Stocks in News: आज Delta Corp, PVR, Vedanta समेत इन शेयरों पर रखें नजर, बाजार के लिए ये ट्रिगर्स अहम
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट में कमजोरी का असर भारतीय बाजारों पर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट में आज सुस्ती है. डाओ जोंस 100 अंक तो नैस्डैक 1 फीसदी गिरकर जुलाई 2020 के निचले स्तर पर बंद हुआ. जेपी मॉर्गन के सीईओ ने कहा कि अगले 6-9 महीनों में मंदी की चिंता है. गोल्डमैन सैक्स ने कहा, अगली 3 पॉलिसी में फेड 1.5% दरें बढ़ा सकता है . ग्लोबल मार्केट में कमजोरी का असर भारतीय बाजारों पर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
इन कंपनियों के नतीजे
F&O में आज डेल्टा कॉर्प के नतीजे आएंगे. GM Breweries, Trident के भी नतीजे जारी होंगे.
US दौरे पर वित्त मंत्री- 6 दिन के US दौरे पर, IMF, वर्ल्ड बैंक की बैठकों में हिस्सा लेंगी.
खबरों वाले शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
PVR- पीवीआई-आयनॉक्स के मर्जर पर शेयरधारकों की बैठक 11.30 बजे होगी.
Vedanta- रिजर्व से निकासी को लेकर शेयरहोल्डर्स की वोटिंग होगी.
Granules India- बायबैक बंद होगा, बायबैक प्राइस 400 रुपये प्रति शेयर है.
ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज IPO- पहले दिन 23% भरा.
✨📉Delta Corp, PVR - Inox Leisure और Vedanta समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 11, 2022
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
🎯बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में...@Neha_1007 @ArmanNahar pic.twitter.com/Hp5N1aHbRm
TCS- अनुमान से बेहतर नतीजे आए. मुनाफा 10 फीसदी बढ़कर 10431 करोड़ रुपये. आय 4.8 फीसदी बढ़कर 55309 करोड़ रुपये और डॉलर आय 1.4 फीसदी चढ़कर 687.7 करोड़ डॉलर. मार्जिन 23.1% से बढ़कर 24% रही. 8 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड.
Infosys- 13 अक्टूबर को नतीजों के साथ बायबैक पर विचार किया जाएगा.
India Cements- JSW सीमेंट के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट किया.
NCL Ind- सीमेंट प्रोडक्शन में 11% की गिरावट (YoY).
Panacea Biotech- UNICEF, PAHO से 1043 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. PENTAVALENT वैक्सीन के लिए ऑर्डर मिला.
07:53 AM IST