Stocks in News: खबरों के चलते Atul Auto, Orient Paper, SAIL समेत SBI Life में दिखेगा एक्शन, इंट्राडे के लिए देखें पूरी लिस्ट
Stocks in News: आज SAIL, ABSL AMC समेत ग्लेनमार्क फार्मा की बोर्ड मीटिंग होगी. इसके अलावा खबरों के चलते अन्य चुनिंदा शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकती है.
Stocks in News: शेयर बाजार में की शुरुआत आज कमजोर हो सकती है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे बाजार में अगर इंट्राडे के लिए ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी बना रहे हैं, तो जरूरी है स्टॉक्स से जुड़ी खबरों को भी जान लें. आज SAIL, ABSL AMC समेत ग्लेनमार्क फार्मा की बोर्ड मीटिंग होगी. इसके अलावा खबरों के चलते अन्य चुनिंदा शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकती है.
- SAIL- बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार
- Aditya Birla Sun Life AMC- बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार
- Glenmark Life Sciences -बोर्ड बैठक में डिविंडेंड पर विचार
- Jagran Prakashan- आज बायबैक बंद होगा
- Welspun Enterprises- आज से 31 मार्च तक खुला रहेगा शेयर बायबैक
- SBI Life Insurance- प्रति शेयर 2.5 रुपए डिविडेंड का एक्स-डेट
✨SAIL, Aditya Birla Sun Life AMC और Glenmark Life Sciences समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 16, 2023
किन खबरों के दमपर बाजार में रहेगा एक्शन?✅
जानिए #StocksInNews में...@AshishZBiz @deepdbhandari
LIVE- https://t.co/vfy5nUsEWV pic.twitter.com/n7fksNQ32M
Global Surfaces IPO कल बंद
NII : 33.1x
QIB: 9x
रिटेल : 5.1x
कुल : 12.2x
Samvardhana Motherson
मदरसन सुमी में ब्लॉक डील संभव
SUMITOMO वायरिंग सिस्टम्स 3.4% हिस्सा बेचेगी
SUMITOMO वायरिंग सिस्टम्स `1650 Cr के शेयर बेचेगी
डील साइज $19.5 Cr
23 Cr शेयरों में ब्लॉक डील होगी
डील के लिए JP मॉर्गन ब्रोकर नियुक्त
CMP से 9% डिस्काउंट पर डील संभव
डील के लिए `69.90/शेयर फ्लोर प्राइस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
GODAWARI POWER & ISPAT LTD
18 मार्च को बोर्ड की बैठक में शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार
GAIL
कंपनी के चेयरमैन का बयान
मार्च और अप्रैल में जर्मनी की SEFE कार्गो को LNG सप्लाई करेगी
SEFE अपने नॉन-रश्यिन पोर्टफोलियो से LNG की सप्लाई करेगी
कंपनी स्पॉट मार्केट से LNG खरीद कर NTPC को स्पलाई करेगी
IOC
कंपनी का 2025 तक रिन्यूएबल एनर्जी पर 5 Lk Cr निवेश करने का लक्ष्य
कंपनी का 2046 तक नेट जीरो पर 2 Lk Cr निवेश करने का लक्ष्य
साल 2050 तक 9MMT बायोगैस बनाने का प्लान
2025 तक 3 GW रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य
2050 तक 200 GW रिन्यूएबल क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य
2050 तक 7 MMT बायोफ्यूल बनाने का लक्ष्य
NTPC/IOC
50:50 JV बनाने के लिए कंपनी और IOC एडवांस स्टेज में
रिन्यूबल एनर्जी प्लांट बनाने के लिए एडवांस स्टेज में
Jubilant FoodWorks Ltd
कंपनी का Popeyes के भारत में अगले 1 साल में 50 और मेडियम-टर्म में 250 रेस्टोरेंट्स खोलने का प्लान
JFL और RBI भारत में Popeyes की पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट किया गया
जनवरी 2022 में बंगलुरु में US फ्राइड चिकन ब्रांड Popeyes का पहला रेस्टोरेंट खोला गया था
RBI: Restaurant Brand International
ORIENT PAPER & INDUSTRIES LTD
मध्यप्रदेश के Amlai स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के मॉर्डनाइजेशन के लिए ~475 करोड़ के capex को बोर्ड ने मंजूरी दी
मॉर्डनाइजेशन ने पेपर मिल की क्षमता 400 टन/दिन हो जाएगी
मॉर्डनाइजेशन का काम 24 महीने में पूरा होगा
ATUL AUTO LTD
वॉरंट कनवर्जन के चलते शेयर अलॉट किए गए
19.36 लाख इक्विटी शेयर को अलॉट किया गया , इश्यू प्राइस ~198/शेयर
Vijay Kishanlal Kedia 16.8 lak shares (non promoter)
Khushbu Auto Private Limited 2.2 lak share (Promoter)
Jayantibhai Jagjivanbhai Chandra 1 lak share (Promoter)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:18 PM IST