Stocks in News: खबरों के दम पर आज NDTV, HAL, Apollo Tyres और सिएट टायर में दिखेगा एक्शन, जानें पूरी रिपोर्ट
Stocks in News 5 December: एनडीटीवी को लेकर अडाणी ग्रुप का ओपन ऑफर आज बंद हो रहा है. NCLAT से राहत मिलने के कारण अपोलो टायर्स और सिएट टायर्स पर नजर रखें. लार्सन एंड टूब्रो इंफोटेक का नाम बदलकर LTIMindtree हो जाएगा.
Stocks in News: एशियाई बाजार फ्लैट है. SGX Nifty में 35 अंकों की तेजी है जो बाजार में तेजी की तरफ इशारा कर रहा है. क्रूड ऑयल में तेजी है और यह 87 डॉलर प्रति बैरल की स्तर पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक आज से शुरू हो रही है. बुधवार को फैसलों का ऐलान किया जाएगा. इन तमाम फैक्टर्स के बीच आज किन स्टॉक्स और किन सेक्टर्स में एक्शन दिखेगा, आइए इसके बारे में जी बिजनेस की ऐनालिस्ट नुपूर जैनकुनिया से जानते हैं.
LTIMindtree हुआ नए एंटिटी का नाम
LTI-Mindtree मर्जर के बाद नए शेयरों की आज लिस्टिंग होगी. लार्सन एंड टूब्रो इंफोटेक का नाम बदलकर LTIMindtree हो जाएगा. Garware Tech Fiber में आज से शेयर बायबैक शुरू हो रहा है. बायबैक प्राइस 3750 रुपए रखा गया है. यह बायबैक 16 दिसंबर तक चलेगा. 2.4 लाख शेयरों का बायबैक किया जाएगा.
📍आज L&T Infotech, Garware Technical Fibers और CEAT समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 5, 2022
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन?
✨बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में...
@Neha_1007 @Nupurkunia
📺#ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/NDDMsAyjXG pic.twitter.com/zVhwfC1AVJ
NDTV को लेकर ओपन ऑफर आज बंद
NDTV को लेकर अडाणी ग्रुप का ओपन ऑफर आज बंद हो रहा है. ऑफर प्राइस 294 रुपए का रखा गया है. धर्मराज क्रॉप आईपीओ का आज अलॉटमेंट है. अगर आपने भी इस आईपीओ में पार्टिसिपेट किया था, तो आज पता चल जाएगा कि शेयर मिले या नहीं मिले. इस आईपीओ को 35.49 गुणा सब्सक्रिप्शन मिला है.
Inox ग्रुप की कंपनियों का कमजोर प्रदर्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IPO वाली कंपनियों के सितंबर तिमाही के नतीजे आने लगे हैं. Inox Green Energy का सितंबर तिमाही का रिजल्ट कमजोर रहा है. इनकम 62 करोड़ पर बरकरार. कंपनी को इस तिमाही में 12 करोड़ का घाटा हुआ है. मार्जिन 29 फीसदी से घटकर 25 फीसदी पर आ गया है. Inox Wind के भी नतीजे आए हैं. इनकम 36 फीसदी उछल कर 166 करोड़ रही. घाटा 57 करोड़ से बढ़कर 133 करोड़ पर पहुंच गया. कुल मिलाकर Inox ग्रुप की सभी कंपनियों का रिजल्ट कमजोर रहा है.
टायर कंपनियों पर रखें नजर
टायर कंपनियों को NCLAT से राहत मिली है. ऐसे में Ceat टायर, Apollo टायर जैसी कंपनियों पर नजर रखें. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, DFM Foods, SJVN, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और PB Fintech जैसे स्टॉक पर नजर रखें.
Zee Business लाइव टीवी
08:41 AM IST