Stock to Buy: नए साल में तगड़ी कमाई के लिए एक्सपर्ट के फेवरेट शेयर में लगाएं दांव! आशीष कचोलिया को भी है पसंद
Stock to Buy: शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये स्टॉक शॉर्ट टर्म में मोटा मुनाफा दिला सकता है.
Stock to Buy: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला. शेयर बाजार में आज के ट्रेडिंग सेशन में तेजी देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में तेजी के चलत रिटेल इन्वेस्टर किन स्टॉक्स पर नजर बनाकर रखें, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. अगर आप भी शेयर बाजार (Stock Market) में खरीदारी के लिए किसी अच्छे स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में Buying कर सकते हैं.
Sandeep Jain की पसंद
आज के ट्रेडिंग सेशन में संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Stovekraft को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी की पिछली 2-3 तिमाहियां थोड़ी कमजोर थी लेकिन सितंबर तिमाही में कंपनी ने जबरदस्त परफॉर्मेंस की है. शॉर्ट टर्म के लिहाज से इस कंपनी में पैसा लगा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Stovekraft - Buy
- CMP - 552
- Target - 630/650
एक्सपर्ट ने बताया कि सितंबर 2021 में कंपनी ने 23 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था, जबकि सितंबर 2022 में कंपनी ने 26 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. एक्सपर्ट ने बताया कि ये 22-23 साल पुरानी कंपनी है. इस कंपनी का किचन सॉल्यूशन ब्रांड काफी पॉपुलर है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 5, 2023
आज Stovekraft को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/P4AXVjdYn1 pic.twitter.com/1zqjs7ePYl
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट के मुताबिक, कंपनी के फंडामेंटल बहुत ही अच्छे हैं और कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 18 फीसदी है. पिछले 3 साल की कंपनी की प्रॉफिट की ग्रोथ 212 फीसदी है. इसके अलावा कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 57 फीसदी है. विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 10 फीसदी है और घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी 7 फीसदी है. इसके अलावा इस कंपनी में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी 1.6 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:09 AM IST