स्टॉक मार्केट का रंग पड़ा फीका! एक्सपर्ट ने कमजोर बाजार में चुने 2 स्टॉक, शॉर्ट टर्म में देंगे बंपर रिटर्न- चेक करें TGT
Stock to buy: सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में PCBL और Datamatics के शेयरों में निवेश की सलाह दी है. ऐसे में अगर आप भी अपने पोर्टफोलियो में रंग भरना चाहते हैं तो इन शेयरों पर दांव लगा सकते हैं. बता दें कि निफ्टी 18500 और सेंसेक्स 62200 के पास ट्रेड कर रहे हैं.
Stock to buy: शेयर बाजार (Stock Market fall) में जारी दो दिन के तेजी पर ब्रेक लग गया है. निफ्टी और सेंसेक्स पौना फीसदी नीचे ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे बाजार में अगर आप भी अपने पोर्टफोलियो में क्वालिटी स्टॉक को शामिल करना चाहते हैं तो एक्सपर्ट ने आपके लिए दो शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. ये स्टॉक्स निवेशकों को शॉर्ट टर्म (Best stock to buy for short term) में तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में PCBL और Datamatics के शेयरों में निवेश की सलाह दी है. ऐसे में अगर आप भी अपने पोर्टफोलियो में रंग भरना चाहते हैं तो इन शेयरों पर दांव लगा सकते हैं. बता दें कि निफ्टी 18500 और सेंसेक्स 62200 के पास ट्रेड कर रहे हैं.
Datamatics पर खरीदारी की राय
विकास सेठी ने डेटामैटिक (Datamatics) के शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर 302 रुपए के पास ट्रेड कर रहा है. कंपनी का मुख्य कारोबार BPO और IT से जुड़ा हुआ है. यह डेटा मैनेजमेंट का कारोबार करती है. इसमें रोबोटिक, आर्टिफिशियल, मशीन लर्निग और एल्गोरिदम ये सब इस्तेमाल करती है. कंपनी की मौजूदगी 6 देशों में है. इसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप शामिल हैं.
📊⚡️सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 15, 2022
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में PCBL और Datamatics को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #StockMarket #ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/v9B8u33Uck pic.twitter.com/vRXlsvli2j
जीरो डेट कंपनी पर बुलिश एक्सपर्ट
अमेरिका की प्रीमियम फेयर प्लैटफॉर्म के साथ कंपनी ने पार्टनरशिप किया है. नतीजतन, कंपनी को बड़ा ऑर्डर भी मिला. डेटामैटिक्स के फंडामेंटल अच्छे हैं. शेयर का वैल्युएशन भी काफी सस्ता है. कंपनी पूरी तरह कर्जमुक्त (debt free company) है. कंपनी में प्रोमोटर्स की 74 फीसदी हिस्सेदारी है. शेयर पर 302 रुपए के लेवल पर खरीदारी की सलाह है. शॉर्ट टर्म के लिए टारगेट 315 रुपए का है और स्टॉप लॉस 295 रुपए का है.
कार्बल ब्लैक बनाने वाली कंपनी पसंद
TRENDING NOW
विकास सेठी का दूसरी पिक PCBL है. इसे पहले फिलिप कार्बन ब्लैक के नाम से जाना जाता था. भारत की सबसे बड़ी कार्बन ब्लैक बनाने वाली कंपनी है. खास बात यह है कि संजीव गोयनका ग्रुप की कंपनी है. कंपनी की मौजूदगी 33 से ज्यादा देशों में है. यह भारत एक मल्टी नेशनल कंपनी है. कार्बन ब्लैक बनाने वाली यह कंपनी रबर इंडस्ट्री को केटर करती है. इसके अलावा पेंट्स, फाइबर, प्लास्टिक, कोटिंग इंडस्ट्री को भी केटर करती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
PCBL पर 150 रुपए का टारगेट
PCBL ने हाल ही में एक ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड का विस्तार किया है. इसके चलते कंपनी की क्षमता काफी बढ़ गई है. इससे आने वाली तिमाहियों में अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिल सकती है. फंडामेंटल काफी दमदार हैं. रिटर्न ऑन इक्विटी 17-18 फीसदी है. कंपनी पर कर्ज भी कम है. शेयर ने पिछले साल 10 रुपए का डिविडेंड (dividend stock in share market) दिया. शेयर अपने हाई से काफी टूट चुका है. शेयर पर खरीदारी (stock to buy) की सलाह है. शॉर्ट टर्म के लिए शेयर पर 150 रुपए का टारगेट और 134 रुपए का स्टॉप लॉस है.
03:25 PM IST