Stocks in News: खबरों के दम आज इन स्टॉक्स में दिखेगा जोरदार एक्शन, ट्रेडिंग से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट
Stocks in News: खबरों में रहने वाले शेयरों में आज CarTrade Tech, RailTel, Maruti Suzuki, CIPLA और Mishra Dhatu Nigam शामिल हैं. इसके अलावा Global Surfaces IPO में बोली लगाने की आखिरी तारीख है.
Stocks in News: शेयर बाजार में बुधवार को तेजी के उम्मीद है. क्योंकि SGX NIFTY की हरे निशान में ट्रेड कर रहा है. बाजार मंगलवार को लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था. बाजार में लौटी चमक में अगर आप भी अपना पोर्टफोलियो चमकाना चाहते हैं तो जरूरी है कि स्टॉक्स से जुड़े सभी अपडेट आपके पास हो. खास करके वो स्टॉक्स जो आपके पोर्टफोलियो में शामिल हैं. खबरों में रहने वाले शेयरों में आज CarTrade Tech, RailTel, Maruti Suzuki, CIPLA और Mishra Dhatu Nigam शामिल हैं. इसके अलावा Global Surfaces IPO में बोली लगाने की आखिरी तारीख है.
- Mishra Dhatu Nigam- बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविंडेंड पर विचार
- Sportking India- शेयर बायबैक खुलेगा, 29 मार्च को बंद होगा. बायबैक में 5.80 लाख शेयरों की होगी बिक्री
- आज Bajaj Pulsar NS160 लॉन्च होगा
- Global: USA में फरवरी महीने के PPI & रिटेल सेल्स के आंकड़े जारी होंगे
✨Mishra Dhatu Nigamऔर Sportking India समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 15, 2023
Global Surfaces IPO को लेकर क्या है अपडेट्स?
किन खबरों के दमपर बाजार में रहेगा एक्शन?✅
जानिए #StocksInNews में...@AshishZBiz @Neha_1007
LIVE- https://t.co/xrZVvoE0om pic.twitter.com/u0zNqKFisV
Global Surfaces IPO का आखिरी दिन
दूसरे दिन तक इश्यू का फुल सब्सक्राइब्ड
QIB 0.04x
NII 1.66x
रिटेल 1.47x
कुल 1.10x
Maruti Suzuki
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पैरेंट सुजुकी मोटर ने कंपनी में 3.45 लाख शेयर खरीदे
प्रमोटर की हिस्सेदारी 56.37% से बढ़कर हुई 56.48%
10 से 13 मार्च को ओपन मार्केट के जरिये खरीदी हिस्सेदारी
CIPLA LTD
सब्सिडियरी Cipla (EU), UK and Meditab Holdings Mauritius, ने Africa Capitalworks SSA 3 के साथ शेयर परचेज करार किया
युगांडा की सब्सिडियरी CQCIL में 51.18% हिस्सेदारी को `205-246 crore में बेचेगी
CQCIL: Cipla Quality Chemical Industries Limited
PNC Infratech Ltd
-~1260 Cr के 6 लेन रोड प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित
-NHAI से 6 लेन ग्रीनफिल्ड प्रोजेक्ट के तहत 35.2 Km के निर्माण के लिए L1 बिडर घोषित
-वाराणसी-रांची-कोलकाता हाइवे के लिए बिहार में हाइब्रिड एन्युटी मोड में काम किया जाना है
-प्रोजेक्ट 24 महीने में पूरा किया जाना है, कंपनी 15 साल तक प्रोजेक्ट को ऑपरेट करेगी
RailTel
-C-DAC से ~287.57 Cr का वर्क ऑर्डर
-नई दिल्ली और बंगलुरू डाटा सेंटर के लिए IT इंफ्रा उपलब्ध कराने के लिए मिला ऑर्डर (ग्रीन फिल्ड डाटा सेंटर है)
-ऑर्डर के तहत IT इंफ्रा का इंस्टॉलेशन, इंटीग्रेशन, टेस्टिंगके साथ ट्रेनिंग शामिल है
-वर्क ऑर्डर के 300 दिनों (करीब 10 महीने) में ऑर्डर पूरा किया जाएगा
C-DAC: Centre For Development of Advanced Computing
NBCC (India)
कंपनी को पुडुचेरी सरकार से ~500 Cr का ऑर्डर मिला
कराईकल में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज & हॉस्पिटल बनाने के लिए मिला ऑर्डर
DFM FOODS
BSE और NSE से कंपनी के शेयरों की डीलिस्टिंग की मंजूरी मिली
5 अप्रैल से कंपनी BSE और NSE डीलिस्ट हो जाएगी
CarTrade Tech
SVB ठप होने के बाद मीडिया में खबरों पर कंपनी की सफाई
कंपनी सफाई दी कि दिसंबर 2010 में ही SVB के निवेश से पूरी तरह अलग हो गई थी
दिसंबर 2010 के बाद से SVB कंपनी में शेयरहोल्डर नहीं है
03:37 PM IST