₹590 के टारगेट तक दौड़ लगाएगा ये Share; सस्ते फंडामेंटल्स की वजह से एक्सपर्ट ने चुना
Stock to Buy: इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. ये शेयर आने वाले दिनों में रिटेल इन्वेस्टर की मोटी कमाई करा सकता है. हालांकि बाजार में अभी गिरावट का माहौल है तो ऐसे में खरीदारी के लिए सतर्कता बरत सकते हैं.
Stock to Buy: भारतीय रिजर्व बैंक के लोन को महंगा करने के फैसले के बाद भारतीय शेयर बाजार में दवाब देखने को मिल रहा है. भारतीय शेयर बाजार लाल निशान के साथ ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में गिरावट में भी खरीदारी का मौका ढूंढ रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. ये शेयर आने वाले दिनों में रिटेल इन्वेस्टर की मोटी कमाई करा सकता है. हालांकि बाजार में अभी गिरावट का माहौल है तो ऐसे में खरीदारी के लिए सतर्कता बरत सकते हैं.
मार्केट एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Indian Metals शेयर को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1961 से काम कर रही है. ये कंपनी Ferrow Alloys और Ferrow Chrome बनाती है और देश की सबसे बड़ी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 17, 2023
आज Indian Metals को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
WhatsApp Channel: https://t.co/Io7LdaVKst pic.twitter.com/2rAksVv0ra
Indian Metals - Buy
CMP - 489
Target Price - 560/590
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
एक्सपर्ट ने बताया कि इस कंपनी का टाइअप जापान, चीन और कोरिया के कई कंपनियों के साथ है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी की उड़ीसा में खदान हैं और कंपनी को लोकेशन का काफी ज्यादा फायदा मिलता है. इसके अलावा कंपनी की क्रेडिट रेटिंग्स काफी बढ़िया हैं.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी के फंडामेंटल्स की बात करें तो ये स्टॉक 9 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. कंपनी का डेट इक्विटी रेश्यो 0.18 फीसदी है. कंपनी पर कर्ज काफी कम है. कंपनी का डिविडेंड यील्ड 2.25 फीसदी है. इसके अलावा सेल्स की ग्रोथ पिछले 3 साल में 18 फीसदी रही है और प्रॉफिट की ग्रोथ 72 फीसदी रही है.
कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन काफी बढ़िया है, जो अभी 22 फीसदी है. सितंबर 2022 में कंपनी को 18 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था और सितंबर 2023 में कंपनी ने 90 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 59 फीसदी है. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने पहली बार इस स्टॉक पर राय दी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:04 PM IST