जीरो डेट वाली यह पेंट कंपनी 6 महीने में कराएगी मोटी कमाई, 5 साल में दिया 5 गुना से ज्यादा रिटर्न
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान एक दमदार स्टॉक को चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगाने की सलाह दी है.
Stock to Buy: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली. शेयर बाजार में कमजोरी की वजह से छोटे निवेशकों के पास खरीदारी करने का भी मौका है. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज की मदद ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने और मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं तो इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
इस शेयर में करें खरीदारी!
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Sirca Paints को चुना है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने पहली बार इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना है. ये कंपनी पेन्ट्स सेगमेंट से संबंध रखती है.
Sirca Paints - Buy
- CMP - 410
- Target Price - 490
- Duration - 4-6 महीने
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 18, 2023
आज Sirca Paints को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट... @SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
Zee Business LIVE- https://t.co/iNJF0vHzjy pic.twitter.com/kD6JeNnPCZ
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी का 70 फीसदी रेवेन्यू रिटेल से आता है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के पास 550-600 के करीब कर्मचारी हैं. इसके अलावा पूरे देश में 12 ब्रांच हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के फंडामेंटल्स अच्छे हैं. निवेशक इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के प्रॉफिट की ग्रोथ 23-24 फीसदी है और सेल्स की ग्रोथ 25 फीसदी है. इसके अलावा ये एक जीरो डेट कंपनी है. जून 2022 में कंपनी ने 12 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था लेकिन जून 2023 में कंपनी ने 13 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. ये तिमाही का आंकड़ा है. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 68 फीसदी के आसपास है. इसके अलावा विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 6-7 फीसदी के आसपास है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:38 AM IST