3 महीने में झमाझम रिटर्न के लिए खरीदें ये Stocks, 80 देशों में है कंपनी का बिजनेस, 8 महीने में 136% दिया रिटर्न
Stock to BUY: GHFL सोलर कंट्रोल फिल्म्स, पेंट प्रोटेक्शन फिल्म्स और अन्य स्पेशियलिटी पॉलिएस्टर फिल्म्स का ग्लोबल मैन्युफैक्चरर है. ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज इसमें अगले 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है
Stock to BUY: Garware Hi-Tech Films सोलर कंट्रोल फिल्म्स, पेंट प्रोटेक्शन फिल्म्स और अन्य स्पेशियलिटी पॉलिएस्टर फिल्म्स का ग्लोबल मैन्युफैक्चरर है. GHFL को लगभग 82% रेवेन्यू एक्सपोर्ट से होता है, जो मुख्य रूप से उत्तरी अमेरिका और एशियाई बाजारों से आता है. फिलहाल यह शेयर 3289.00 रुपये के स्तर पर है. ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) ने इस स्टॉक में अगले 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है.
GRWRHITECH Share Price Target
SBI सिक्योरिटीज ने GRWRHITECH के शेयर में अगले 3 महीने के लिहाज से खरीदने की सलाह दी है. 3,218 –3,283 रुपये की रेंज में खरीदारी करनी है. 3,575 रुपये का टारगेट दिया गया है. 30 अगस्त को शेयर 3,289 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर आगे करीब 10 फीसदी तक चढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें- 60% का तगड़ा रिटर्न देगा ये शेयर, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, जान लें TGT
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज के मुताबिक, GHFL दुनिया की उन चंद कंपनियों में से एक है, जिनके पास छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद), महाराष्ट्र, भारत में एक वर्टिकल इंटीग्रेटेड चिप्स-टू-फिल्म ऑपरेशन है, जिसमें अत्यधिक लचीले उत्पाद मिश्रण का उत्पादन करने के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं हैं. कंपनी को लगभग 82% रेवेन्यू निर्यात से होता है, जो मुख्य रूप से उत्तरी अमेरिका और एशियाई बाजारों से आता है. ये सुविधाएं फंगसिबल क्षमताओं के साथ उत्पादन बढ़ाने में सक्षम हैं. कंपनी 125 करोड़ रुपये के कुल पूंजीगत व्यय के साथ 2QFY26 तक अपनी PPF क्षमता को दोगुना करके 600 MT/LSF करेगी.
कंपनी ने सभी सेगमेंट्स में उच्च-स्तरीय वैल्यू एडेडे प्रोडक्ट्स के बढ़ते योगदान के कारण अब तक की सबसे अधिक तिमाही बिक्री और मुनाफे के साथ मजबूत आंकड़े दर्ज किए हैं. GHFL का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू/EBITDA/PAT सालाना आधार पर 25.0%/85.9%/102.2% बढ़कर क्रमशः 474 करोड़ रुपये/119 करोड़ रुपये/88 करोड़ रुपये हो गया.
ये भी पढ़ें- 4-5 दिन में होगी मुनाफे की बारिश, खरीदें कमाई वाले 5 दमदार शेयर
ब्रोकरेज का कहना है कि करंट प्राइश पर स्टॉक FY25E/FY26E PE मल्टीपल क्रमशः 26.7x/19.8x पर कारोबार कर रहा है जो आकर्षक लग रहा है. कंपनी का मुख्य फोकस ऑटो इंडस्ट्री पर है, उसके बाद बिल्डिंग इंडस्ट्री पर. मैनेजमेंट ने FY26 के लिए 2,500 करोड़ रुपये का टॉपलाइन गाइडेंस दिया है. कच्चे माल की कीमतों में अस्थिरता, विदेशी मुद्रा में उतार-चढ़ाव, वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी, प्लास्टिक के पर्यावरणीय खतरों के कारण भौगोलिक क्षेत्र से संबंधित विनियामक जोखिम है.
GRWRHITECH Share History
GRWRHITECH एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक महीने में शेयर 31 फीसदी, 3 महीने में 83 फीसदी और 6 महीने में 73 फीसदी चढ़ा है. इस साल अब तक शेयर 137 फीसदी बढ़ा है. पिछले एक साल में शेयर ने निवेशकों को 182 फीसदी और 2 वर्ष में 296 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 3,552 रुपये है, जो इसने 22 अगस्त 2024 को बनाया है. स्टॉक का 52 वीक लो 1,105.05 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 7,641.13 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: ₹2000 चाहिए तो तुरंत करें ये 5 जरूरी काम, वरना अटक जाएगी 18वीं किस्त
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:24 PM IST