Stocks in News: खबरों के चलते Gail, Nalco, LIC समेत Adani Stocks में दिखेगा एक्शन, देखें पूरी लिस्ट
Stocks in News:अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में गिरावट दर्ज की जा रही है. इस तरह के संकेतों में सोमवार को भारतीय बाजारों में चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं, जिसमें Gail, Nalco, LIC समेत अदानी ग्रुप के शेयर शामिल हैं.
Stocks in News: दुनियाभर के शेयर बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे हैं. अमेरिका में SVB और सिग्नेचर बैंक के बंद होने से ग्लोबल मार्केट का सेंटीमेंट निगेटिव हो गया है. जापान का निक्केई 1.6% और कोरिया का कोस्पी करीब आधे परसेंट की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा है. हालांकि, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में गिरावट दर्ज की जा रही है. इस तरह के संकेतों में सोमवार को भारतीय बाजारों में चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं, जिसमें Gail, Nalco, LIC समेत अदानी ग्रुप के शेयर शामिल हैं.
आज फरवरी महीने के CPI महंगाई के आंकड़े जारी होंगे
आज होने वाली बोर्ड मीटिंग
- Gail (India)- बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार
- Nalco- बोर्ड बैठक में दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार
- Sun TV Network-बोर्ड बैठक में डिविडेंड की घोषण पर विचार
- Data Patterns (India)- QIP से जारी शेयरों के इश्यू प्राइस तय करने बोर्ड मीटिंग
✨GAIL और NALCO समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 13, 2023
किन खबरों के दमपर बाजार में रहेगा एक्शन?✅
जानिए #StocksInNews में...@AshishZBiz pic.twitter.com/KWq30Umov6
Yes Bank- SBI का लॉक-इन खत्म होगा
VRL Logistics- आज से बायबैक खुलेगा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होगा
Olectra Greentech: प्राइस बैंड 20% से 10% हुआ
आज से खुलेगा IPO
Global Surfaces Ltd IPO
13 से 15 मार्च तक खुला रहेगा IPO
प्राइस बैंड: 133-140
इशू साइज : 155cr (फ्रेश इशू: 119.3cr, OFS: 35.7cr)
लॉट साइज : 100 शेयर (न्यूनतम निवेश :14 हज़ार )
कंपनी ने एंकर बुक के जरिये 46.5 करोड़ जुटाए
Mahindra CIE
आज ब्लॉक डील संभव
M&M 4.6% हिस्सा बेच सकती है
फ्लोर प्राइस 335 रुपए प्रति शेयर
बेस प्राइज 615 करोड़ रुपए
दिसंबर 2022 तक M&M की हिस्सेदारी 9.25%
Sona comstar
इस हफ्ते एक बड़ी ब्लॉक डील संभव
Blackstone अपनी हिस्सेदारी बीच सकता है
डील करीबन $400 mn (Rs 3200 crs) के आस पास की होगी, माजूदा भाव के 6% डिस्काउंट पर
Blackstone अपनी पूरी हिस्सेदारी 20% बेच सकता अगर डिमांड हुई तो (worth Rs 5000 crs)
इस डील के लिए JM Fin ब्रोकर है
TECH MAHINDRA
मोहित जोशी को 5 साल के लिए MD, CEO नियुक्त किया
20 दिसंबर 2023 से MD & CEO होंगे
मौजूदा MD, CEO सीपी गुरनानी 19 दिसंबर 2023 को रिटायर हो रहे है
Life Insurance Corporation of India
मंगलम रामासुब्रमण्यम कुमार का बतौर चेयरमैन कार्यकाल खत्म हो रहा है
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी
उनकी सेवा 13 मार्च 2023 को खत्म हो जाएगी
कंपनी ने सिद्धार्थ मोहंती को MD के साथ 3 महीने के लिए अंतरिम चेयरमैन का पदभार सौंपा
वह 14 मार्च से चेयरमैन का अपना पदभार संभालेंगे
Nazara Technologies
अमेरिका में कंपनी की स्टेपडाउन सब्सिडियरी Kiddopia, Mediawrkz के कॅश बैलेंस पर अलर्ट
दोनों सब्सिडियरी का Silicon Valley Bank (SVB) में 64 Cr का कैश बैलेंस
Paper Boat Apps (owned 51.5% by Nazara) की Kiddopia 100% सब्सिडियरी है
Datawrkz Business (owned 33% by Nazara) की Mediawrkz 100% सब्सिडियरी है
कंपनी और उसकी सब्सिडरी का SVB के अलावा 600 करोड़ से ज्यादा का कैश बैलेंस है
MCX
FPIs के लिए कमोडिटी ट्रेडिंग पर MCX का सर्कुलर
FPIs के लिए कमोडिटी डेरिवेटिव्स में ट्रेडिंग का रास्ता साफ
SEBI ने सितंबर की बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव को मंजूरी दी थी
कैश सेटल्ड नॉन एग्री कमोडिटी में ट्रेडिंग की मंजूरी मिली थी
कमोडिटी में 20% तक क्लाइंट लेवल पोजीशन लिमिट की मंजूरी दी थी
AMBUJA CEMENTS/ADANI ENTERPRISES
अदानी समूह अंबुजा सीमेंट में हिस्सा बेचेगा
अंबुजा सीमेंट का 4-5% हिस्सा $45 Cr में बेचेगा
कर्ज घटाने के लिए गौतम अदानी बेचेंगे हिस्सेदारी
अदानी ने गुरुवार को इंटरनेशनल लेंडर्स से अंबुजा सीमेंट में 4-5% हिस्सेदारी बेचने का अनुरोध किया था
फोकस में Adani Transmission/Adani Total Gas
NSE ने 2 और अडानी शायरों को स्टेज-II लॉन्ग-टर्म सर्विलांस में डाला
आज से Adani Transmission और Adani Total Gas स्टेज-II लॉन्ग-टर्म सर्विलांस में आ जायेंगे
पिछले हफ्ते गुरूवार को Adani Green Energy और NDTV स्टेज-I से स्टेज-II लॉन्ग-टर्म सर्विलांस में डाला था
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:22 AM IST