जीरो डेट कंपनी का शेयर पर एक्सपर्ट ने जताया भरोसा, बोले- खरीद लो; मिल सकता है 12% का रिटर्न
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक ऐसे शेयर को चुना है, जहां निवेशकों की मोटी कमाई हो सकती है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं.
एक्सपर्ट ने चुना ये दमदार शेयर, चेक करें टारगेट
एक्सपर्ट ने चुना ये दमदार शेयर, चेक करें टारगेट
Stock to Buy: सोमवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों ही इंडेक्स रिकॉर्ड हाई के पास ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में अगर बाजार में तेजी देखने को मिलती है तो निवेशकों को भी इसका फायदा मिलेगा. निवेशकों की बंपर कमाई के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक ऐसे शेयर को चुना है, जहां निवेशकों की मोटी कमाई हो सकती है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Automotive Axles Ltd को चुना है और निवेशकों को इस शेयर में दांव लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि वो इस शेयर को 2-3 बार खरीदारी के लिए दे चुके हैं.
Automotive Axles Ltd - Buy
- CMP - 2293
- Target - 2590
- Duration - 4-6 महीने
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 19, 2023
आज Automotive Axles Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट... @SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy #Investment
📺Zee Business LIVE- https://t.co/guZpsLWw9B pic.twitter.com/JSyirXXVDI
एक्सपर्ट ने बताया कि बाजार में गिरावट भी रही तो भी इस शेयर में तेजी देखने को मिली. ये शेयर पिछले कुछ सेशन्स से लगातार आउटपरफॉर्म कर रहा है. एक्सपर्ट ने बताया कि तिमाही नतीजों की वजह से शेयर में हल्का करेक्शन देखने को मिला, जिसके बाद यहां खरीदारी की राय दी गई है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
TRENDING NOW
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी Cummins और Kalyani Group की ज्वाइंट वेंचर है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी की सेल्स में सुधार देखने को मिला है. इसके अलावा ये कंपनी डिफेंस सेक्टर के लिए भी काम कर रही है.
ये स्टॉक 21 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. इसके अलावा रिटर्न ऑन इक्विटी 23-24 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 57 फीसदी रही है और सेल्स की ग्रोथ 35 फीसदी रही है. इसके अलावा ये एक जीरो डेट कंपनी है. मार्च 2022 में कंपनी ने 39 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था, जबकि मार्च 2023 में कंपनी ने 51 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. कंपनी के प्रमोटर्स के पास 72 फीसदी की हिस्सेदारी है. इसके अलावा घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 14.5 फीसदी के आसपास है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:16 AM IST