बाजार खुलने से पहले तैयार कर लें लिस्ट, खबरों के दम पर एक्शन दिखाएंगे ये स्टॉक्स
शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. फेड मिनट्स में ब्याज दरें बढ़ने के संकेत मिल रहे. इसके चलते ग्लोबल मार्केट में तेज गिरावट देखने को मिल रही है.
शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. फेड मिनट्स में ब्याज दरें बढ़ने के संकेत मिल रहे. इसके चलते ग्लोबल मार्केट में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार की इस कमजोरी में चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर फोकस में रहेंगे. इनमें सिप्ला, LUPIN, BEL, AUROBINDO PHARMA, Nava समेत JSW Energy और Adani Power के शेयर शामिल हैं.
Cash-Yatharth Hospital and Trauma Care Services
GMDC-बोर्ड बैठक में FY23 के लिए डिविडेंड को बढ़ाने पे किया जायेगा विचार
Piramal Pharma- Rights Isue to Close (Period- 8th to 17th Aug, No of Shares- 12.96 Crore,,Price- 81)
Aarti Drugs- Buyback to Close (Period- 9th to 17th Aug, Price- 900, No of Shares- 6.65 Lakh)
Suzlon Energy: 113.9 करोड़ इक्विटी शेयर्स QIBs बेसिस पर अलॉट होंगे
Ex Date:
TRENDING NOW
Bharat Electronics-Final Dividend Rs 0.6
LUPIN
कंपनी ने अमेरिका में टियोट्रोपियम ड्राई पाउडर 18 mcg/capsule लॉन्च किया
Chronic Obstructive Pulmonary Disease (COPD) के ट्रीटमेंट के लिए किया जायेगा इस्तेमाल
Cardiovascular disease पर जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘Jeet’ कार्यक्रम लांच किया
Play store, App store और website के जरिए ‘Jeet’ app को access कर सकते है
यह patient सपोर्ट प्रोग्राम है जिसके तहत खान-पान, लाइफस्टाइल के प्रति भी जागरूक किया जाएगा
AUROBINDO PHARMA
कंपनी HIV triple combination product लॉन्च करेगा
Low और middle-income देशो में HIV से पीड़ित बच्चों के लिए product लॉन्च करेगा
कंपनी को USFDA से PEPFAR प्रोग्राम के तहत drug का tentative approval मिला है
कंपनी को ViiV हेल्थकेयर से voluntary लाइसेंस मिला हुआ है
कंपनी भारत सहित 123 low और middle income देशो में प्रोडक्ट की सप्लाई करेगी
कंपनी प्रोडक्ट का कमर्शियल प्रोडक्शन Q3FY24 में शुरू करेगी
CIPLA
Patalganga (यूनिट II) स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को जारी FDA लाइसेंस के suspension का आदेश मिला
Drugs and Cosmetics Act, 1940 के तहत good manufacturing practices न पालन करने पर आदेश मिला
कंपनी को ज्वाइंट कमिश्नर (Konkan डिवीज़न ), FDA से आदेश मिला
दिसंबर 2023 में 10 दिन के सस्पेंशन का आदेश मिला
10 अगस्त 2023 को आदेश मिला
FDA: Food and Drugs Administration
Nava
ओडिशा के सिलिको मैंगनीज प्लंट से उत्पादन हादसे के कारण अस्थाई तौर पर ठप
Raw material handling system में accidental damage हुआ है
हादसे में किसी भी कर्मी को क्षति नहीं हुई
Ferro Alloys प्लांट की Silico Manganese की उत्पादन क्षमता 4000/महीना है
हादसे से 20 MW कैप्टिव पावर की खपत प्रभावित हुई
करीब 2 महीने में प्लांट पूरी क्षमता के साथ उत्पादन शुरू करेगा
Ujjivan Financial Services
NewQuest Asia Investments II ने 30 लाख शेयर (2.47%) हिस्सेदारी बेची
हिस्सेदारी 5.17% से घटकर 2.70% हुई
ओपन मार्केट के जरिए 14 अगस्त को हिस्सेदारी बेची
⚡️आज GMDC, Piramal Pharma, Suzlon Energy और Aarti Drugs समेत कौन से शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 17, 2023
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन? जानिए #StocksInNews में...@Neha_1007 @VarunDubey85
Zee Business LIVE- https://t.co/Uz4fXuTbJQ pic.twitter.com/y9ZmzX2kIg
RPSG Ventures
Equity Intelligence India और EQ India Fund ने 2.08 लाख शेयर (0.71%) हिस्सेदारी बेची
हिस्सेदारी 2.79% से घटकर 2.08% हुई
ओपन मार्केट के जरिए 11 अगस्त को हिस्सेदारी बेची
Bulk Deal:
RELIGARE Ent
Seller
INVESTMENT OPPORTUNITIES V PTE. Ltd sold 2.4 Cr shares at 217.95 per share
Sell Size: 533.9 Cr
Buyer
M.B. FINMART PRIVATE LIMITED bought 81.6 Lk shares at 217.95 per share
Size Bought: 177.98 Cr
VIC ENTERPRISES PRIVATE LIMITED bought 81.6 Lk shares at 217.95 per share
Size Bought: 177.98 Cr
PURAN ASSOCIATES PVT LTD bought 81.6 Lk shares at 217.95 per share
Size Bought: 177.99 Cr
Total Size Bought: 533.95 Cr
Bulk Deal:
ADANIPOWER
Seller
AFRO ASIA TRADE AND INVESTMENTS sold 26.5 Cr shares at 279.18 per share
Size Sold: 7411.8 Cr
WORLDWIDE EMERGING MARKET HOLDING sold 4.6 Cr shares at 279.16 per share
Size Sold: 1298.4 Cr
Total Size sold: 8710.2 Cr
Buyer
GQG PARTNERS EMERGING MARKETS EQUITY FUND bought 4.9 Cr shares at 279.15 per share
Size Bought: 1368.6 Cr
GOLDMAN SACHS TRUST II-GOLDMAN SACHS GQG PARTNERS INTL OPPORTUNITIES FUND bought 10.3 Cr share at 279.15 per share
Size Bought: 2876.08 Cr
Total Size Bought: 4244.68 Cr
Bulk Deal:
JSW ENERGY
JSW INVESTMENTS PRIVATE Ltd sold 2.1 Cr shares at 341.70 per share
Size Sold: 717.5 Cr
Buyers
Combined GQG Partners Equity markets Fund bought 1.53 Cr shares at Rs 341.7 per share
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:19 AM IST