके!
आज इन्फोसिस और HCL दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी करेगी. रेखा झुनझुनवाला ने टाटा कम्युनिकेशन में हिस्सेदारी बढ़ाई है. 1 अप्रैल से ड्यूटी फ्री सोया तेल का आयात बंद होगा. इसके कारण Patanjali Foods, Adani Wilmar समेत FMCG के अन्य स्टॉक्स पर नजर रखें.
Stocks in News: आज बाजार के लिए कई महत्वपूर्ण ट्रिगर्स हैं. नवंबर महीने का IIP डेटा जारी किया जाएगा. दिसंबर महीने के लिए खुदरा महंगाई का डेटा जारी होगा. ग्लोबल मार्केट में तेजी रही. डाओ जोन्स में करीब 270 अंकों का उछाल दर्ज किया गया. अमेरिका में भी महंगाई का डेटा आने वाला है. खबरों और इन ट्रिगर्स के कारण आज कौन से सेक्टर्स और स्टॉक्स में एक्शन रहेगा, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट वरुण दूबे. नतीजों के सिलसिले में आज Infosys और HCL Tech दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगे. दोनों कंपनियां बाजार बंद होने के बाद रिजल्ट जारी करेंगी.
इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
इसके अलावा Anand Rathi Wealth, Cyient और Sah Polymers जैसी कंपनियों के भी नतीजे आएंगे. आज NCLT में पीवीआर और आईनॉक्स मर्जर डील को लेकर अंतिम सुनवाई होने वाली है. फंड जुटाने को लकेर BCL Industries की बोर्ड बैठक होने वाली है. इस तरह की खबरों से पहले इस शेयर में एक्शन दिखा है. Jayshree Tea की बोर्ड बैठक होगी, जिसमें चाय स्टेट के डीमर्जर पर विचार किया जाएगा.
📍आज HCL Tech, Anand Rathi Wealth, Cyient और Sah Polymers समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 12, 2023
✅बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में...
@Neha_1007 @VarunDubey85 #AnilSinghvi #StockMarket #StocksInFocus
📺#ZeeBusiness 👉 https://t.co/Cbpcoqj7QU pic.twitter.com/a8qqrclCbV
Tata Motors पर रखें नजर
11 जनवरी से ऑटो एक्सपो की शुरुआत हुई. Tata Motors के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि कंपनी 2024 में CURVV SUV लॉन्च कर सकती है. 2025 के अंत तक नई इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर सकते हैं. इसके अलावा 3 कमर्शियल व्हीकल से भी कंपनी ने पर्दा उठाया है.
फार्मा कंपनियों में दिखेगा विशेष एक्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NPPA ने 12 नई दवा फॉर्म्युलेशन के दाम तय किए हैं. 128 दवाओ के दाम भी तय किए गए हैं. इसके कारण Abbott India, जायडस लाइफ साइंसेज, Torrent Pharma, Windlas Biotech जैसी कंपनियों पर नजर रखें.
Patanjali Foods, Adani Wilmar पर रखें नजर
अलग-अलग खबरों के कारण आज Railtel India, Tata Communication, PB Fintech, IIFL Wealth पर नजर रखें. टाटा कम्युनिकेशन में रेखा झुनझुनवाला ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. रेलटेल को पांडिचेरी सरकार से 170 करोड़ का ऑर्डर मिला है. 1 अप्रैल से ड्यूटी फ्री सोया तेल का आयात बंद होगा. इसके कारण Patanjali Foods, Adani Wilmar समेत FMCG के अन्य स्टॉक्स पर नजर रखें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:42 AM IST